1hindi.com new logo 350 90

माफ़ी या क्षमा पर निबंध Essay on Forgiveness in Hindi

मनुष्य अपने जीवन में बहुत से एहसासों से घिरा रहता है- क्रोध, ईर्ष्या, प्रेम, लगाव, संदेह, विश्वास, प्रतियोगिता भाव आदि, परंतु ऐसा कहना पड़ेगा कि माफ करना या माफी मांगना, इन सभी भावों से बढ़कर है, सभी एहसासों में सर्वोपरि है, सभी जज्बातों में अव्वल है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है ?? क्या मतलब है इस बात का ?? क्या तात्पर्य है माफी का सबसे उत्तम भाव होने में ??!!

Table of Content

क्या इन सभी सवालों के जवाब संभव है ? बिल्कुल, आइए इसी संदर्भ में चर्चा करते हैं। माफी शब्द ही बहुत नर्म लगता है, सुनने में बहुत निर्मल, ऐसा क्यों  ?? चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं। मनुष्य को ईश्वर ने मिट्टी से बनाया है, यह भी व्याख्या दी है कि मनुष्य गलतियों द्वारा ही बना होता है, मतलब मनुष्य की प्रवृत्ति में ही होता है।

गलती करना, उस गलती को भूल जाना और फिर से गलती करना अर्थात मनुष्य अपनी सारी ज़िन्दगी गलतियां करता है, उन गलतियों से सीखता है और नादानी में फिर गलतियां करता है अथवा जीवन की सीख और उसका व्यापन गलतियों पर ही आधारित होता है, ऐसा कहा भी जाता है कि इंसान गलतियों का पुतला है। तो इन सब बातों से हम यह मान सकते हैं कि मनुष्य हर हाल में, जीवन के हर पड़ाव में गलतियां करता रहता है, चाहे व्यक्तित्व में सुधार हो या ना हो।

इन सब बातों से यह सीख मिलती है कि हमारे आसपास मनुष्यों द्वारा की हुई गलतियों को माफ करना चाहिए, मतलब मनुष्य बहुत से रिश्तों से घिरा हुआ है – मां, बाप, भाई, बहन, पति, पत्नी, बच्चे आदि।

अगर हमारे आस पास हमारा कोई अपना या पराया भी गलती करता है, तो हमें उसे क्षमा करना चाहिए अर्थात उसे माफ कर देना चाहिए, क्योंकि यह हम भलीभांति जानते है कि मनुष्य के स्वभाव में ही गलती करना है। वह गलती करेगा हर बार करेगा,बार-बार करेगा।

सारी बात का अर्थ यह है कि हमें किसी की भी गलती को बहुत मन से नहीं लगाना चाहिए, गलती तो किसी से भी हो सकती है। हमे मन में, किसी के प्रति उसकी गलती को लेकर मैंल नहीं रखना चाहिए। मन को साफ रखते हुए उस गलती करने वाले मनुष्य को माफ कर देना चाहिए, इस बात को ध्यान में रखते हुए के किसी भी रिश्ते में होने के बावजूद हम सबसे पहले इंसान हैं और इंसान का मिज़ाज है गलती करना।

कोई किसी को माफ़ ना करें या क्षमा ना करें तो क्या होगा?

तो अब यह प्रश्न उठता है कि अगर हम माफ नहीं करेंगे, माफी नहीं देंगे तो क्या होगा ?? माफ ना करने के क्या परिणाम हो सकते हैं ? दरअसल हम जब किसी व्यक्ति को उसकी की हुई गलती की माफी दे देते हैं, तो पहला बोझ हम अपने ऊपर से कम कर लेते हैं, हमारा ही भार हल्का हो जाता है।

ऐसा क्यों ? क्योंकि जब हम किसी व्यक्ति को माफ नहीं करते हैं, तो हम उसके खिलाफ अपने मन में, अपने दिमाग में, अपने दिल में खराब भाग जमा कर लेते हैं, हम उसकी की हुई उस एक गलती को उस मनुष्य के व्यक्तित्व की व्याख्या मान लेते हैं।

हम उस मनुष्य को पूर्ण रूप से गलत मान लेते हैं, हालांकि ऐसा होता नहीं है, क्योंकि थोड़ी बुराई और थोड़ी अच्छाई सभी मनुष्यों में है। हम अपने अंदर ही अंदर उस गलती को बार बार सोचते हैं जलते कुढ़ते रहते हैं, अपना खून जलाते रहते हैं और मुख्यतः उस व्यक्ति को घोर पापी और दोषी मान लेते हैं।

हम यह नहीं सोचते कि गलती करते वक्त उस व्यक्ति की स्थिति क्या थी, मनोदशा क्या थी, क्या एहसास थे , हम उस सामने वाले इंसान के नजरिए से परिस्थितियों को देख ही नहीं पाते हैं और इसी के साथ हमें उस व्यक्ति में दुनिया भर के कीड़े नजर आते हैं और मन ही मन हम अपनी छवि अपने मस्तिष्क में सर्वोच्च रखते हैं। हम इस बात का भी ध्यान नहीं रखते कि कल को हमसे भी किसी प्रकार की गलती हो सकती है, बिल्कुल हो सकती है क्योंकि है तो हम आखिर मनुष्य ही।

ऐसा सब करने में हमारा मन भारी हो जाता है और हमें वह बात भूले नहीं भूलती है, ऐसे मन में मेल रखने से हमारा ही ज्यादा नुकसान है क्योंकि हम बहुत दफा सामने वाले को गलत समझ लेते हैं और साथ ही साथ उस व्यक्ति से हमारा रिश्ता भी खराब हो जाता है।

इन सब बातों से यही समझ में आता है कि हमें कभी भी किसी व्यक्ति की, उसकी किसी एक विशेषता या किसी एक त्रुटि के हिसाब से व्याख्या नहीं करनी चाहिए, जांचना परखना नहीं चाहिए। एक व्यक्ति के अंदर बहुत सारी खूबियां साथ ही साथ बहुत सारी कमियां भी हो सकती हैं और यह बिल्कुल सामान्य बात है क्योंकि ईश्वर ने मनुष्य को इसी प्रकार बनाया है।

तो इसलिए हमें अपने आसपास सभी की छोटी बड़ी गलतियों को देर सवेर माफ कर देना चाहिए क्योंकि यह करने से दिल साफ हो जाता है, मन पवित्र हो जाता है, विचारों की शुद्धि हो जाती है, क्योंकि हम भी मनुष्य ही हैं कल को वही गलती हमसे भी हो सकती है अर्थात सभी मनमुटाव दूर करके, मन से खटास को निकालकर रिश्ते की नई शुरुआत करनी चाहिए; क्योंकि जो बात रिश्ते निभाने में है वह छोटी-छोटी बात पर रिश्ते तोड़ने में नहीं है।

ऐसा कहा भी गया है कि रिश्ते बनाना बहुत आसान है, पर निभाना बहुत मुश्किल और रिश्ते ऐसे ही निभाए जाते हैं, एक दूसरे की छोटी बड़ी गलतियों को बर्दाश्त करके, नजरअंदाज करके, माफ करके क्योंकि किसी ज्ञानी ने भी कहा है कि, बिल्कुल परिपूर्ण व्यक्ति मत ढूंढो जिसमे कोई गलती ना हो, ऐसा करेंगे तो आप अकेले रह जाएंगे क्योंकि इस पृथ्वी पर कोई परिपूर्ण इंसान है ही नहीं, सभी गलतियों से सीख कर ही बने हैं।

ध्यान दें कि बहुत बहादुर और बड़े दिल का व्यक्ति ही किसी को माफ कर सकता है, यह कायर या बुज़दिल इंसान के बस की बात नहीं है। कायर हमेशा मन में कुंठा का भाव रखेगा, बहादुर कभी नहीं।

माफ़ी मांगने के फायदे

माफ करने के सुनहरे नियम के साथ साथ एक पहलू यह भी है कि, हमसे अगर गलती हो जाए तो हमें शांत स्वभाव से गलती को स्वीकार करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि हमेशा याद रखें माफी मांगने से हमेशा रिश्ते मजबूत ही होंगे, दो लोगों के बीच कभी बैर नहीं होगा। माफ करने या माफी मांगने की प्रवृत्ति से यह मालूम पड़ता है कि व्यक्ति तुच्छ भावों के मुकाबले में रिश्ते को ज्यादा अहमियत देता है।

एक बहुत उदार व्यक्ति कभी-कभी गलती ना होने पर भी झुक कर माफी मांग लेता है, क्यों ?? इसमें भी यही अर्थ है कि, व्यक्ति को सामने वाले इंसान से प्रेम होता है, उस इंसान के साथ के रिश्ते से प्रेम होता है और उसी को मूल्यवान मानकर उदार व्यक्ति रिश्ता बचाने के लिए, उस व्यक्ति को खोने से बचने के लिए गलती ना होते हुए भी माफी मांग लेता है।

हम माफी मांगने या माफ करने से कभी छोटे नहीं होते हैं, बस हम खराब भावों से ऊपर उठ जाते हैं, मन से हल्के हो जाते हैं, सामने वाले व्यक्ति पर अपने प्रेम और स्नेह से जीत पा लेते हैं, अर्थात इन सब में हमारे व्यक्तित्व की जीत ही जीत है।

essay on forgiveness in hindi

नमस्कार रीडर्स, मैं बिजय कुमार, 1Hindi का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल Blogger हूँ। मैं अपने इस Hindi Website पर Motivational, Self Development और Online Technology, Health से जुड़े अपने Knowledge को Share करता हूँ।

Similar Posts

पीढ़ी अंतराल पर निबंध (जनरेशन गैप) Essay on Generation Gap in Hindi

पीढ़ी अंतराल पर निबंध (जनरेशन गैप) Essay on Generation Gap in Hindi

शोषण के विरुद्ध अधिकार पर निबंध  Right against exploitation in Indian Constitution in Hindi

शोषण के विरुद्ध अधिकार पर निबंध Right against exploitation in Indian Constitution in Hindi

शादी के लिए विवाह संदेश, शायरी Happy Marriage Wishes, SMS, Quotes in Hindi

शादी के लिए विवाह संदेश, शायरी Happy Marriage Wishes, SMS, Quotes in Hindi

तेंदुआ पर निबंध Essay on Leopard in Hindi

तेंदुआ पर निबंध Essay on Leopard in Hindi

जानवरों के अधिकार पर निबंध Essay on Animal Rights in Hindi

जानवरों के अधिकार पर निबंध Essay on Animal Rights in Hindi

भाई दूज पर निबंध (भैया दूज) Essay on Bhai Dooj in Hindi

भाई दूज पर निबंध (भैया दूज) Essay on Bhai Dooj in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

essay on forgiveness in hindi

essayonhindi

100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh

  • राज्य
  • महान व्यक्तित्व
  • इतिहास
  • आंदोलन

माफ़ी या क्षमा पर निबंध | Essay on Forgiveness in Hindi

Essay on forgiveness in hindi.

essay on forgiveness in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay on forgiveness in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay on forgiveness in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay on forgiveness in hindi

  • Hindi Quotes /

Forgiveness Quotes in Hindi: क्षमा से जुड़े कुछ अनमोल विचार

' src=

  • Updated on  
  • जुलाई 7, 2023

forgiveness quotes in hindi

हर साल 7 जुलाई के दिन वैश्विक क्षमा दिवस मनाया जाता है। यह लोगों की गलतियों को माफ करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करते हैं। वैश्विक क्षमा दिवस के अवसर पर आइये जानें forgiveness quotes in hindi के बारे में। 

क्षमा से जुड़े बेस्ट Forgiveness Quotes in Hindi

माफ़ करना बहादूरी का सबसे बड़ा गुण है। माफ़ कर देने से न सिर्फ नफऱतों का निदान हो सकता है, बल्कि अंहकार कम होता है, एवं एक-दूसरे पर विश्वास बना रहता है। इसलिए कहा जाता है, कि क्षमा सबसे बड़ा तप है एवं जिंदगी का आधार है, जो कि सभी के लिए हितकारी साबित होता है। हम लेकर आए हैं कुछ बेस्ट forgiveness quotes in hindi जिनसे आपको क्षमा और क्षमा करने का महत्त्व पता चल सकेगा। 

forgiveness quotes in hindi

“अपने शत्रुओं को सदैव क्षमा करो; और किसी भी बात से उन्हें इतना गुस्सा नहीं आता।” – ऑस्कर वाइल्ड

forgiveness quotes in hindi

“कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते। क्षमा ताकतवर की विशेषता है।” – महात्मा गाँधी 

forgiveness quotes in hindi

“सच्चाई यह है कि, जब तक आप जाने नहीं देते, जब तक आप खुद को माफ नहीं करते, जब तक आप स्थिति को माफ नहीं करते, जब तक आपको यह एहसास नहीं होता कि स्थिति खत्म हो गई है, आप आगे नहीं बढ़ सकते।” – स्टीव मारबोली 

forgiveness quotes in hindi

लोगों को सही होने की तुलना में गलत होने के लिए दूसरों को माफ करना कहीं अधिक आसान लगता है। – जे. के रोलिंग 
“कोई भी मूर्ख जानता है कि पुरुष और महिलाएं कभी-कभी अलग-अलग सोचते हैं, लेकिन सबसे बड़ा अंतर यही है। मनुष्य भूल जाते हैं, परंतु कभी क्षमा नहीं करते; महिलाएं माफ कर देती हैं, लेकिन कभी नहीं भूलतीं।” – रोबर्ट जॉर्डन 
“माफ़ी इच्छा का एक कार्य है, और इच्छा हृदय के तापमान की परवाह किए बिना कार्य कर सकती है।” – कोरी टेन बूम 

forgiveness quotes in hindi

“सच्ची क्षमा तब है जब आप कह सकें, “उस अनुभव के लिए धन्यवाद।” – ओप्रा विनफ्रे 

forgiveness quotes in hindi

“माफ़ी कोई कभी-कभार होने वाला कार्य नहीं है, यह एक निरंतर व्यवहार है।” – मार्टिन लूथर किंग 
“जीवन भर लोग आपको पागल बना देंगे, आपका अनादर करेंगे और आपके साथ बुरा व्यवहार करेंगे। जो कुछ वे करते हैं, उसे परमेश्वर ही निपटाए, क्योंकि तुम्हारे मन में जो घृणा है वह तुम्हें भी भस्म कर देगी।” – विल स्मिथ 
“अपने दुश्मनो को भूल जाओ पर उनका नाम मत भूलना।” – जॉन एफ कैनेडी 
“जीवन आसान या अधिक क्षमाशील नहीं होता है, हम मजबूत और अधिक लचीला बनते हैं।” – स्टीव मारबोली 
“मूर्ख लोग न तो क्षमा करते हैं और न ही भूलते हैं; भोले लोग क्षमा कर देते हैं और भूल जाते हैं; बुद्धिमान लोग माफ कर देते हैं लेकिन भूलते नहीं।” – थॉमस स्ज़ाज़
“माफ़ न करना चूहे का जहर पीने और फिर चूहे के मरने का इंतज़ार करने जैसा है।” – एन लेमॉट 
“गुस्से से भरे दिल में प्यार के लिए कोई जगह नहीं होती।” – जोन लुंडेन
“माफ़ करना बुद्धिमत्ता है, भूल जाना प्रतिभा है।  – जॉयस कैरी
“क्षमा करना दुनिया के उपचार में हमारा सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।” – मैरिएन विलियमसन
“क्षमा करना यह आशा छोड़ना है कि अतीत कुछ अलग हो सकता था।” – ओपराह विनफ्रे

यह भी देखें – Reduce Reuse Recycle Slogans in Hindi

साहित्य से लिए गए बेस्ट Forgiveness Quotes in Hindi

क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति की श्रेष्ठता है, माफ करना ही सभी बुराईयों को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है। नीचे साहित्य से लिए गए कुछ बेस्ट forgiveness quotes in hindi बताए जा रहे हैं। 

“माफी के लिए किसी भी तरह से यह आवश्यक नहीं है कि आप जिसे माफ करते हैं उस पर भरोसा करें।” –  डब्ल्यूएम पॉल यंग
हमेशा क्षमा करें, लेकिन कभी न भूलें, अन्यथा आप अपनी ही नफरत के कैदी बन जाएंगे, और हमेशा के लिए अपनी गलतियों को दोहराने के लिए बर्बाद हो जाएंगे।” –  विल ज़्यूस, सन बियॉन्ड द क्लाउड्स
“इससे पहले कि हम एक-दूसरे को माफ कर सकें, हमें एक-दूसरे को समझना होगा।” –  एम्मा गोल्डमैन
“क्रोध आपको छोटा बनाता है, जबकि क्षमा आपको आप जो हैं उससे आगे बढ़ने के लिए मजबूर करती है।” –  चेरी कार्टर-स्कॉट
“कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी से कितना प्यार करते हैं – उस प्यार की क्षमता निरर्थक है अगर यह आपकी क्षमा करने की क्षमता से अधिक है।” –  कोलीन हूवर, ऑल योर परफेक्ट्स
“हम लोगों को माफ नहीं करते क्योंकि वे इसके लायक हैं। हम उन्हें माफ कर देते हैं क्योंकि उन्हें इसकी ज़रूरत है-क्योंकि हमें इसकी ज़रूरत है।” –  ब्री डेस्पेन, द डार्क डिवाइन
“माफ़ करने का अर्थ है एक कैदी को आज़ाद करना और यह पता लगाना कि वह कैदी आप ही थे।” –  लुईस बी. स्मेडेस

forgiveness quotes in hindi

“किसी को भी बदले में कभी गलत नहीं करना चाहिए, न ही किसी के साथ दुर्व्यवहार करना चाहिए, चाहे उसने किसी के साथ कैसा भी दुर्व्यवहार किया हो।” – सुकरात

यह था forgiveness quotes in hindi पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

' src=

विशाखा सिंह

A voracious reader with degrees in literature and journalism. Always learning something new and adopting the personalities of the protagonist of the recently watched movies.

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay on forgiveness in hindi

Resend OTP in

essay on forgiveness in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

essay on forgiveness in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

The best Hindi Blog for Quotes,Inspirational stories, Whatsapp Status and Personal Development Articles

10 मोटिवेशनल किताबें जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिएं

क्षमा की महत्ता बताते बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स forgiveness quotes in hindi.

Last Updated: May 17, 2018 By Gopal Mishra 28 Comments

Forgiveness Quotes in Hindi

To err is human; to forgive, divine.

 क्षमा पर महान व्यक्तियों के विचार 

Quote 1: Forgiveness means letting go of the past.

rummy gold

In Hindi: क्षमा  करने  का  मतलब  है  जो  बीत  गया  उसे  जाने  देना.

Gerald Jampolsky गेराल्ड  जेम्पोस्की  

Quote 2: Always forgive your enemies – nothing annoys them so much.

In Hindi: अपने  दुश्मनों  को  हमेशा  माफ़  कर  दीजिये – उन्हें  इससे  अधिक  और  कुछ  नहीं  परेशान  करता.

Rummy Perfect

Oscar Wilde आस्कर  वाइल्ड  

Quote 3: Forgotten is forgiven.

In Hindi: भूलना   माफ़  करना  है.

F. Scott Fitzgerald ऍफ़. स्कोट  फिर्जेराल्ड 

Quote 4: God will forgive me. It’s his job.

In Hindi: इश्वर  मुझे  माफ़  कर  देगा.  ये  उसका  काम  है.

Heinrich Heine हीन्रीच   हीन

Quote 5: Forgiveness is the key to action and freedom.

In Hindi: क्षमा  करना  कार्यवाही  और  स्वतंत्रता  के  लिए  महत्त्वपूर्ण  है.

Hannah Arendt हाना एरेंद्त 

Quote 6: How unhappy is he who cannot forgive himself.

In Hindi: जो  खुद  को  माफ़  नहीं  कर  सकता  वो  कितना  अप्रसन्न   है.

Publilius Syrus पब्लीलियास  सायरस 

Quote 7: It takes one person to forgive, it takes two people to be reunited.

In Hindi: माफ़  करने  के  लिए  एक  व्यक्ति  की  ज़रुरत  होती  है , पुनः  संगठित  होने  के  लिए  दो  की.

Lewis B. Smedes लुईस  बी. स्मेडेस  

Quote 8: To be social is to be forgiving.

In Hindi: सामजिक  होना  मतलब  माफ़  करने  वाला  होना  है.

Robert Frost राबर्ट   फ्रोस्ट 

Quote 9: To err is human; to forgive, divine.

In Hindi: त्रुटी  करना  मानवीय  है ; क्षमा  करना  ईश्वरीय.

Alexander Pope एलेक्जेंडर  पोप 

Forgiveness Quotes in Hindi

Quote 10: To forgive is to set a prisoner free and discover that the prisoner was you.

In Hindi: माफ़  करने  का  मतलब  किसी  कैदी  को  आज़ाद  करना  है  और  ये  जानना  है  कि  आप  ही  वो  कैदी  थे.

Lewis B. Smedes लुईस  बी. स्मेडेस 

Quote 11: There is no revenge so complete as forgiveness.

In Hindi: माफ़  करने  जैसा  पूर्ण  कोई  बदला  नहीं  है.

Josh Billings जोश  बिल्लिंग्स 

Quote 12: The weak can never forgive. Forgiveness is the attribute of the strong.

In Hindi: कमजोर  व्यक्ति  कभी  क्षमा  नहीं  कर  सकता, क्षमा  करना शक्तिशाली व्यक्ति  का गुण  है.

Mahatma Gandhi महात्मा  गाँधी 

Quote 13: There is no love without forgiveness, and there is no forgiveness without love.

In Hindi: बिना  क्षमा  के  कोई  प्रेम  नहीं  है, और  बिना  प्रेम  के  कोई  क्षमा  नहीं  है.

Bryant H. McGill ब्रायंट   एच. मैकगिल

Quote 14: Without forgiveness, there’s no future.

In Hindi: बिना  क्षमा  के  कोई  भविष्य  नहीं  है.

Desmond Tutu देस्मोंड टूटू

Quote 15: When you forgive, you in no way change the past – but you sure do change the future.

In Hindi: जब  आप  माफ़  करते  हैं तब  आप  भूत  को  नहीं  बदलते  हैं – लेकिन  आप  निश्चित  रूप  से  भविष्य को   बदल  देते  हैं.

Bernard Meltzer बर्नार्ड  मेल्त्ज़र  

Quote 16: Forgive many things in others; nothing in yourself.

In Hindi: औरों  में  बहुत  कुछ   क्षमा  कर  दीजिये ; खुद  में  कुछ  भी  नहीं.

Ausonius औसोनीयास

Quote 17: Forgive your enemies, but never forget their names.

In Hindi: अपने  दुश्मनों  को  क्षमा  कर  दीजिये , पर  कभी  उनके  नाम  मत  भूलिए.

John F. Kennedy जॉन  ऍफ़. केनेडी

Quote 18: Forgiveness is a funny thing. It warms the heart and cools the sting.

In Hindi: क्षमा   एक  विचित्र  चीज  है. यह  ह्रदय   को  सुकून  देती  है  और  डंक  को  ठंडा  करती  है.

William Arthur Ward विलीयम  आर्थर  वार्ड  

Quote 19: Forgiveness is a gift you give yourself.

In Hindi: क्षमा  एक  ऐसा  उपहार  है  जो  हम  स्वयं  को  देते  हैं.

Suzanne Somers सुजैन  सोमर्स

Quote 20: Forgiveness is a virtue of the brave.

In Hindi: माफ़  करना  बहादुरों  का  गुण  है.

Indira Gandhi इंदिरा  गाँधी

Quote 21: Forgiveness is like faith. You have to keep reviving it.

In Hindi: क्षमा  विश्वास  की  तरह  है. आपको  इसे  जीवित   रखे  रहना  होता  है.

Mason Cooley मैसन  कूली 

Quote 22: Forgiveness is the final form of love.

In Hindi: क्षमा  प्रेम  का  अंतिम  रूप  है.

Reinhold Niebuhr रीन्होल्ड   नेबर  

Quote 23: It is easier to forgive an enemy than to forgive a friend.

In Hindi: एक  दोस्त  को  क्षमा  करने  की  अपेक्षा  एक  दुश्मन  को  क्षमा  करना  आसान  है.

William Blake विलीयम ब्लेक

Quote 24: It is often easier to ask for forgiveness than to ask for permission.

In Hindi: अक्सर  क्षमा  माँगना , अनुमति  मांगने  से  आसान  होता  है.

Grace Hopper ग्रेस  होप्पर

Quote 25: It is very east to forgive others their mistakes; it takes more grit and gumption to forgive them for having witnessed your own.

In Hindi: दूसरों  की  गलतियों  के  लिए  क्षमा  करना  बहुत  आसान  है ; उन्हें  अपनी  गलतियाँ  देखने  पर  क्षमा  करने   के  लिए  कहीं  अधिक  साहस  की  आवश्यकता  होती  है.

Jessamyn West जेस्सिमिन  वेस्ट 

Quote 26: Mistakes are always forgivable, if one has the courage to admit them.

In Hindi: गलतीयां  हमेशा  क्षम्य  होती  हैं, यदि  व्यक्ति  में  उन्हें  स्वीकार  करने  का  साहस  हो.

Bruce Lee ब्रूस  ली

Quote 27: One forgives to the degree that one loves.

In Hindi: कोई  वहां  तक  माफ़  करता  है  जहाँ  तक  वो  प्यार  करता  है.

Francois de La Rochefoucauld फ़्रैन्कोइस डी ला  रोशेफौकाल्ड 

Quote 28: Thank you, God, for this good life and forgive us if we do not love it enough.

In Hindi: धन्यवाद  ईश्वर, इस  अच्छे  जीवन  के  लिए, और  यदि  हम इससे  इतना  प्रेम  ना  करें  तो  हमें  क्षमा  कर  दीजियेगा.

Garrison Keillor गैरीसन  कील्लोर 

Quote 29: When I was a kid I used to pray every night for a new bicycle. Then I realised that the Lord doesn’t work that way so I stole one and asked Him to forgive me.

In Hindi: जब  मैं  छोटा  था  तो  मैं  हर  रोज़  भगवान  को नयी  साइकिल   के  लिए  पूजता  था. तब  मुझे  एहसास  हुआ  कि  भगवान  इस  तरह  काम   नहीं  करे  इसलिए  मैंने   एक  साइकिल  चुराई   और  उनसे  क्षमा  करने  के  लिए  कह  दिया.

Emo Philips एमो  फिलिप्स

Quote 30: Forgiveness is the fragrance that the violet sheds on the heel that has crushed it.

In Hindi: क्षमा  वो  खुशबू  है  जो  फूल  उन  पैरों  पर  बिखेरता  है  जिसने  उसे  कुचल  दिया  हो.

Mark Twain मार्क  ट्वैन

Quote 31: It’s far easier to forgive an enemy after you’ve got even with him.

In Hindi: बदला  लेने  के  बाद  दुश्मन  को  क्षमा  कर  देना  कहीं अधिक  आसान  होता  है.

Olin Miller ओलिन  मिलर

Quote 32: If there is something to pardon in everything, there is also something to condemn.

In Hindi: अगर  हर एक  चीज  में  कुछ  क्षमा  करने  को  है तो  कुछ  निंदा  करने  को  भी  है.

Friedrich Nietzsche फ्रेडरिक  नीतजे

Quote 33: To understand is to forgive, even oneself.

In Hindi: समझने  का  अर्थ  है  क्षमा  कर  देना, खुद  को  भी.

Alexander Chase एलेक्जेंडर  चेज

Quote 34: He that cannot forgive others breaks the bridge over which he must pass himself; for every man has need to be forgiven.

In Hindi: वो  जो  दूसरों  को  क्षमा  नहीं  कर  सकता  वो  उस  पुल  को  तोड़  देता  है  जिसे  उसे  पार  करना  था ; क्योंकि  हर  व्यक्ति  को  क्षमा  पाने  की  आवश्यकता  होती  है.

Thomas Fuller थोमस  फुलर

Quote 35: Humanity is never so beautiful as when praying for forgiveness, or else forgiving another.

In Hindi: मानवता  कभी  उतनी  सुन्दर  नहीं  होती  जितना  की  जब  वो  क्षमा  के  लिए  प्रार्थना  करती  है, या  जब  किसी  को  क्षमा  करती  है.

Jean Paul जीन  पॉल

Quote 36: I can forgive, but I cannot forget, is only another way of saying, I will not forgive.

In Hindi: मैं  माफ़  कर  सकता  हूँ लेकिन  भूल  नहीं  सकता , मैं  माफ़  नहीं  करूँगा  कहने  का  एक  और  तरीका  है.

Henry Ward Beecher हेनरी  वार्ड  बीचर

Quote 37: Never forget the three powerful resources you always have available to you: love, prayer, and forgiveness.

In Hindi: कभी  भी  अपने  पास  रखे  तीन  संसाधनों  को  मत  भूलिए : प्रेम, प्रार्थना, और  क्षमा.

H. Jackson Brown, Jr. ech. जैक्सन  ब्राउन, जे आर

————

Note:  Despite taking utmost care there could be some mistakes in  Hindi Translation  of  Forgiveness Quotes.

निवेदन:  कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि Forgiveness   Quotes  का  हिंदी अनुवाद  आपको कैसा लगा.

Follow

Related Posts

  • Inspirational Quotes in Hindi
  • Motivational Quotes in Hindi
  • लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनमोल विचार | Jai Prakash Narayan Quotes in Hindi
  • Blogging Quotes in Hindi
  • पर्यावरण की महत्ता बताते 30 कथन Environment Quotes in Hindi

essay on forgiveness in hindi

May 17, 2018 at 7:41 pm

बहुत बढ़िया जानकारी मिली आपकी पोस्ट पढ़कर धन्यवाद आपका

essay on forgiveness in hindi

April 23, 2018 at 10:07 am

essay on forgiveness in hindi

April 23, 2017 at 7:05 pm

Thx for sharing amazing nd helpful thoughts

essay on forgiveness in hindi

November 4, 2016 at 7:13 pm

मुझे ए पेज पढ़कर अच्छा लगा,में कुछ गलती की हैं अपने बेस्ट मित्र से सो उससे माफ़ी मागनी हैं तो में उसको इसके msg भेज के उसको क्षमा मगुगा tqh you

essay on forgiveness in hindi

July 8, 2016 at 3:03 pm

really nice thoughts! ” Kshama karna hi prem karna hai ya prem karna hi Kshama”!

essay on forgiveness in hindi

December 19, 2015 at 1:24 am

Very good thought of giving a new idea with the help of hindi translation

essay on forgiveness in hindi

September 30, 2014 at 3:13 pm

Shama karna jivan k sab se acha gun h..jo insaan ki insaaniyt dikhati h……mujhe ye page read kr k bhut khushi hui……

Join the Discussion! Cancel reply

Watch Inspirational Videos: AchhiKhabar.Com

Copyright © 2010 - 2024 to AchhiKhabar.com

essay on forgiveness in hindi

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

क्षमा पर सुविचार अनमोल वचन | Forgiveness Quotes In Hindi

क्षमा पर सुविचार अनमोल वचन | Forgiveness Quotes In Hindi :  क्षमा या माफी महान व उदार ह्रदय के इन्सान की पहचान होती हैं. 

क्षमाशीलता क्या है तथा किसे माफ कर देना चाहिए और किसे नही इन सभी सवालों पर आज के फॉरगिव कोट्स –  Forgiveness Quotes में विद्वान दार्शनिकों के विचारों के माध्यम से जानते हैं.

Forgiveness Quotes In Hindi | क्षमा पर सुविचार अनमोल वचन

क्षमा पर सुविचार अनमोल वचन | Forgiveness Quotes In Hindi

एक बड़े दिल वाला व्यक्ति ही क्षमाशील हो सकते हैं. Forgiveness करने के कई कारण भी हो सकते हैं. कई बार अपराध या गलती की प्रकृति पर भी क्षमा कर दिया जाता हैं.

Forgiveness / Mafi Hindi Quotes am sorry sms apology sms sry msg for gf apology sms for her

1#. Quotes:  गलती करना मानवोचित है, क्षमा Forgiveness कर देना देवोचित हैं.

Making a mistake is humanitarian, forgiving is devoted.

2#. Quotes:  क्षमा Forgive बड़ेंन को चाहिए, छोटन को उत्पात

3#. Quotes: जब तुम प्रार्थना के लिए खड़े हो, तब जिस किसी के विरुद्ध जो कुछ जानते हो सब कुछ क्षमा कर देना चाहिए.

When you stand for prayer, then you should forgive all who know anything against anyone.

4#. Quotes: हर किसी में क्षमादान का गुण नहीं होता हैं, यह शक्तिशाली लोगों की पहचान होती हैं.

Not everyone has the merits of forgiveness, it is the identity of powerful people.

5#. Quotes:  एक मित्र को क्षमा करने की अपेक्षा शत्रु को क्षमा कर देना अधिक सरल हैं.

It is easier to forgive the enemy than to forgive a friend.

6#. Quotes:  क्षमा Forgive श्रेष्टतम प्रतिशोध हैं.

Forgive is the best retribution.

Best Forgiveness Quotes In Hindi

7#. Quotes: यदि किसी ने आपके लिए कभी परोपकार किया है तथा उस व्यक्ति से कभी गलती गुनाह हो जाए तो आपका फर्ज बनता हैं आप अपने पर किये एहसान के बदले उसे एक बार क्षमा कर दे.

If someone has ever benefited from you and your fault is committed to that person, then your duty is made. You forgive him once for the favor you have done on him.

8#. Quotes: मा धर्म है, क्षमा Forgive यज्ञ है, क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है, जो ऐसे भाव रखता है वह बड़े से बड़े अपराधी को माफ़ कर सकता हैं.

9#. Quotes: बहुत कम ऐसे गुनाह है जिसके लिए हम चाहकर भी अपराधी को क्षमा न कर सके.

There is very little crime for which we can not forgive the culprit even if we want to.

10#. Quotes: जो व्यक्ति अन्याय का प्रतिशोध लेते है, ग्यानी व्यक्ति उसका सम्मान नही करते है बल्कि जो व्यक्ति अपने दुश्मन को भी माफ़ कर दे वह स्वर्ग का अधिकारी हो जाता हैं.

The person who refuses injustice, the Gyanis do not respect him, but the person who forgives his enemy also becomes the owner of heaven.

11#. Quotes : क्षमा Forgive कर देने से बढ़कर कोई प्रतिशोध नही हैं,

There is no vendetta more than giving up forgiveness,

12#. Quotes: कोई भी व्यक्ति अपने तीन अमूल्य रत्नों को ना भूले, प्रेम, प्रार्थना एवं क्षमा Forgive .

No person forgets his three precious jewels, love, prayer and forgiveness

13#. Quotes: क्षमा करना – Forgive या क्षमा माँगना मानवता की सबसे सुंदर रचना हैं.

I’m sorry or apologize most beautiful creations of humanity.

14#. Quotes: माफ़ करने वाला दंड देने वाले से बड़ा होता हैं.

The pardoner is bigger than the person paying the penalty.

15#. Quotes: अपने शत्रु को माफ़ कर दीजिए मगर उसका नाम मत भूलिए.

Forgive your enemy but do not forget his name.

16#. Quotes: क्षमा कर देने से किया गया गुनाह नहीं बदलता परन्तु उसका भविष्य जरुर बदल जाता हैं.

17#. Quotes: माफी उन फूलों की भांति है जो कुसल दिए जाने के बाद भी खुश्बू देना नही छोड़ते.

18#. Quotes: माफी प्रेम का अंतिम रूप हैं.

क्षमा के बारे में महान अनमोल विचार Best Famous Forgiveness Quotes In Hindi

19#. जो धैर्य रखे और क्षमा कर दे तो निश्चय ही यह बड़े साहस के कामों में से एक हैं – कुरान शरीफ

20#. हे पिता ! इन्हें क्षमा कर क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं. – ईसा मसीह

21#. भगवान भले ही पापों को क्षमा कर दे किन्तु स्नायु संस्थान हमें किसी भी भूल के लिए क्षमा नहीं करती – विलियम जेम्स

22#. क्षमा करना अच्छा है भूल जाना सर्वोत्तम हैं – राबर्ट ब्राउनिंग

23#. मित्र को क्षमा कर देने की अपेक्षा शत्रु को क्षमा कर देना सरल हैं- विलियम ब्लेक

24#. रोक लो गर गलत चले कोई, बख्श दो गर खता करे कोई – ग़ालिब

25#. वृक्ष अपने काटने वालों को भी छाया देता है- चैतन्य महाप्रभु

26#. दंड देने की शक्ति होने पर भी दंड न देना सच्ची क्षमा है- महात्मा गाँधी

27#. जिसे पश्चाताप न हो उसे क्षमा कर देना पानी पर लकीरे खींचने की तरह निरर्थक है- जापानी कहावत

28#. संसार में ऐसे अपराध कम है, जिन्हें हम चाहें और क्षमा न कर सके – शरतचंद्र

29#. क्षमा असमर्थ मानवों का गुण है, और समर्थों का भूषण है – वेदव्यास

30#. क्षमा दंड से बड़ी है दंड देता है मानव, किन्तु क्षमा प्राप्त होती है देवता से. दंड में उल्लास है पर शान्ति नहीं और क्षमा में शान्ति भी है और आनन्द भी – भरथरी

31#. क्षमा करने से ही मानव क्षमा का पात्र बनता हैं- संत फ्रांसिस

32#. विद्वान् क्षमा से ही शुद्ध होते है – मनु

33#. भूल करना मनुष्य का स्वभाव है किन्तु क्षमा कर देना दैवी वृत्ति हैं- अलेक्जेंडर पॉप

34#. क्षमा का कवच पहन लो, निंदक के तीर व्यर्थ हो जायेगे- तुलसीदास

35#. किसी के दुर्वचन कहने पर क्रोध न करना ही क्षमा कहलाता है – स्वामी विवेकानंद

36#. इस जगत में क्षमा वशीकरण रूप है भला क्षमा से क्या नहीं सिद्ध होता है? जिसके हाथ में शांति रूपी तलवार है, उसका दुष्ट पुरुष क्या कर लेंगे- विदुर

37#. क्षमा बड़ो का धर्म है, छोटों का काम उत्पात करना है – रहीम

38#. दूसरों की बहुत सी बातों को क्षमा कर दो किन्तु अपनी कोई नहीं – अज्ञात

39#. क्षमा बदले के भय से नहीं मांगी जाती, भय से आदमी छिप जाता है दूसरों की मदद मांगने दौड़ता है क्षमा नहीं मांगता. क्षमा आदमी उसी वक्त मांगता है, जब उसे अपने अन्याय और बुराई का विश्वास हो जाता है और जब उसकी आत्मा उसे लज्जित करने लगती है – प्रेमचन्द

40#. जो क्षमा करता है और बीती बातों को भूल जाता है उसे ईश्वर की ओर से पुरस्कार मिलता है – कुरान

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Hindi Blog for Motivational Articles, Inspirational Stories, Inspiring Poems, Self Help, & Romantice Poem in Hindi

  • Hindi Poetry
  • Hindi Quotes
  • Hindi Article
  • Hindi Story

क्षमा करना क्यों जरुरी है Hindi Article on forgiveness

क्षमा करना क्यों जरुरी है

Hindi article on forgiveness.

क्षमा करना क्यों जरुरी है Hindi Article on forgiveness

इस संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है। जिससे गलतियाँ नहीं होती हों। मैं हूँ या आप, सभी से गलतियाँ होती हैं।

लेकिन इन गलतियों को हम Past में जाकर सुधार नहीं सकते। आगे के लिए इनसे सबक जरुर ले सकते हैं। लेकिन एक बार की गई गलती को सुधार पाना असंभव है।

तो आखिर इस गलती को सुधारने  का केवल एक ही रास्ता है, वह है “ क्षमा”

 क्षमा करने में देर नहीं करनी चाहिए

चाहे वह गलती हमसे हुई हो या किसी और से हमें क्षमा माँगने और क्षमा करने में देर नहीं करनी चाहिये। अगर आप किसी को क्षमा नहीं करते और सोचते हैं कि मैं उसकी ये बात जिन्दगी भर नहीं भूलूँगा। तो आपको ऐसा लगता जरुर है कि आप उस इंसान को सज़ा दे रहे हैं, पर असलियत में आप खुद को सजा दे रहे होते हैं।

क्षमा करके आप किसी पर कोई एहसान नहीं करते, बल्कि अपने मन को सुखी व हल्का कर लेते हैं।

लुईस बी स्मेडेस ने का कथन है :-

“माफ़ करने का मतलब है किसी कैदी को आज़ाद करना और ये जानना कि आप ही वो कैदी थे”

शोध में पाया गया है कि एक लम्बे समय तक क्रोध, जलन, नफरत , दुःख ये सारे विचार रखने से तन और मन दोनों बीमार हो जाते हैं। मन का शांत न होना कई सारी बीमारियों का कारण है। जिसके लिए क्षमा से अच्छी कोई दवा नहीं है।

अलैक्जेंडर पोप का कथन है :-

To error is human, to Forgive is divine अर्थात  “त्रुटी करना मानवीय है, क्षमा करना ईश्वरीय”

ज्यादात्तर लोग ये सोचते हैं कि अगर हम क्षमा कर देंगे तो सामने वाला इंसान हमें कमज़ोर समझेगा, लेकिन सच कुछ और है, क्षमा करना दुर्बलता और कायरता का लक्षण नहीं है, बल्कि क्षमा तो वही व्यक्ति कर सकता है जिसके अन्दर आत्मविश्वास हो  और जो बुद्धिमान हो।

क्षमा माँगना भी है आवश्यक

क्षमा करने के साथ-साथ क्षमा माँगना भी उतना ही आवश्यक है. अगर  हमारे शब्दों या कर्मों से किसी को चोट पहुंची है, या  हमसे कोई गलती हुई है तो हमें क्षमा माँगने में देर नहीं करनी चाहिए।

क्योंकि यदि हम उस बोझ को ज्यादा दिन तक अपने मन पर रखेंगे, तो वह हमारे मन को पंगु बना देगा। और मन पर जो घाव लगा है, वो वक़्त के साथ-साथ नासूर बन जाएगा। इसलिए हमें अपने उपर बोझ लेकर चलने की जरुरत नहीं है।

क्षमा माँगने से अहंकार कम होता है और मन शांत होता है, लेकिन क्षमा दिल से मांगनी चाहिए और आगे याद भी रखना चाहिए कि वह गलती फिर से न हो।

क्षमा मांगने और क्षमा करने से आपको एक हल्कापन महसूस होगा।

इसलिए Friends क्षमा माँगने और करने में देर न करें।

Friends अगर आपको ये Post “क्षमा करना क्यों जरुरी है Hindi Article on forgiveness” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं

कृपया  comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये post “क्षमा करना क्यों जरुरी है hindi article on forgiveness” कैसी लगी., for visit my youtube channel, ये भी जरुर पढ़ें:-.

खुश रहने की  कला

Stop Thinking and do someting

शिक्षित होने का सही मतलब

Related posts:

  • सपने कैसे सच होते हैं How to dream comes true
  • How to behave your teenager children Hindi article
  • नजरिया बहुत बड़ी चीज़ होती है Point of view in Hindi
  • दुनिया को अपने हिसाब से चलाना छोड़िये Do not change the world Hindi article
  • सबसे पहले खुद पर भरोसा करें Hindi article on believe yourself

[…]  क्षमा करना क्यों ज़रूरी है DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें […]

[…]  क्षमा करना क्यों ज़रूरी है […]

Speak Your Mind Cancel reply

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Recent Posts

  • Krishna ki chetavni Ramdhari Singh Dinkar रामधारी सिंह दिनकर । रश्मीरथी
  • ग़रीबी से मरना उतना बुरा नहीं है हिंदी कविता । heart touching Sad Hindi Poem
  • महिला दिवस पर तीन बेहतरीन कवितायें । Women’s Day special Poetry in Hindi
  • मोनालीसा की रहस्यमयी बातें | Real fact about Mona Lisa in Hindi
  • क्यूँ हिंदी कविता । Best Heart Touching Hindi Poem for Life
  • कोई सुन ले मन का शोर । heart touching love Hindi Song । dolafz
  • सखि वे मुझसे कहकर जाते । मैथलीशरण गुप्त । Sakhi ve mujhse keh kar jaate
  • बहुत अजीब हूँ मैं हिंदी कविता । Hindi Poetry on understanding myself
  • न जाने क्यूँ….कभी कभी अपनी परछाइयों से भी डर लगता है । Sad Hindi Poem
  • वो नौ महीने हिंदी कविता । Heart touching Hindi Poetry on Pregnancy Experience । Dolafz
  • Education (13)
  • Epic Story in Hindi (5)
  • Festival Hindi poetry (8)
  • Happiness (7)
  • Hindi Article (73)
  • Hindi Poetry (120)
  • Hindi Poetry of famous poet (12)
  • Hindi Quotes (49)
  • Hindi shayari (52)
  • Hindi Shayari of famous poet (7)
  • Hindi Speech (5)
  • Hindi Story (144)
  • Inspirational Hindi story (63)
  • Javed Akhtar Shayari (1)
  • Moral Hindi Story (13)
  • motivational hindi poetry (56)
  • Priyanka Pathak Poetry (7)
  • Priyanka Songs (4)
  • Romantic shayari (15)
  • Sad shayri (19)
  • Self help (21)
  • Success Story (24)
  • जीवन परिचय (28)
  • देशभक्ति कविता (3)
  • महान लोगों के जीवन के प्रेरक प्रसंग (54)
  • शिक्षाप्रद कहानियाँ (19)

Free Email Subscription

Return to top of page

Copyright © 2024 · Copyblogger Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

To support our work, we invite you to accept cookies or to subscribe.

You have chosen not to accept cookies when visiting our site.

The content available on our site is the result of the daily efforts of our editors. They all work towards a single goal: to provide you with rich, high-quality content. All this is possible thanks to the income generated by advertising and subscriptions.

By giving your consent or subscribing, you are supporting the work of our editorial team and ensuring the long-term future of our site.

If you already have purchased a subscription, please log in

What is the translation of "forgiveness" in Hindi?

"forgiveness" in hindi, forgiveness {noun}, forgiving {adj.}, forgive {v.t.}.

  • मुक्ति देना

Translations

Forgiving {adjective}, forgive [ forgave|forgiven ] {transitive verb}, monolingual examples, english how to use "forgiveness" in a sentence.

  • open_in_new Link to source
  • warning Request revision

English How to use "forgiving" in a sentence

English how to use "forgive" in a sentence, synonyms (english) for "forgiveness":.

  • absolvitory
  • exonerative

pronunciation

  • forgiveness

In the English-Czech dictionary you will find more translations.

Social Login

Finished Papers

A professional essay writing service is an instrument for a student who’s pressed for time or who doesn’t speak English as a first language. However, in 2022 native English-speaking students in the U.S. become to use essay help more and more. Why is that so? Mainly, because academic assignments are too boring and time-consuming. Also, because having an essay writer on your team who’s ready to come to homework rescue saves a great deal of trouble. is one of the best new websites where you get help with your essays from dedicated academic writers for a reasonable price.

essay on forgiveness in hindi

Customer Reviews

The shortest time frame in which our writers can complete your order is 6 hours. Length and the complexity of your "write my essay" order are determining factors. If you have a lengthy task, place your order in advance + you get a discount!

Some FAQs related to our essay writer service

Customer Reviews

Can I speak with my essay writer directly?

Paper writing service price estimation, still not convinced check out the best features of our service:.

essay on forgiveness in hindi

क्षमा पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

Forgiveness Quotes in Hindi

Forgiveness Quotes in Hindi

क्षमा पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार | Forgiveness Quotes in Hindi

क्षमा का अर्थ है, अतीत को जाने देना.

क्षमा करने वाला पाप से मुक्त हो जाता है.

जिसने पहले कभी तुम पर उपकार किया हो, उससे यदि कोई अपराध हो जाए तो भी, पहले के उपकार का स्मरण करके, उस अपराधी के अपराध को तुम्हे क्षमा कर देना चाहिए।

अपने शत्रुओं को सर्वदा क्षमा कर दें, इससे अधिक उन्हें कुछ और परेशान नहीं करता.

जब हमें गहरी चोट पहुँचती है, तो हम कभी माफ नहीं करते हैं.

संसार में ऐसे अपराध कम ही है, जिन्हे हम चाहे और क्षमा न कर सके…

भूलना क्षमा कर देना है.

करुणा में बड़प्पन है, सहानुभूति में एक सुंदरता, क्षमा में एक अनुग्रह है।

जो लोग बुराई का बदला लेते है, बुद्धिमान उनका सम्मान नहीं करते, किन्तु जो अपने शत्रुओं को क्षमा कर देते है, वे स्वर्ग के अधिकारी समझे जाते है…

क्षमा कार्यवाही और मुक्ति की कुंजी हैं.

कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते। क्षमा ताकतवर की विशेषता है।

समझने का अर्थ है, क्षमा कर देना, खुद को भी..

क्षमा करने के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है, पुनः संगठित होने के लिए दो की.

एक मां का दिल एक गहरा गद्दे है जिसके नीचे आपको हमेशा माफी मिल जाएगी।

मानवता कभी उतनी सुन्दर नहीं होती, जितनी की जब वो क्षमा के लिए प्रार्थना करती है, या जब किसी को क्षमा करती है..

सामजिक होने का अर्थ है, क्षमाशील होना.

गलतियां हमेशा क्षमा करने योग्य होता है, अगर किसी को उन्हें स्वीकार करने का साहस होता है।

कभी भी अपने पास रखे, तीन संसाधनों को मत भूलिए, प्रेम, प्रार्थना, और क्षमा…

त्रुटि करना मानवोचित है; क्षमा करना दैवीय.

माफी माँगते है तो आपको एक नई शुरुआत करने का एक और मौका दिया जाता है।

क्षमा का अर्थ है एक कैदी को स्वतंत्र करना है और ये समझ लेना कि वह कैदी आप ही थे.

अपने दोषों और गलतियों के लिए खुद को क्षमा करें और आगे बढ़ें।

छमा मांगने के लिए व्यक्ति को, मजबूत होना पड़ता है, और एक मजबूत व्यक्ति ही छमा कर सकता है..

वो कितना नाख़ुश है, जो खुद को माफ़ नहीं कर सकता.

उन तीन शक्तिशाली संसाधनों को कभी न भूलें जो आपके पास हमेशा उपलब्ध हैं: प्यार, प्रार्थना और क्षमा।

मैं इतना अच्छा इंसान हूँ कि, तुम्हे क्षमा कर दूं, पर इतना मूर्ख नहीं कि, तुम्हारा विश्वास करूँ..

माफ़ी जैसा मुक़म्मल बदला कोई नहीं.

नफरत- इसने इस दुनिया में बहुत सारी समस्याएं पैदा की हैं, लेकिन यह अभी तक हल नहीं हुई है।

Read Also: लक्ष्य पर अनमोल विचार

क्षमा प्रतिशोध से बेहतर है, क्षमा करना विनम्र व्यवहार का सूचक है..

बिना क्षमा के कोई प्रेम नहीं, और बिना प्रेम के कोई क्षमा नहीं.

अपने दुश्मनो को भूल जाओ पर उनका नाम मत भूलना।

क्षमा करना, एक मधुर प्रतिशोध है….

दूसरों में बहुत कुछ क्षमा कर दीजिये; खुद में कुछ भी नहीं.

माफ करने के लिए यह सबसे महान उपहार है जो आप स्वयं को दे सकते हैं। सभी को क्षमा करें।

न तो तेज ही सदा श्रेष्ठ है, और न ही क्षमा..

क्षमा विश्वास की भांति है. आपको इसे सजीव रखना होता है .

गलती करना मानव का स्वभाव है; क्षमा करने के लिए, ईश्वरीय।

क्षमा मनुष्य का, सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वोच्च गुण है, क्षमा दंड देने के समान है…

जब आप क्षमा करते हैं, तब किसी भी रूप से आप अतीत को हैं नहीं बदलते. लेकिन निश्चित रूप से आप भविष्य को बदल देते हैं.

उन लोगों को क्षमा करें जिन्होंने आपको चोट पहुंचाई है।

दुष्टों का बल हिंसा है, राजाओ का बल दंड है, और गुणवानों का क्षमा है..

बिना क्षमा के कोई भविष्य नहीं है.

क्षमा केवल एक आशीर्वाद नहीं है जिसे आप किसी अन्य इंसान को देते हैं। माफी भी एक उपहार है जो आप स्वयं देते हैं।

जो मनुष्य नारी को क्षमा नहीं कर सकता, उसे उसके महान गुणों का उपयोग करने का अवसर, कभी प्राप्त न होगा…

माफी प्यार का अंतिम रूप है।

अपने दुश्मनों को क्षमा कर दीजिये, पर कभी उनके नाम मत भूलिए..

क्षमा एक विचित्र चीज है. यह दिल को उष्णता और मर्म को शीतलता प्रदान करती है.

माफी का मतलब अतीत को छोड़ देना है।

क्षमा एक विचित्र चीज है, यह ह्रदय को सुकून देती है, और डंक को ठंडा करती है..

क्षमा एक ऐसा उपहार है, जो आप स्वयं को देते हैं.

ईसाई धर्म की महिमा क्षमा से जीतना है।

जब आप किसी को क्षमा करते हैं तो, आप कभी बीते समय को नहीं बदलते, लेकिन यकीकन आप भविष्य को बदल सकते हैं..

कमजोर कभी क्षमा नहीं कर सकता. क्षमा सशक्त व्यक्ति का गुण है.

मैं क्षमा में विश्वास करता हूँ।

रात में सोने से पहले, हर किसी को हर किसी बात के लिए, क्षमा कर देना ही, एक लम्बे और सुखदायक जीवन का रहस्य है….

क्षमा प्रेम का अंतिम रूप है.

क्षमा कर्म और स्वतंत्रता की कुंजी है।

क्षमा दंड से बड़ी है, दंड देता है मानव, किन्तु क्षमा प्राप्त होती है देवता से..

दूसरों को उनकी गलतियों के लिए क्षमा कर देना बहुत आसान है; इसके लिए कहीं अधिक साहस और दृढ़ता की आवश्यकता होती है, जब वे आपकी खुद की गलतियों के गवाह हों.

माफ़ करने जैसा, पूर्ण कोई बदला नहीं है.

सच्ची वही साधुता है, कि स्वयं समर्थ होने पर क्षमाभाव रखे..

गलतियाँ हमेशा क्षम्य होती हैं, यदि व्यक्ति में इन्हें स्वीकारने का साहस हो.

मैं आपको छोड़ने के लिए माफ कर सकता हूं, लेकिन वापस आने के लिए नहीं।

दंड में उल्लास है पर शांति नहीं, और क्षमा में शांति भी है और आनंद भी..

यदि हर एक चीज में कुछ क्षमा करने योग्य है, तो कुछ निंदा करने योग्य भी है.

अगर हम वास्तव में प्यार करना चाहते हैं तो हमें सीखना चाहिए कि कैसे क्षमा करें।

  • ख़ुशी पर अनमोल विचार
  • आशा पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
  • कल्पना पर अनमोल वचन
  • धैर्य पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Finished Papers

4 reasons to write my essay with us!

You are always welcome to check some of our previously done projects given on our website and then judge it for yourself. Apart from that, we can give you 4 significant reasons to be a part of our customer base:

  • Only professional ‘my essay writer', who are highly qualified and a master in their academic field, will write for you
  • Quality control is rigorously maintained by us and is thoroughly aligned with the given question brief and instructions.
  • We will also provide you with a thorough Plagiarism report by the Turnitin software which will ensure the originality of the draft
  • You are free to revise your draft with us till you are contented with the subject matter.

Viola V. Madsen

Susan Devlin

Remember, the longer the due date, the lower the price. Place your order in advance for a discussion post with our paper writing services to save money!

Customer Reviews

  • Expository Essay
  • Persuasive Essay
  • Reflective Essay
  • Argumentative Essay
  • Admission Application/Essays
  • Term Papers
  • Essay Writing Service
  • Research Proposal
  • Research Papers
  • Assignments
  • Dissertation/Thesis proposal
  • Research Paper Writer Service
  • Pay For Essay Writer Help

Advocate Educational Integrity

Our service exists to help you grow as a student, and not to cheat your academic institution. We suggest you use our work as a study aid and not as finalized material. Order a personalized assignment to study from.

1(888)499-5521

1(888)814-4206

Calculate the price

Minimum Price

  • Words to pages
  • Pages to words

essays service logo

To describe something in great detail to the readers, the writers will do my essay to appeal to the senses of the readers and try their best to give them a live experience of the given subject.

  • Our process
  • How it Works
  • Top Writers

essay on forgiveness in hindi

Customer Reviews

Our Team of Professional Essay Writers

As we are an honest and well-paying essay writer service, writers come flying our way. Nonetheless, in the writers' community, we are known for our strict selection process. You as a client can be sure that you will be working with the best paper writer in the game no matter your subject or the difficulty of the task as all our writers go through testing and have their degrees checked. Only 3% of all applicants are accepted to work with us and even these 3% have a training program and a two-month trial period ahead. We value our reputation and only hire true experts with years of experience in academic writing behind their backs. Nonetheless, being a professional writers service has its challenges. For example, as our employer expectations are high, not all writers can handle the challenge of creating zero-plagiarism essay writing content in a short time frame, so as leading writing services we must keep everything in control.

essay on forgiveness in hindi

How can I be sure you will write my paper, and it is not a scam?

Online Essay Writing Service to Reach Academic Success.

Are you looking for the best essay writing service to help you with meeting your academic goals? You are lucky because your search has ended. is a place where all students get exactly what they need: customized academic papers written by experts with vast knowledge in all fields of study. All of our writers are dedicated to their job and do their best to produce all types of academic papers of superior quality. We have experts even in very specific fields of study, so you will definitely find a writer who can manage your order.

Customer Reviews

Bennie Hawra

We are quite confident to write and maintain the originality of our work as it is being checked thoroughly for plagiarism. Thus, no copy-pasting is entertained by the writers and they can easily 'write an essay for me’.

(415) 397-1966

Finished Papers

Finished Papers

PenMyPaper

Our Team of Essay Writers.

Some students worry about whether an appropriate author will provide essay writing services to them. With our company, you do not have to worry about this. All of our authors are professionals. You will receive a no less-than-great paper by turning to us. Our writers and editors must go through a sophisticated hiring process to become a part of our team. All the candidates pass the following stages of the hiring process before they become our team members:

  • Diploma verification. Each essay writer must show his/her Bachelor's, Master's, or Ph.D. diploma.
  • Grammar test. Then all candidates complete an advanced grammar test to prove their language proficiency.
  • Writing task. Finally, we ask them to write a small essay on a required topic. They only have 30 minutes to complete the task, and the topic is not revealed in advance.
  • Interview. The final stage is a face-to-face interview, where our managers test writers' soft skills and find out more about their personalities.

So we hire skilled writers and native English speakers to be sure that your project's content and language will be perfect. Also, our experts know the requirements of various academic styles, so they will format your paper appropriately.

essay on forgiveness in hindi

Orders of are accepted for higher levels only (University, Master's, PHD). Please pay attention that your current order level was automatically changed from High School/College to University.

  • Dissertation Chapter - Abstract
  • Dissertation Chapter - Introduction Chapter
  • Dissertation Chapter - Literature Review
  • Dissertation Chapter - Methodology
  • Dissertation Chapter - Results
  • Dissertation Chapter - Discussion
  • Dissertation Chapter - Hypothesis
  • Dissertation Chapter - Conclusion Chapter

Customer Reviews

essay on forgiveness in hindi

Once your essay writing help request has reached our writers, they will place bids. To make the best choice for your particular task, analyze the reviews, bio, and order statistics of our writers. Once you select your writer, put the needed funds on your balance and we'll get started.

What is the native language of the person who will write my essay for me?

essay on forgiveness in hindi

Finished Papers

Customer Reviews

IMAGES

  1. Forgiveness Hindi

    essay on forgiveness in hindi

  2. 50+ Forgiveness Quotes in Hindi

    essay on forgiveness in hindi

  3. 10 Lines on Forgiveness in Hindi

    essay on forgiveness in hindi

  4. माफ़ी या क्षमा पर निबंध Essay on Forgiveness in Hindi

    essay on forgiveness in hindi

  5. 50+ Forgiveness Quotes in Hindi

    essay on forgiveness in hindi

  6. Hindi Forgiveness Tract by Filipino Tracts and Literature Society Inc

    essay on forgiveness in hindi

VIDEO

  1. essay on Kanya bhrun hatya in Hindi 500 word।। कन्या भ्रूण हत्या पर 500 शब्दों में हिंदी में निबंध

  2. Divine Lotus Forgiveness Hindi

  3. क्षमा मांगना और क्षमा करना #FORGIVENESS

  4. Essay on Students Life in Hindi

  5. मित्रता पर हिंदी में निबंध

  6. गरीबी हिंदी कहानी

COMMENTS

  1. माफ़ी या क्षमा पर निबंध Essay on Forgiveness in Hindi

    माफ़ी या क्षमा पर निबंध Essay on Forgiveness in Hindi. माफ़ी या क्षमा पर निबंध Essay on Forgiveness in Hindi. मनुष्य अपने जीवन में बहुत से एहसासों से घिरा रहता है- क्रोध ...

  2. माफ़ी या क्षमा पर निबंध Essay on Forgiveness in Hindi

    राम चौधरी. अप्रैल 23, 2023. माफ़ी या क्षमा पर निबंध Essay on Forgiveness in Hindi: मानव जीवन में व्यवहार, एहसास और चरित्र के बड़े मायने हैं. जीवन में क्षमा को ...

  3. Forgiveness Quotes in Hindi: क्षमा से जुड़े कुछ अनमोल विचार

    क्षमा से जुड़े बेस्ट Forgiveness Quotes in Hindi. माफ़ करना बहादूरी का सबसे बड़ा गुण है। माफ़ कर देने से न सिर्फ नफऱतों का निदान हो सकता है, बल्कि अंहकार ...

  4. क्षमा की महत्ता बताते बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Forgiveness Quotes in Hindi

    Forgiveness Quotes in Hindi क्षमा पर महान व्यक्तियों के अनमोल विचार #1 To err is human; to forgive, divine. त्रुटी करना मानवीय है; क्षमा करना ईश्वरीय Alexander Pope एलेक्जेंडर पोप #2 समझने का अर्थ है ...

  5. क्षमा पर सुविचार अनमोल वचन

    Not everyone has the merits of forgiveness, it is the identity of powerful people. 5#. Quotes: एक मित्र को क्षमा करने की अपेक्षा शत्रु को क्षमा कर देना अधिक सरल हैं. It is easier to forgive the enemy than to forgive a friend. 6#. Quotes ...

  6. क्षमा करना क्यों जरुरी है Hindi Article on forgiveness

    Hindi Article on forgiveness इस संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है. जिससे गलतियाँ नहीं होती हों. ... Epic Story in Hindi (5) Essay (18) Festival Hindi poetry (8) Happiness (7) Hindi Article (73) Hindi Poetry (120) Hindi Poetry of famous ...

  7. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi) सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi) बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध - (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)

  8. FORGIVENESS

    Translation for 'forgiveness' in the free English-Hindi dictionary and many other Hindi translations. bab.la - Online dictionaries, vocabulary, conjugation, grammar share

  9. Short Essay On Forgiveness In Hindi

    Short Essay On Forgiveness In Hindi - Learning Spaces. Housed within two campus buildings, the College of Education offers state-of-the-art facilities where Teacher Education students can learn to sculpt young minds through teacher training that focuses on the various disciplines in the university's curriculum.

  10. Essay On Forgiveness In Hindi

    Essay On Forgiveness In Hindi - Pay only for completed parts of your project without paying upfront. User ID: 102530. 20 Customer reviews. ID 28506. Jan 03, 2021. ID 3364808. Finished paper. Essay On Forgiveness In Hindi: 100% Success rate Level: College, High School, University, Master's, PHD, Undergraduate. 260 King Street, San Francisco ...

  11. Short Essay On Forgiveness In Hindi

    Short Essay On Forgiveness In Hindi, Comparison Essay Between Two Famous People, What Are Four Main Types Of Business Plan For A Startup, Popular Dissertation Introduction Ghostwriters Website For College, Cheap Content Ghostwriters Site For College, Deckblatt Dissertation Uni Freiburg, Esl Critical Essay Ghostwriter Website For Phd ...

  12. Essay In Hindi On Importance Of Forgiveness

    Professional authors can write an essay in 3 hours, if there is a certain volume, but it must be borne in mind that with such a service the price will be the highest. The cheapest estimate is the work that needs to be done in 14 days. Then 275 words will cost you $ 10, while 3 hours will cost you $ 50.

  13. Forgiveness Quotes in Hindi

    और गुणवानों का क्षमा है.. बिना क्षमा के कोई भविष्य नहीं है. Forgiveness Quotes in Hindi. क्षमा केवल एक आशीर्वाद नहीं है. जिसे आप किसी अन्य इंसान को देते ...

  14. Essay On Forgiveness In Hindi

    Essay (Any Type), Geography, 1 page by Gombos Zoran. Place your order online. Fill out the form, choose the deadline, and pay the fee. 22912. Finished Papers. REVIEWS HIRE. Area. 1344 sq ft. Essay On Forgiveness In Hindi.

  15. essay on forgiveness in hindi

    Essay on Forgiveness in Hindi. भली भली सब कोई कहे,. भली क्षमा का रुप। जाके मन क्षमा नही,.

  16. Essay On Forgiveness In Hindi

    Essay On Forgiveness In Hindi - Nursing Business and Economics History Art and Design +64. 4.8/5. ... Essay On Forgiveness In Hindi, What Is Type 2 Diabetes Essay, Sales & Marketing Internship Format, Best Argumentative Essay Proofreading Service Gb, Terminology Thesis Pdf, Popular Cover Letter Editing Service Ca, Camp Hide Away Description ...

  17. Forgiveness Essay In Hindi

    Forgiveness Essay In Hindi - Level: College, University, Master's, High School, PHD, Undergraduate. offers a great selection of professional essay writing services. Take advantage of original, plagiarism-free essay writing. Also, separate editing and proofreading services are available, designed for those students who did an essay and seek ...

  18. Essay On Forgiveness In Hindi

    Essay On Forgiveness In Hindi, Diet Food Business Plan, How To Cite Annotated Bibliography, Top Dissertation Introduction Ghostwriter Sites Usa, Essay Bank Com, How To Write A Solid Conclusion For An Englisj Essay, How To Write In Sicilian. 4.6 stars - 1758 reviews. Essay On Forgiveness In Hindi -.

  19. Essay On Forgiveness In Hindi

    Essay On Forgiveness In Hindi, Thesis Title For Information Technology 2019, The 5 Ways To Write An Analytical Essay, Essay On Reflect On A Previous Business Course, Pet Store Research Paper, Pharmacist Coursework, Term Paper Master Degree

  20. Short Essay On Forgiveness In Hindi

    Short Essay On Forgiveness In Hindi. Charita Davis. #18 in Global Rating. 4.7/5. 14 Customer reviews. User ID: 781785 / Apr 6, 2022. Please note. Orders of are accepted for higher levels only (University, Master's, PHD). Please pay attention that your current order level was automatically changed from High School/College to University.

  21. Short Essay On Forgiveness In Hindi

    655. Finished Papers. Meet Robert! His research papers on information technology and design earn the highest scores. Robert is a safe pick for everyone who values quality, adherence to requirements, and custom approach. 989 Orders prepared. Level: College, University, High School, Master's, PHD, Undergraduate. Short Essay On Forgiveness In Hindi -.

  22. Essay On Forgiveness In Hindi

    Essay On Forgiveness In Hindi. Fantastic.... We, at PenMyPaper, are resolute in delivering you professional assistance to write any kind of academic work. Be it marketing, business, or healthcare sector, we can prepare every kind of draft efficiently, meeting all the points of the question brief. Also, we believe in 'research before drafting'.

  23. Short Essay On Forgiveness In Hindi

    Short Essay On Forgiveness In Hindi, Sports Performance Training Center Business Plan Bundle, Science Fiction Thesis, Compare Contrast Essay Junk Food Healthy Food, Laptops For Essay Writing, Case Studies Of Aki, How To Write A Managerial Resume ID 11622 ...