HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

Mera Ghar Essay in Hindi – मेरा घर पर निबंध

Mera Ghar Essay in Hindi  आज हम सभी के चिर परिचित विषय  मेरा घर पर निबंध आपके साथ साझा कर रहे हैं. 5 लाइन, 10 लाइन, 100, 200, 250, 300 और 500 शब्दों में  Mera Ghar Essay in Hindi  में कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 व 10 वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए छोटा बड़ा घर पर निबंध यहाँ बता रहे हैं.

Mera Ghar Essay in Hindi 100 Words

Mera Ghar Essay in Hindi – मेरा घर पर निबंध

Short Essay On Mera Ghar Essay in Hindi Language For Class 1,2,3,4,5 :  हर इंसान को सच्चा सुख तथा सुकून अपने ही आशियाने में मिलता है. घर चाहे छोटा हो या बड़ा कच्चा हो या पक्का उसमें जो अपनेपन का लेबल लगा रहता है

वह दिल के बेहद करीब होता हैं. मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूँ मेरा घर भी बेहद छोटा है जयपुर के शास्त्री नगर इलाके के एक छोटे से घर में रहता हूँ जहाँ पिछले कई दशकों से मेरे माता पिता तथा दादा दादी रहते हैं.

शहर के अन्य घरों से अलग एक मंजिला मेरा घर धरती माँ की गोदी में बसे स्वर्ग की तरह है जिसमे दो बैठक कक्ष 3 शयनकक्ष एक रसोई बनी हुई हैं.

हमारे घर में पढने के लिए एक अलग कमरा हाल ही बनाया गया है जिसे हम अध्ययनालय के नाम से पुकारते है यहाँ हम सब भाई बहिन बैठकर पढ़ते हैं. मेरे घर में एक अतिथिघर भी बना हुआ है जहाँ आम तौर पर हमारे रिश्तेदार आने पर रहते है अथवा घर के बड़े बुजुर्ग आराम करते हैं.

शहर की तंग गलियों से दूर खुले में निर्मित मेरा घर काफी हवादार हैं. जो संगमरमर के पत्थर से बना है जिसकी फर्श को टाइल्स के साथ बनाया गया हैं. हमारा घर सजावट के लिहाज से किसी दर्शनीय स्थल से कम नहीं हैं.

एक बार कोई आ जाए तो उसका आधा घंटा दीवारों पर लगी खूबसुरत तस्वीरों को देखने में ही गुजर जाता हैं. हमारी माताजी घर को साफ़ सुथरा रखने का विशेष तौर पर ख्याल रखती हैं.

यही वजह है कि कही भी कूड़ा करकट आदि नजर नहीं आता हैं. घर से ही छटा एक छोटा बगीचा भी हैं जिनमें हरियाली देखने से ही मन भरा जाता हैं. खुशबूदार फूल मुझे हर सुबह और शाम यहाँ खीच ही लाते हैं.

मैं स्वेच्छा से अपने पौधों की क्यारियों में पानी डालता हूँ. भले ही छोटा ही सही मेरा घर अपने इलाकों के सबसे सुंदर घरों में गिना जाता हैं. घर में प्रवेश करते ही मन में जो शांति का भाव जगता है मानों किसी तीर्थ यात्रा में गये हो.

Mera Ghar Essay in Hindi 250 words For Class 5,6,7,8

Ghar Essay in Hindi – मेरा घर निबंध my home essay in hindi paragraph :  वह घर ही होता है जिसमें सभी अपनों का प्यार बसा माता होता हैं.

जिनमें माता पिता भी साथ रहते हो तो फिर वह स्वर्ग से कम नहीं लगता हैं. यह कतई मायने नहीं रखता कि घर बड़ा है अथवा छोटा बस घर तो घर ही होता हैं. वो शांति की मंजिल होती है जहाँ परिवार के सभी सदस्य दिन के ढलने तक पहुचने की कामना करते हैं.

व्यक्ति के मन की शांति तथा सुरक्षा के भाव तो घर में ही मिलते हैं. दुनियां में कोई किसी की कद्र नहीं करता किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता आप कहा है तथा कैसे है मगर एक घर और घरवाले ही जिन्हें हर दम एक दूसरे की चिंता रहती हैं.

यही वजह है कि नियत समय तक घर नहीं पहुचने पर तुरंत फोन की घंटी बजने लगती है तथा वह फोन भी घर से ही होता हैं. घर आकर हम अपनों के बीच समय व्यतीत करते हैं.

अपने शरीर की साफ़ सफाई देखभाल नियमित तौर पर घर में ही हो सकती हैं. आपने भी घर का महत्व कभी अनुभव तो किया ही होगा, जब एक रात आप बाहर रहे होंगे उस दिन आपकों गहरी नीद नही आई होगी. अपने बेडरूम में तो बिस्तर पर लेट जाते ही नीद आ जाया करती थी.

घर में जब भी दिमाग पर वजन बढने लगता है हम बच्चों के साथ खेलने के लिए निकल जाते है अथवा पूजा घर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं. सर्दी के मौसम में शरीर को सेकने के लिए चारपाई या कुर्सी लेकर छत पर चले जाते हैं.

मेरा घर सजावटी सामान से अटा पड़ा हैं हमारे बैठक हॉल में टीवी लगा हैं जब परिवार के सभी सदस्य काम से फ्री हो जाते हैं तो हम सभी साथ बैठकर इसी कमरे में टीवी देखते हैं. देर रात एक साथ साथ बैठे मस्ते करते हैं फिर सोने के लिए चले जाते हैं.

हमारा घर तीज त्यौहार तथा उत्सव के अवसर पर दुल्हन की तरह सज जाता हैं. हमारे पड़ौसी भी इस दिन मेहमान बनकर आते हैं. तथा गली मोहल्ले के सभी बच्चें उत्सव की रौनक को कई गुणा तक बढ़ा देते हैं.

बड़ी बहिन नित्य घर के आंगन में रंगोली बनाती हैं. मेरा घर एक पवित्र मन्दिर की तरह है जहाँ हम सभी परिवार के सदस्य हर्ष उल्लास के साथ एक दूसरे का सहयोग करते हुए जीवन जीते हैं.

मेरा घर पर निबंध हिंदी भाषा में – Essay on my house in Hindi language

मैं एक ग्रामीण परिवेश में पला बड़ा हुआ हैं. मेरा घर आधुनिक घरों की तुलना में कई तरीकों से भिन्न हैं. राजस्थान के सुदूर इलाकों में गाँव से कुछ ही दूरी पर मरुभूमि में मेरा घर हैं, जिसे कब बनाया गया इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं हैं. क्योंकि मेरा घर काफी पुराना है जिसका निर्माण दादाजी ने करवाया था.

भले ही घर में कुछ ईमारते तथा भवन पुराने तथा जर्जर हो मगर उनमें बसने वाले मेरे परिवार के लोगों के मध्य मुझे यह दुनियां का सबसे अच्छा घर लगता हैं. चूने तथा पत्थर से निर्मित घर पर लाल गुलाबी रंग की पुताई की गई हैं.

इसी घर में मेरा एक कमरा भी है जिसे मैंने देवताओं के तस्वीरों के साथ सजाकर एक मन्दिर का स्वरूप दिया है मेरा अधिकांश समय इसी रूम में निकलता हैं.

मेरे घर में पिताजी तथा चाचाजी का परिवार बसता है कुल मिलाकर 12 सदस्य हम बड़े प्यार के साथ मिलजुलकर यहाँ रहते हैं. कई बार परिवार के सदस्यों के मध्य आपसी मन मुटाव भी हो जाते हैं. मगर वे दीर्घकालीन ना होकर एक दूसरे को मनाकर खुश कर देने पर समाप्त भी हो जाते हैं.

घर और परिवार से व्यक्ति को सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि उनमें सामूहिक सुरक्षा का भाव रहता हैं. एक अच्छे घर तथा मोहल्ले में उसे असुरक्षा का भाव रहता हैं बीमार होने पर सभी उनके लिए चिंतित रहते हैं. साथी सदस्य उनका इलाज करवाते हैं उनकी हर तरह से मदद की जाती हैं.

वही दूसरी ओर किसी तरह के लड़ाई झगड़े में भी परिवार तथा पडौस के लोग ही उनकी सुरक्षा कवच होते हैं. सुख तथा दुःख दोनों में ही घर के लोग ही काम आते हैं. हमारे घर में सभी सदस्यों के लिए अलग अलग कमरा है तथा सभी के लिए एक ही पूजा घर रसोई, खेल का मैदान तथा बगीचा हैं.

हमारी माताजी तथा चाची परिवार के सभी सदस्यों के लिए मिलजुलकर खाना बनाने का काम करती हैं. दादीजी अपना अधिकतर समय पूजा पाठ तथा अपनी पोतियों के साथ मौज मस्ती में ही व्यतीत करती हैं. मैं स्कूल से आने के बाद खाना खाकर अपने दोस्तों तथा भाइयों के साथ खेलने के लिए मैदान में चले जाते हैं.

रात पड़ने तक हम क्रिकेट खेलते है जिसके बाद घर के बगीचे में हमारी ड्यूटी लगती है जहाँ पौधों को पानी पिलाने का कर्तव्य मेरा ही हैं. यह काम खत्म करके मैं अपने अध्ययन कक्ष की और लौटता हूँ.

कुछ घंटे की पढाई के बाद रात्रि का भोजन करने के बाद घर के सभी लोग टीवी देखने के लिए बड़े हॉल में चले जाते है तथा देर रात तक टीवी देखने के बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले जाते हैं.

चूँकि हमारा घर एकमंजिला है इसलिए घर की छत काफी बड़ी है यहाँ तक पहुचने के लिए लोहे की सीढियों को तैयार किया गया हैं.

मेरे दादाजी को किताबे पढ़ने का शौक हैं. वे अपने खाली समय में छत के ऊपर बने छोटे से पुस्तकालय में आकर पढ़ते है कई बार वे मुझे भी अपने साथ ले आते है तथा अपने पसंद की किताब मुझे पढकर सुनाने के लिए कहते हैं. मैं घंटों तक दादाजी को आख्यान देता हूँ फिर वो मुझे शाबास कहकर खेलने के लिए भेज देते हैं.

  • स्वच्छता का महत्व एवं घर की साफ सफाई
  • घर पर सुविचार अनमोल वचन
  • चिड़ियाघर की सैर पर निबंध

उम्मीद करता हूँ दोस्तों यहाँ दिया गया  Mera Ghar Essay in Hindi  अच्छा लगा होगा. इस हिंदी निबंध को अन्य विषयों जैसे कि  मेरा घर पर निबंध इन हिंदी, mera ghar par nibandh in hindi, मेरे सपनों का घर पर निबंध, मेरा घर पर निबंध class 1, बच्चों का मेरा घर पर निबंध के रूप में भी आप पढ़ सकते हैं. यह निबंध अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

One comment

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiKiDuniyacom

मेरा घर पर निबंध (My House Essay in Hindi)

आश्रय और रहने के उद्देश्य के लिए लोगों द्वारा बनाई गई इमारत को घर के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। वे घरों में अपनी आवश्यक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। घर मूल रूप से परिवार के लिए बनाया जाता है। एक मकान परिवार के सदस्यों की देखभाल और स्नेह से एक घर बन जाता है। घर एक ऐसी जगह है जो आराम, सुरक्षा और सलामती की भावना देती है।

मेरा घर पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays on My House in Hindi, Mera Ghar par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 शब्द) – मेरा घर.

घर एक ऐसी जगह है जहाँ हम रहते हैं। यह किसी भी व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकता होती है। हम अपने घरों का निर्माण अपनी आवश्यकता के अनुसार करते हैं। घरों के निर्माण के लिए लकड़ी, सीमेंट, मोर्टार, लोहा और ईंटों की आवश्यकता होती है।

मेरे घर के बारे में

गोरखपुर की आदर्श कॉलोनी में मेरा घर स्थित है। मेरा घर एक छोटा सा घर है क्योंकि हम एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बंधित हैं। मेरा घर वास्तव में एक प्यारा घर है जहाँ मेरे पिता, माँ, मेरे तीन भाई और हमारी दादी रहती हैं।

हमारे घर में दो बेडरूम, एक बड़ा बरामदा, किचन, लिविंग रूम, वॉशरूम, और बागबानी के लिए बाहर एक छोटा सा लॉन और गैराज के लिए थोड़ी जगह भी मौजूद है। मेरे पिता साल में एक बार घर का रखरखाव और सफेदी जरुर कराते हैं। मेरे घर के सामने एक खाली प्लॉट है जहाँ तरह तरह के पेड़-पौधों लगे हुए है।

यह मेरे प्यारे से छोटे घर में और भी अधिक खूबसूरती को जोड़ता है। हम, तीन बहनें, एक कमरा साझा करते हैं और इसे हमारी पसंद के अनुरूप नीले रंग में रंग गया दिया गया है। हम अध्ययन के लिए उसी कमरे का इस्तेमाल करते हैं। हम अपने कमरे को हमेशा साफ रखते हैं। मेरी माँ एक गृहणी हैं जो घर के चारों तरफ और यहाँ तक कि घर के बाहर भी स्वच्छता को बरकार रखती है।

एक छोटे से घर में हमारा ये छोटा लेकिन खुशहाल परिवार रहता हैं। मेरा घर मुझे सुरक्षा और आराम का एहसास देता है। मुझे अपने घर में रहना बहुत पसंद है, मेरी बचपन की यादें भी यहाँ मौजूद हैं। त्योहारों और समारोहों के अवसर पर हम अपने घर को सजाते हैं, ऐसा करने से यह बहुत सुंदर दिखता है।

मेरा घर सबसे अच्छी जगह है जहाँ मैं आराम कर सकता हूँ। जब भी हमारे दिमाग में घर का नाम आता है, तो लगाव की एक भावना पैदा हो जाती है। मेरा घर सकारात्मकता और आशीर्वाद से भरा हुआ स्थान है। मेरा परिवार मेरे घर को एक खूबसूरत जगह बनाता है।

निबंध 2 (400 शब्द) – मेरे घर की विशेषता

आमतौर पर यह कहा जाता है कि रोटी, कपड़ा और मकान किसी भी व्यक्ति के लिए तीन सबसे आवश्यक वस्तुएं होती हैं। अक्सर ही, हम देखते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति सबसे पहले इन तीन पहलुओं को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करता है और फिर इसके बाद अन्य इच्छाओं को पूरा करता है। यदि हमारे पास रहने के लिए घर है, तो हमारे मन में पूर्ण संतुष्टि की भावना रहती है।

मेरा घर का विवरण

मेरे घर का निर्माण मेरे गाँव के क्षेत्र में हुआ है। असल में ऐसा था कि हमारे पिता की नौकरी के दौरान हम सरकार द्वारा प्रदान किए गए एक अपार्टमेंट में रह रहे थे। लेकिन सेवा अवधि समाप्त होने के बाद, मेरे माता-पिता ने निवास के लिए गाँव की तरफ रुख करने का फैसला किया, क्योंकि यह एक शांतिपूर्ण जगह है। हमारे गाँव में पहले से ही हमारा घर था।

विशेषताएँ – यहाँ पर हमारे पास पाँच कमरे, रसोईघर, बाथरूम और एक बड़ा बरामदा है। हमारे यहां छोटी झोपड़ी भी है। गर्मियों के दौरान यह सबसे बेहतर जगह साबित होती है। शहरों के घरों की तुलना में हमारे घर का आकार काफी बड़ा है। मेरा घर हरे-भरे खेतों से घिरा हुआ है। यह हमें सुंदरता की भावना प्रदान करता है। शहर की तुलना में गाँव में प्रदूषण का स्तर भी काफी कम है। गांव में मेरा घर होने के बावजूद, यह प्रत्येक सुविधा से सुसज्जित है। गाँवों के लोग भी बेहद मददगार प्रकृति के होते हैं।

बाहर से देखा जाये तो मेरा घर एक छोटी-हवेली की तरह दिखता है। हम दिवाली के दौरान हर साल अपने घर का रखरखाव और सफेदी करते हैं। मेरे परिवार ने मेरे मकान को मेरे लिए घर बना दिया। इसमें मेरी मां, मेरे पिता, दो भाई और मैं खुद भी शामिल हूँ। त्योहारों के दौरान, हमारे परिवार के सभी सदस्य पुनर्मिलन करते हैं और जश्न मनाते हैं। ऐसी कई खास यादें हैं जो हमारे घर में मौजूद हैं।

मेरे घर के बाहर की जगह का उपयोग

जैसा कि मेरे घर का निर्माण हमारे अपने ही क्षेत्र में किया गया है; इसलिए, हमारे घर के सामने काफी खाली जगह मौजूद है। मेरे पिता ने इस स्थान का उपयोग बागवानी करने और गायों तथा कुत्तों जैसे जानवरों के लिए छोटे आश्रय स्थान बनाने के लिए रखा है। उसके लिए अभी थोड़ा सा निर्माण कार्य बचा हुआ है। हमने वहाँ पर जानवरों और पक्षियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था भी कर रखी है। इन गतिविधियों और मेरे परिवार ने मेरे घर को रहने के लिए सबसे प्यारा स्थान बना दिया। मेरे घर का यह स्थान मेरे पसंदीदा हिस्सों में से एक है।

घर हमारे लिए हमारे माता-पिता की एक सुंदर रचना है। मैं अपने घर से बेहद प्यार करता हूं क्योंकि यह सुरक्षा और जीने की भावना देता है। परिवार के सदस्य का प्यार और स्नेह हमारे घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है।

Essay on My House

निबंध 3 (600 शब्द) – मेरा ड्रीम हाउस

घर मानव द्वारा निर्मित एक आवास हैं। जलवायु परिस्थितियों और स्थान की उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग तरह के घर बनाए जाते हैं। आपका घर एक अपार्टमेंट, एकल परिवार वाला घर, बंगला, केबिन, आदि कुछ भी हो सकता हैं। यह लोगों की जरूरतों और उनकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है।

घर का विचार

घर की आवश्यकता कम उम्र से ही महसूस होने लगती है। प्राचीन समय में इंसान आश्रय और सुरक्षा के लिए गुफाओं में रहते थे। चूंकि उस दौरान जीवन असंगठित और गैर-व्यवस्थित था। जैसे-जैसे इन्सान की ज़रूरतें बढ़ने लगी परिदृश्य भी बदलने लगे। यह केवल आवश्यकता ही थी जिसने इस तरह की प्रगति को जन्म दिया। लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहने के लिए घरों की आवश्यकता होती है।

घर का निर्माण एक समझदारी भरे तरीके से किया जाना चाहिए चाहे यह एक छोटा घर हो या फिर बड़ा। एक घर का निर्माण आपकी जरूरतों और कल्पनाओं पर निर्भर करता है। इस प्रकार हम देख सकते हैं कि घर की संरचना में नवीकरण आवश्यकताओं के अनुसार ज्यादा बेहतर होता है।

मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली में 1 बीएचके फ्लैट में रह रहा हूं। मेरे परिवार में कुल चार सदस्य हैं। चूंकि हम एक मेट्रो शहर में रह रहे हैं, तो हमें ज्यादा किराए में छोटे घर मिलते हैं। हम एक छोटे से घर में रहते हैं जो परिवार की आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूल नहीं है, लेकिन परिवार की देखभाल और स्नेह ने हमें कभी भी जगह की कमी का एहसास नहीं होने दिया। यहाँ केवल एक बेडरूम है, इसलिए हम दो बच्चों ने खुद को लिविंग रूम के अनुकूल बना लिया है।

हमारे पास एक बढ़िया रसोईघर, बाथरूम और एक छोटी सी बालकनी भी है। हमारा घर पेंट किया हुआ है और यह हमेशा साफ रहता है। हमारे पास ज्यादा जगह नहीं है लेकिन यह हमारे छोटे से परिवार के लिए पर्याप्त है। हमारे अपार्टमेंट के सामने एक पार्क है, जो एक मनोरम दृश्य प्रदान करता है। यहाँ पर छत भी है और कभी-कभी हम अच्छी हवा पाने के लिए वहां जाते हैं। मेरे पास एक छोटा घर है, लेकिन यह उचित ढंग से प्रबंधित है और मैं वाकई में अपनी इस जगह से प्यार करता हूं।

अगर किसी व्यक्ति का परिवार बड़ा है तो मेट्रो शहरों में उसके लिए बहुत समस्या है। यहाँ पर बड़े फ्लैट काफी महंगे होते हैं और इस तरह लोग छोटी जगहों में रहने के लिए मजबूर हैं और घर की खराब स्थिति के कारण आये दिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बना रहता है।

मेरे सपनों के घर का एक नजरिया

भविष्य में मैं अपने खुद के घर की कामना करता हूं, क्योंकि फिलहाल हम एक छोटे से घर में रह रहे हैं। मैं अपने सपनों के घर में अपने माता-पिता और बहनों के साथ रहना चाहता हूं। मेरे अनुसार, घर में हर वो सुविधाएँ जैसे शानदार वॉशरूम, रसोई और हवादार कमरे आदि से सुसज्जित होना चाहिए। मैं कभी भी एक बड़े घर का सपना नहीं देखता, बजाय एक ऐसी जगह के जो मुझे खुशी और सुरक्षा तथा आत्मीयता का एहसास दे। मैं अपने सपनों के घर की सुविधाओं को यहाँ पर सूचीबद्ध कर रहा हूं।

  • हवादार और खाली जगह – मेरे घर में प्राकृतिक हवा आने के लिए उचित व्यवस्था होगी और घर के चारों ओर रिक्त स्थान भी छूटा होना चाहिए। इससे घर को हवादार और जीवंत बनाने में मदद मिलेगी।
  • बागबानी के लिए जगह – मेरे घर में बागवानी के लिए जगह होगी, क्योंकि पौधे वायु शोधन में मदद करते हैं और इनकी मौजूदगी से एक बेहतर दृश्य का निर्माण भी होता है।
  • मेरे कमरे से जुड़ी एक बालकनी – मेरे घर में बने मेरे कमरे से लगी हुई बालकनी होनी चाहिए जिसे जब दिल चाहे खोल कर बाहर की ताज़ी हवा और खूबसूरत नजारा देखा जा सके। मेरे सपनों के घर के सामने का दृश्य सुन्दर होना चाहिए, चाहे कोई पार्क या फिर खेल का मैदान हो।
  • जीवंत कमरे – मेरे घर में जीवंत कमरे शामिल होंगे, उन्हें विभिन्न रंगों के साथ पेंट किया जाएगा। मैं चाहता हूं कि मेरे घर में एक पढ़ने की भी जगह बने।
  • वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम – मेरे घर में छत की बारिश के पानी को इकट्ठा करने और इसे अपव्यय से बचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी मौजूद होगा।

घर सबसे अच्छी जगह है जो हमें सुरक्षा के साथ-साथ प्यार और स्नेह की भावना प्रदान करता है। यह वह जगह है जहाँ हम सबसे अधिक आराम और आजाद महसूस करते हैं। मैं अपने घर और अपने परिवार के सभी सदस्यों से प्यार करता हूं जो इसे एक खूबसूरत घर बना रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Essay on My Home in Hindi – मेरे घर पर निबंध

December 18, 2017 by essaykiduniya

यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में मेरे घर पर निबंध मिलेगा। Here you will get Paragraph and Short Mera Ghar Essay on My Home in Hindi Language for students of all Classes in 250 and 450 words.

Essay on My Home in Hindi – मेरे घर पर निबंध

Essay on My Home in Hindi - मेरे घर पर निबंध

Essay on My Home in Hindi – मेरे घर पर निबंध ( 250 words )

मेरा घर मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। मैं अपने घर में पूरी तरह से सुरक्षित और सुरक्षित महसूस करता हूं। मेरा घर बहुत प्यारा है। जब मैं स्कूल से लौटता हूं तो मुझे अपने घर पर बहुत आराम मिलता है। इसका सामने देखो मेरी आंखों में मेरी सबसे परिचित दृष्टि है। मेरे घर में चार कमरे, एक रसोईघर, दो बाथरूम और एक ड्राइंग रूम हैं। मेरे लिए खुशी मेरे घर से शुरू होती है और मेरे घर पर समाप्त होती है। मेरा घर दुर्गापुर में स्थित है। यह रहने के लिए महान शहर है। दुर्गापुर की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही अद्वितीय है। यदि कोई देखना चाहता है कि पृथ्वी की देखभाल कैसे की जानी चाहिए, तो उसे दुर्गापुर शहर और इसकी हरियाली देखना चाहिए।

इसकी सुंदरता मेरे घर में बड़ी विशेषता जोड़ती है। मेरे रिश्तेदार मेरे घर आते हैं और इसकी प्रशंसा करते हैं और हमारे शहर की सुंदरता। यह हरे पेड़ों, झाड़ियों आदि से घिरा हुआ है। यह मेरे लिए सबसे मूल्यवान जगह है। मैं हर साल एक दौरा करता हूं और कई होटल और अन्य घरों में रहता हूं, लेकिन मेरा घर मुझे अंतिम संतुष्टि देता है। मेरा लॉन बड़ा है और कई प्रकार के फूल और हथेली के पेड़ हैं। मुझे हथेली के पेड़ बहुत पसंद हैं। यह वह जगह है जहां मुझे पूर्ण देखभाल मिलती है। शाम को एक कप चाय के साथ हमारे लॉन में बैठकर हमें अंतिम खुशी मिलती है। मेरे घर का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी प्रकार की दुकानें और बाजार पास में उपलब्ध हैं।

Essay on My Home in Hindi – मेरे घर पर निबंध ( 450 words )

दुनिया में अपने घर की तरह कोई जगह नहीं है। हर एक व्यक्ति के जीवन में एक सपना होता है कि वह अपने लिए और अपने परिवार के लिए एक घर का निर्माण करे। और इसे पूरा करने के लिए वह बहुत कठिन काम करता है और जितना संभव हो उतना धन सुरक्षित करने की कोशिश करता है। यहां तक ​​कि अगर इसका मतलब है कि जीवन में बहुत खुशी है, अच्छे कपड़े और अन्य लक्जरी वस्तुओं की तरह। ऐसे समय होते हैं जब कोई व्यक्ति अपने पूरे समय को छोड़ देता है, आराम और अवकाश के लिए। मेरे जीवन में इस तरह की स्थिति उस दिन तक रही है, जब मैंने अपनी सारी हिम्मत और धन इकट्ठा किया और अंत में एक दो बेडरूम का घर खरीद लिया।

यह घर ईंटों और सीमेंट से बना था, अब तक मेरा सबसे बड़ा सपना था, जो आज सच हो गया। इस बढ़ती कंक्रीट जंगल में, मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक हूं जिनके सामने घर में एक छोटे से खुले स्थान और घर के पीछे एक आंगन है। पेड़ों और घास लगाने के बारे में सोचा था कि शुरू में मुझे इस जगह पर आकर्षित किया गया था। रसोईघर के अलावा, ड्राइंग -कम-डाइनिंग रूम मेरे घर में दो ऊपरी टैंक के साथ जुड़े दो स्नान-कमरे हैं। घर खरीदने की शुरुआती औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मैंने और मेरे परिवार ने एक छोटा ‘घ्रा-प्रवेश’ समारोह का आयोजन किया, और हमने अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित किया।

यह एक बड़ा मामला था। और सभी ने हमें हमारी पसंद पर बधाई दी। इसके बाद, मैंने घर ले जाने से पहले मैंने कुछ परिष्करण छूएं लागू करने का फैसला किया। मुझे कुछ लकड़ी के अलमारी बनाए गए। इसे मंजिल पॉलिश और सीवरेज साफ किया गया। मैंने रसोईघर में एक एक्जिस्ट फैन भी स्थापित किया था। फिर एक दिन एक शुभ समय पर हम अपने सभी संसारिक संपत्ति के साथ घर में प्रवेश किया। यह हमारी खुशी थी कि हम किसी समय में हमारे दिल की इच्छा के लिए घर को सजाने नहीं करते थे। हमने हमारे जेब आकार के बगीचों में घास, फलों और फूलों के पेड़ लगाए। तब से मेरे घर की उम्र के साथ परिपक्व हो गया है। हमारे प्यार ने हमारे बगीचे को हमारे इलाके में सभी आंखों का लालच बना दिया है इस घर ने हमारे साथ खुशियों और आँसू साझा किए हैं और समय के अधिकांश परीक्षणों में हमारे साथ लगातार खड़े हुए हैं। मुझे अपने घर से प्यार है|

हम उम्मीद करेंगे कि आपको यह निबंध ( Essay on My Home in Hindi – मेरे घर पर निबंध )  पसंद आएगा।

Related Articles:

Essay on Importance of Parents in Hindi – माता-पिता के महत्व पर निबंध

Small Family Essay in Hindi – छोटा परिवार सुखी परिवार निबंध

Advantages Of Joint Family in Hindi – संयुक्त परिवार का महत्व

Essay on Indian Woman in Hindi – भारतीय नारी पर निबंध

Essay on Mother in Hindi – माँ पर निबंध

Essay on Advantages Of Joint Family in Hindi – संयुक्त परिवार का महत्व

HindiVyakran

  • नर्सरी निबंध
  • सूक्तिपरक निबंध
  • सामान्य निबंध
  • दीर्घ निबंध
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत पत्र
  • संस्कृत व्याकरण
  • संस्कृत कविता
  • संस्कृत कहानियाँ
  • संस्कृत शब्दावली
  • पत्र लेखन
  • संवाद लेखन
  • जीवन परिचय
  • डायरी लेखन
  • वृत्तांत लेखन
  • सूचना लेखन
  • रिपोर्ट लेखन
  • विज्ञापन

Header$type=social_icons

  • commentsSystem

मेरा घर पर निबंध Essay on my home in hindi

मेरा घर पर निबंध : घर सबसे अच्छा होता है। घर जैसी को जगह नहीं होती है। यह पूरे संसार में सबसे प्यारी जगह होती है। घर से आशय है - प्रेम, स्नेह से परिपूर्ण आपसी रिश्तों वाला परिवार।

मेरा घर पर निबंध

I am very glad to see this essay..i found this essay very much on google and waste my time...but finally i got it here...what i wanted to see.....😘😘

Dear User, We are glad to hear that you finally found us.

100+ Social Counters$type=social_counter

  • fixedSidebar
  • showMoreText

/gi-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list

  • गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...

' border=

  • दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद - Do Mitro ke Beech Pariksha Ko Lekar Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद , परीक्षा की तैयार...

RECENT WITH THUMBS$type=blogging$m=0$cate=0$sn=0$rm=0$c=4$va=0

  • 10 line essay
  • 10 Lines in Gujarati
  • Aapka Bunty
  • Aarti Sangrah
  • Akbar Birbal
  • anuched lekhan
  • asprishyata
  • Bahu ki Vida
  • Bengali Essays
  • Bengali Letters
  • bengali stories
  • best hindi poem
  • Bhagat ki Gat
  • Bhagwati Charan Varma
  • Bhishma Shahni
  • Bhor ka Tara
  • Boodhi Kaki
  • Chandradhar Sharma Guleri
  • charitra chitran
  • Chief ki Daawat
  • Chini Feriwala
  • chitralekha
  • Chota jadugar
  • Claim Kahani
  • Dairy Lekhan
  • Daroga Amichand
  • deshbhkati poem
  • Dharmaveer Bharti
  • Dharmveer Bharti
  • Diary Lekhan
  • Do Bailon ki Katha
  • Dushyant Kumar
  • Eidgah Kahani
  • Essay on Animals
  • festival poems
  • French Essays
  • funny hindi poem
  • funny hindi story
  • German essays
  • Gujarati Nibandh
  • gujarati patra
  • Guliki Banno
  • Gulli Danda Kahani
  • Haar ki Jeet
  • Harishankar Parsai
  • hindi grammar
  • hindi motivational story
  • hindi poem for kids
  • hindi poems
  • hindi rhyms
  • hindi short poems
  • hindi stories with moral
  • Information
  • Jagdish Chandra Mathur
  • Jahirat Lekhan
  • jainendra Kumar
  • jatak story
  • Jayshankar Prasad
  • Jeep par Sawar Illian
  • jivan parichay
  • Kashinath Singh
  • kavita in hindi
  • Kedarnath Agrawal
  • Khoyi Hui Dishayen
  • Kya Pooja Kya Archan Re Kavita
  • Madhur madhur mere deepak jal
  • Mahadevi Varma
  • Mahanagar Ki Maithili
  • Main Haar Gayi
  • Maithilisharan Gupt
  • Majboori Kahani
  • malayalam essay
  • malayalam letter
  • malayalam speech
  • malayalam words
  • Mannu Bhandari
  • Marathi Kathapurti Lekhan
  • Marathi Nibandh
  • Marathi Patra
  • Marathi Samvad
  • marathi vritant lekhan
  • Mohan Rakesh
  • Mohandas Naimishrai
  • MOTHERS DAY POEM
  • Narendra Sharma
  • Nasha Kahani
  • Neeli Jheel
  • nursery rhymes
  • odia letters
  • Panch Parmeshwar
  • panchtantra
  • Parinde Kahani
  • Paryayvachi Shabd
  • Poos ki Raat
  • Portuguese Essays
  • Punjabi Essays
  • Punjabi Letters
  • Punjabi Poems
  • Raja Nirbansiya
  • Rajendra yadav
  • Rakh Kahani
  • Ramesh Bakshi
  • Ramvriksh Benipuri
  • Rani Ma ka Chabutra
  • Russian Essays
  • Sadgati Kahani
  • samvad lekhan
  • Samvad yojna
  • Samvidhanvad
  • Sandesh Lekhan
  • sanskrit biography
  • Sanskrit Dialogue Writing
  • sanskrit essay
  • sanskrit grammar
  • sanskrit patra
  • Sanskrit Poem
  • sanskrit story
  • Sanskrit words
  • Sara Akash Upanyas
  • Savitri Number 2
  • Shankar Puntambekar
  • Sharad Joshi
  • Shatranj Ke Khiladi
  • short essay
  • spanish essays
  • Striling-Pulling
  • Subhadra Kumari Chauhan
  • Subhan Khan
  • Suchana Lekhan
  • Sudha Arora
  • Sukh Kahani
  • suktiparak nibandh
  • Suryakant Tripathi Nirala
  • Swarg aur Prithvi
  • Tasveer Kahani
  • Telugu Stories
  • UPSC Essays
  • Usne Kaha Tha
  • Vinod Rastogi
  • Vrutant lekhan
  • Wahi ki Wahi Baat
  • Yahi Sach Hai kahani
  • Yoddha Kahani
  • Zaheer Qureshi
  • कहानी लेखन
  • कहानी सारांश
  • तेनालीराम
  • मेरी माँ
  • लोककथा
  • शिकायती पत्र
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
  • हिंदी कहानी

RECENT$type=list-tab$date=0$au=0$c=5

Replies$type=list-tab$com=0$c=4$src=recent-comments, random$type=list-tab$date=0$au=0$c=5$src=random-posts, /gi-fire/ year popular$type=one.

  • अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन - Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke ...

' border=

Join with us

Footer Logo

Footer Social$type=social_icons

  • loadMorePosts

मेरे घर पर निबंध 10 lines (Essay On My House in Hindi) 100, 200, 300, 400, 500, शब्दों मे

my home ka essay

Essay On My House in Hindi – दुनिया में तरह-तरह के लोग रहते हैं। कुछ भाग्यशाली होते हैं जिन्हें सभी सुविधाएं प्राप्त होती हैं जबकि कुछ को नहीं। विशेष रूप से, भारत में लगभग 80% आबादी गरीबी रेखा से नीचे रहती है। केवल कुछ भाग्यशाली लोगों के पास जमीन का एक टुकड़ा होता है जहां वे घर बना सकते हैं या एक फ्लैट खरीद सकते हैं। जहां तक ​​मेरा संबंध है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि चार दीवारों और एक छत से घिरा हुआ हूं। यह एक छोटा सा लेकिन खूबसूरत घर है जिसे हम घर कहते हैं। यह मेरे माता – पिता की मेहनत और त्याग का फल है।

मेरा घर पर निबंध 10 लाइन (My House Essay 10 Lines in Hindi)

  • 1) मेरा घर मध्य प्रदेश के छोटे से शहर में स्थित है।
  • 2) मेरे घर का निर्माण मेरे दादाजी ने कई साल पहले किया था।
  • 3) मेरे छोटे से घर में तीन कमरे और दो हॉल हैं।
  • 4) मेरा घर बैंगनी और सफेद रंग से रंगा हुआ है।
  • 5) हमारे घर के बाहर नीम का एक बड़ा पेड़ है।
  • 6) मेरा घर मेरा कम्फर्ट ज़ोन है जहाँ मैं शांति और सुकून महसूस करता हूँ।
  • 7) मेरे घर के पिछवाड़े में, हमारा एक छोटा सा बगीचा है।
  • 8) मेरे घर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी मेरी मां की है।
  • 9) मेरे घर में, मैं अपने माता-पिता और एक बड़ी बहन के साथ रहता हूँ।
  • 10) मुझे अपने घर को सजाने में बहुत मजा आता है और यह मुझे बहुत पसंद है।

मेरे घर पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On My House in Hindi)

मेरा अद्भुत घर शहर के बाहरी इलाके में है। हमारा घर बगीचों और सुरम्य परिवेश के लिए बहुत सारे कमरे के साथ एक विशाल भूखंड पर स्थित है। मेरे घर में तीन बेडरूम, एक किचन, एक डाइनिंग रूम और एक लिविंग रूम है। पूरी तरह से क्षेत्र को घेरने वाली एक लंबी परिसर की दीवार के ऊपर, हम सजावटी लताएँ उगाते हैं। हमारे प्रत्येक रहने की जगह में विशाल खिड़कियों के लिए हमारा घर विशाल लगता है और बहुत सारी प्राकृतिक रोशनी है। हर सुबह जब हम नाश्ता करते हैं, तो हमें लॉन और पिछवाड़े में फूलों का एक सुंदर दृश्य दिखाई देता है। घर बनाने के लिए ईंट, सीमेंट, टाइल, संगमरमर और लकड़ी सहित कई प्रकार की सामग्री का उपयोग किया गया था। मेरा घर दुनिया की सबसे अद्भुत जगह है, और मेरे दोस्तों को यहां आना अच्छा लगता है।

मेरे घर पर 200 शब्दों का निबंध (200 Words Essay On My House in Hindi)

मेरे घर का विवरण

मेरा घर मेरे पड़ोस के पास बना हुआ था। मेरे पिता के सेना में रहने के दौरान मेरा परिवार और मैं सरकार द्वारा प्रदान किए गए फ्लैट में रह रहे थे। हालांकि, मेरे माता-पिता ने सौहार्दपूर्ण ढंग से हमारे शहर में स्थानांतरित होने और सेवा अवधि के दौरान ही वहां रहने का फैसला किया। हमारा घर पहले से ही मेरे गांव में था। हमारे पास पाँच बेडरूम, एक किचन और एक विशाल बरामदा है। हमारे लिए एक छोटी सी झोपड़ी भी है। गर्मियों में रहने के लिए यह आदर्श स्थान है। महानगरीय सेटिंग्स में, भवन का आकार घरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण होता है। मेरे घर के पास के खेत हरे रंग की अद्भुत छटा बिखेर रहे हैं। इसने हमें और अधिक जागरूक किया कि हमारा घर कितना प्यारा था।

मेरे घर के बाहर की जगहें

हमारे घर के सामने काफी खुली जगह है क्योंकि मेरा घर पिच पर बना हुआ था। मेरे पिता ने इस क्षेत्र में गायों और कुत्तों के लिए मामूली पशु आश्रय स्थल बनाए और उनका इस्तेमाल बागवानी के लिए किया। उसी के लिए कुछ निर्माण कार्य भी किया गया था। हम स्थानीय वन्यजीवों और पक्षियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करते हैं। मेरे परिवार के साथ मिलकर, इन गतिविधियों ने मेरे घर को रहने के लिए सबसे प्यारी जगह बना दिया। पूरे घर के मेरे पसंदीदा हिस्सों में से एक यह स्थान है।

मेरा घर पर 300 – 400 शब्द निबंध (300 – 400 Words Essay On My House in Hindi)

आमतौर पर कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति के लिए रोटी, कपड़ा और मकान तीन आवश्यक वस्तुएं हैं। प्राय: हम देखते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति इन तीनों पक्षों की प्राप्ति के लिए संघर्ष करता है और बाद में अन्य इच्छाओं की पूर्ति करता है। अगर हमारे पास रहने के लिए घर है तो हमारे मन में पूर्ण संतुष्टि की भावना लाता है।

मेरा घर मेरे गांव के इलाके में बना है। हुआ यह था कि मेरे पिता की सेवा के दौरान हम सरकार द्वारा प्रदान किए गए एक अपार्टमेंट में रह रहे थे। लेकिन सेवा अवधि समाप्त होने के बाद, मेरे माता-पिता ने हमारे गाँव में रहने का फैसला किया, क्योंकि यह एक शांतिपूर्ण जगह है। हमारे गांव में हमारा घर पहले से ही था।

विशेषताएँ – हमारे पास पाँच कमरे, एक रसोई, एक शौचालय और एक बड़ा बरामदा है। वहां हमारी एक छोटी सी झोपड़ी भी है। गर्मियों के दिनों में यह रहने के लिए सबसे अच्छी जगह साबित होती है। शहरों के घरों की तुलना में घर का आकार बड़ा होता है। मेरा घर हरे-भरे खेतों से घिरा हुआ है। इसने हमें सुंदरता की भावना प्रदान की। शहर की तुलना में गांव में प्रदूषण का स्तर बहुत कम है। मेरा घर गांव में होते हुए भी हर सुविधा से लैस है। गांवों में लोग बहुत मददगार स्वभाव के होते हैं।

मेरा घर बाहर से देखने पर एक मिनी हवेली जैसा है। हम हर साल दीवाली के दौरान अपने घर का रखरखाव और सफेदी करने में कामयाब रहे। मेरे परिवार ने मेरे घर को मेरे लिए घर बनाया। इसमें मेरे माता, पिता, दो भाई और मैं शामिल हैं। त्योहारों के दौरान, हमारे परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलते हैं और जश्न मनाते हैं। हमारे घर में कई खास यादें हैं।

मेरे घर के बाहर जगह का उपयोग

जैसे मेरा घर हमारे ही खेत में बना है; इसलिए हमारे घर के सामने काफी खाली जगह है। मेरे पिता ने इस जगह का इस्तेमाल बागवानी और गायों और कुत्तों जैसे जानवरों के लिए छोटे आश्रय स्थल बनाने के लिए किया। इसके लिए थोड़ा निर्माण कार्य भी करना था। हमने वहां पर पशु-पक्षियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की। इन गतिविधियों और मेरे परिवार ने मेरे घर को रहने के लिए सबसे प्यारा स्थान बना दिया। यह क्षेत्र पूरे घर के मेरे पसंदीदा भागों में से एक है।

घर हमारे लिए हमारे माता-पिता की एक सुंदर रचना है। मैं अपने घर से प्यार करता हूं क्योंकि यह सुरक्षा और जीवंतता की भावना देता है। परिवार के सदस्य का प्यार और स्नेह हमारे घर को स्वीट होम बना देता है।

मेरे घर पर 500 शब्दों का निबंध (500 Words Essay On My House in Hindi)

दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं। कुछ भाग्यशाली हैं जिनके पास सुविधाएं हैं जबकि कुछ नहीं हैं। खासतौर पर भारत जैसे देश में, जहां की बहुसंख्यक आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है। यहां अपना घर होना किसी लग्जरी से कम नहीं है, जो मुझे शुक्र है। मुझे चार दीवारों और एक छत से सुरक्षित होने का सौभाग्य प्राप्त है।

यह मेरे माता-पिता की कड़ी मेहनत है जिसने हमें यह आशीर्वाद दिया है। आज की दुनिया में बहुत से लोग हमेशा उन चीजों के बारे में शिकायत करते रहते हैं जो उनके पास नहीं हैं। जिसके पास घर है उसे बंगला चाहिए। जिसके पास बंगला है वह महल चाहता है। महल में रहने वाला टापू चाहता है। यह कभी न खत्म होने वाला सिलसिला चलता रहता है। हालाँकि, अगर हम अपने से नीचे के लोगों को देखें, न कि उन लोगों को जो हमसे ऊपर हैं, तो हम अधिक खुश होंगे।

एक अंडररेटेड आशीर्वाद

घर होना एक अंडररेटेड आशीर्वाद है। अगर आपको अभी तक इसका एहसास नहीं हुआ है, तो आप किसी भी व्यक्ति से जाकर पूछ सकते हैं, जिसके पास घर नहीं है। तभी आप महसूस करेंगे कि एक घर होना कितना बड़ा वरदान है। जरूरी नहीं है कि घरों को नवीनतम सुविधाओं से शानदार ढंग से भरा गया हो। यदि आपके सिर पर छत है तो एक घर पूर्ण है।

इसके अलावा, अगर आपके आसपास आपके प्रियजन हैं, तो इससे बड़ा आशीर्वाद कोई नहीं हो सकता। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, आपको अपने घर के महत्व का एहसास होना चाहिए। यहां तक ​​कि मुझे भी नहीं पता था कि मेरा घर कितना कीमती है, जब तक कि एक घटना ने मेरा दृष्टिकोण बदल नहीं दिया।

हम बड़े हो रहे थे। नौकरानी जो हमारे यहाँ काम करती थी हमेशा सुबह जल्दी आ जाती थी और शाम को चली जाती थी। यहां तक ​​कि जब मेरी मां ने उन्हें समय पर काम पूरा करने के लिए जल्दी जाने के लिए कहा, तो उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। दूसरी ओर, वह अतिरिक्त काम करती थी। बाद में हमें पता चला कि उसके पास वास्तव में कभी कोई घर नहीं था। वह बस एक झोंपड़ी थी जिसमें एक कुर्सी और एक तह थी। और वह ज्यादातर समय हमारे घर पर बिताना पसंद करती थी क्योंकि उसके पास बिजली और साफ पानी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं थीं।

इस घटना ने मुझे अहसास कराया कि कैसे मैंने अपने घर को हल्के में लिया। यह वास्तव में एक अंडररेटेड आशीर्वाद है जिसे दूसरों द्वारा अनदेखा किया जाता है। बहुत देर होने से पहले हमें अपने घरों को महत्व देना चाहिए।

मैं अपने पैतृक घर में अपने दादा-दादी, माता-पिता और भाई-बहनों के साथ रहता हूं। मेरे दादाजी ने अपनी मेहनत से यह घर बनाया है। इसमें चार कमरे, एक किचन, दो बाथरूम और एक आंगन है। मेरा घर कम से कम पचास साल पुराना है।

मैं अपने घर की सुंदरता की प्रशंसा करता हूं। विंटेज वाइब्स इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। मेरे दादा-दादी के आंगन में एक छोटा सा बगीचा है जो मेरे घर में हरियाली जोड़ता है। इसके अलावा इसके दो पेड़ भी हैं। एक अनार का पेड़ और दूसरा मेंहदी का पेड़ । वे हमें छाया और मीठे फल प्रदान करते हैं।

मेरे घर की छतें बहुत ऊंची हैं क्योंकि इसे कई साल पहले बनाया गया था। इसमें विंटेज स्विचबोर्ड हैं जो इसे बहुत ही अनोखा लुक देते हैं। मेरा घर चार सड़कों के बीच में स्थित है। यह किसी दूसरे घर से जुड़ा हुआ नहीं है। मेरे घर में हर तरफ से चार प्रवेश द्वार हैं।

जब भी मेरे दोस्त मेरे घर आते हैं, वे ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करते हैं। यहां तक ​​कि मेरे रिश्तेदार भी घर के इंटीरियर को पसंद करते हैं जो आधुनिक और पुरानी वास्तुकला का मिश्रण है। मेरा घर भूरे और बेज रंग में रंगा हुआ है और यह हमारे इलाके में सबसे अलग है।

मेरे घर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs)

Q.1 घर के लिए मूल शब्द क्या है.

उत्तर. हाउस शब्द की उत्पत्ति एक पुराने अंग्रेजी शब्द ‘हस’ से हुई है जिसका अर्थ है आश्रय।

प्र.2 प्रारंभिक मानव आश्रय प्राप्त करने के लिए कहाँ रहते थे?

उत्तर. प्रारंभिक मानव शरण पाने के लिए गुफाओं, तंबुओं और प्राकृतिक वातावरण में रहा करते थे।

प्र.3 मानव ने घरों में रहना कब प्रारंभ किया?

उत्तर. मनुष्य ने लगभग 10,000 वर्ष पूर्व घरों में रहना प्रारंभ किया।

प्र.4 मिट्टी के घर ठंडे क्यों रहते हैं?

उत्तर. मिट्टी ऊष्मा की कुचालक होती है और इस प्रकार मिट्टी के घर ठंडे रहते हैं।

मेरा घर पर निबंध – Mera Ghar | My House Essay in Hindi

In this article, we are providing information about My House in Hindi, Mera Ghar Par Nibandh | My Home | My House Essay in Hindi Language मेरा घर पर निबंध हिंदी | Nibandh in 100, 200, 300, 500 words For Students & Children.

दोस्तों आज हमने Essay on Mera Ghar in Hindi लिखा है। मेरा घर पर निबंध हिंदी में कक्षा Class 1, 2, 3, 4,5, 6, 7, 8, 9 ,10 और 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए है।

मेरा घर पर निबंध – My House Essay in Hindi

Mera Ghar par Nibandh | Lekh Hindi Mein ( 100 words )

मेरा घर दिल्ली शहर में है। यह 1000 वर्ग पुट भूमि पर बना हुआ है। देखने में बहुत ही सुन्दर है। इसमें चार कमरे, एक स्नानघर एवं एक रसोईघर है। कर के आगे बरामदा भी बना हुआ है। प्रत्येक कमरे में बिजली लगी हुई है।

घर में मेरा कमरा अलग है। मैं उसी में पढ़ता हूँ और वहीं सोता हूँ। मेरे मकान में एक बड़ा आँगन भी है। आँगन में एक ओर नल और उसी ओर छोटा-सा बगीचा भी है। बगीचे में फूल-पौधे भी लगे हुए हैं। हमारे घर का द्वार पूर्व की ओर है।

मेरा घर बहुत ही हवादार है। जाड़े में धूप तथा गर्मी में हवा खूब आती है। मेरे पिताजी ने इसको बनवाया है। हमारा घर साफ-सुथरा रहता है।

जरूर पढ़े-

10 Lines on My House in Hindi

Essay on My Village in Hindi

Essay on Mera Ghar in Hindi ( 200 words )

मेरा घर बहुत सुन्दर है । इसमें तीन कमरे हैं । एक बैठक, दो सोने के कमरे हैं । एक रसोईघर है । बैठक में बैठने के लिए सोफा लगा है । यहाँ एक छोटी-सी अलमारी में तरह तरह की सजावटी वस्तुएँ रखी हैं । वहीं एक टी.वी. भी है । हम सब यहाँ बैठकर टी.वी. देखते हैं । पिताजी समाचार पत्र पढ़ते हैं । रसोईघर के साथ बालकनी लगी है । बालकनी में माँ और दादी ने बहुत सारे पौधे लगाए हैं। यहाँ बहुत हरा-भरा लगता है । यहाँ मेज-कुर्सी लगी है । हम सब यहीं साथ बैठ कर खाना खाते हैं।

मेरे घर में हम छः लोग हैं । माँ, पिता जी, दादा जी, दादी, मैं और मेरी छोटी बहन सोनल । मैं दादा-दादी जी के साथ सोता हूँ । इस कमरे में एक छोटा सा मंदिर है । दादाजी और दादी हर रोज वहाँ पूजा करते हैं । यहाँ एक छोटी मेज कुर्सी भी है । वहाँ मैं अपनी पुस्तकें रखता हूँ और पढ़ाई करता

हमारा घर बहुत बड़ा नहीं है । पर हम सब मिल कर प्यार से रहते हैं । मेरी माँ ने घर को सुन्दर से सजाया है । मुझे मेरा घर बहुत प्यारा लगता है ।

Mera Ghar in Hindi Essay | Ghar Per Nibandh ( 300 words )

मेरा घर अशोक विहार, रिंग रोड पर है। मेरे घर का नाम शांति भवन है। इसमें पाँच कमरे हैं। यह दो मंजिल वाला भवन है। नीचे एक बैठक, पाकशाला, शौचालय तथा दो कमरे हैं। ऊपर दो कमरे हैं। हर कमरे के साथ शौचालय और स्नानगृह भी है। अतिथिशाला में अतिथि आकर ठहरते हैं। मेरा कमरा ऊपर हैं जहाँ मैं अपने भाई के साथ रहता हूँ। यहाँ मेरे लिए और मेरे भाई के लिए कुर्सियाँ और मेजें लगी हैं जहाँ हम दोनों बैठ कर पढ़ते हैं।

बैठक में सोफा-कुर्सियाँ आदि लगी हैं। जहाँ मेरे पिता जी और उनके मित्र सदा बातें करते रहते हैं। बैठक में दो पंखे लगे हैं। यहाँ रेडियो और टेलीविजन भी रखे हैं। यहाँ एक टेलीफोन भी है।

बैठक के बाहर एक छोटा घास का मैदान है जहाँ किनारे पर फलों के वृक्ष हैं। पेड़ों की ठंडी छाया में तथा सुन्दर पुष्पों की क्यारियों के मध्य हम अपनी कुर्सियाँ डालकर बैठते हैं। हरी-हरी घास पर नंगे पाँव चलने में बड़ा आनन्द आता है।

हर कमरे में हवा और रोशनी का प्रबन्ध है। एक कमरे में हमने मन्दिर बनाया है जहाँ हम सब बैठ कर भगवान की आराधना करते हैं। यहाँ रामायण, गीता और दूसरी धार्मिक पुस्तकें रखी हुई हैं।

मेरे घर में मेरे माता-पिता, मैं और मेरा भाई रहते हैं। हमारा एक नौकर है। जिसको हमने बड़े गेट के समीप एक कमरा दिया है। वह और मेरा कुत्ता रूनी मेरे घर की रखवाली करते हैं।

मेरे पड़ोस में अच्छे लोग रहते हैं। उनके भवन भी हमारे भवन की तरह सुन्दर और आकर्षक हैं। हमारे पड़ोसी हमारे घर आते रहते हैं। हमारे घर में सदा शान्ति और आनन्द का साम्राज्य रहता है। हम सब मिलकर काम करते हैं। कोई किसी का अपमान नहीं करता। सब एक दूसरे का आदर करते हैं। मुझे मेरा घर बहुत प्रिय है।

———————————–

इस लेख के माध्यम से हमने Mera Ghar Par Nibandh | My House Essay in Hindi  का वर्णन किया है और आप यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

My House in Hindi mera ghar hindi essay mera ghar in hindi essay essay on mera ghar in hindi Short Essay on My Home in Hindi

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on mera ghar in hindi मेरे घर पर निबंध – essay on my home in hindi.

Read Essay on My Home in Hindi language (मेरे घर पर निबंध). कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मेरे घर पर निबंध हिंदी में। Read essay on Mera Ghar in Hindi or Essay on My Home in Hindi.

Essay on Mera Ghar in Hindi

Hindiinhindi Essay on Mera Ghar in Hindi

Essay on Mera Ghar in Hindi 200 Words

मेरे लिए मेरा घर दुनिया की सबसे सर्वोतम जगह है, जहाँ मै अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता हूँ। मै एक मध्यमवर्गीय परिवार में संबंध रखता हूँ। मेरा घर दिल्ली की एक इमारत में दूसरी मंजिल का छोटा सा आरामदायक फलैट है । मेरे घर का ड्राइंग रूम बहुत सुन्दर तरीके से सजाया हुआ है। इसमें एक टी0वी0, एक सोफा, एक फिज लगा हुआ है। घर के इस हिस्से में लगे छोटे सजावटी सामान मुझे हमारे द्वारा घूमे गये अलग अलग जगहों की याद दिलाता है। हमारे घर में दो शयन कक्ष है। एक में मेरे माता पिता व दूसरे में हम दोनो भाई बहन रहते है। हम अपने इस कमरे में लगी अध्ययन मेज को भी मिल बॉटकर इस्तेमाल करते है।

हमारा परिवार एक छोटा व सुखी परिवार है। जहाँ हर सदस्य एक दूसरे की जरूरतों व सुविधाओं का ध्यान रखता है। हम सभी मिल जुलकर घर के सभी काम करते है। हम दोपहर व रात का भोजन भी एक साथ करते है। हम दिन भर की हर खुशी व दुखों का एक दूसरे से बॉटते है। हम अपना घर साफ-सुथरा रखते है। हमारे घर में हर चीजे बिल्कुल व्यवस्थित रहती है। मुझे अपने घर पर गर्व है।

More Essay and Letter links

Dussehra Puja Vidhi in Hindi

Vastu Shastra in Hindi

Griha Pravesh Invitation Letter in Hindi

Poverty essay in Hindi

Postmaster Ko Shikayat Patra

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

my home ka essay

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

Hindi Yatra

Mera Ghar Essay in Hindi – मेरा घर पर निबंध

Mera Ghar Essay in Hindi दोस्तो आज हमने मेरा घर पर निबंध लिखा है मेरा घर पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए है. Mera Ghar Essay in Hindi की सहायता से विद्यार्थी अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं और साथ ही परीक्षाओं में भी इस निबंध का इस्तेमाल कर सकते है.

Mera Ghar Essay in Hindi For Class 2

मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्थान जहां पर मेरा जन्म हुआ था वह है मेरा प्यारा घर जो कि ईश्वर की तरफ से मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है. मेरे घर में सभी लोग मिल जुलकर रहते है. मेरे घर के सदस्यों की बात करूं तो मेरे घर में दादा-दादी, माता-पिता, चाचा-चाची, मेरी बहन, एक भाई और चाचा जी के दो छोटे लड़के रहते है.

Mera Ghar Essay in Hindi

Get Some Essay on Mera Payara Ghar in hindi for Student – 150, 250 or 1000 words.

सभी लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं दादा जी के साथ हर शाम में घूमने जाता हूं और वह मुझे एक बगीचे में ले जाकर शिक्षाप्रद कहानियां सुनाते है. हमारे घर में पांच कमरे हैं एक रसोई है, एक मंदिर है और मेहमानों के लिए एक अलग से बड़ा कमरा है. हमारे घर के आंगन में तरह-तरह के फूलों और फलों के पेड़ पौधे लगे हुए है.

मेरे घर के चारों ओर हरियाली छाई हुई है जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगते है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है तो ऐसा है मेरा प्यारा घर.

Mera Ghar Essay in Hindi for Class 4

मेरा घर राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित है जिसको झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. मेरा घर शिवपुरी कॉलोनी में स्थित है मेरा घर दो मंजिली इमारत का बना हुआ है जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगता है.

मेरे घर में, मैं अपने दादा-दादी, माता-पिता और एक बहन के साथ रहता हूं. कॉलोनी में हमारा घर सबसे अधिक सुंदर है आने जाने वाले लोग सभी हमारे घर की तारीफ करते हैं और यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगता है.

यह भी पढ़ें – Mera Gaon Essay in Hindi – मेरा गाँव पर निबंध

मेरे घर के आंगन में एक बगीचा है और उसमें सुंदर फूलों के पेड़ पौधे लगे हुए है. आंगन में एक नीम का पेड़ भी है जिसके नीचे हमने झूला लगाया हुआ है जहां पर हम हर शाम झूला झूलते है. हमारे घर में हमारे लिए 6 कमरे हैं तीन नीचे की मंजिल पर और तीन दूसरी मंजिल पर है. नीचे की मंजिल पर एक गेस्ट रूम भी है जोकि मेहमानों के लिए है.

मेरे घर के सभी कमरे हवादार है जिन्हें हम रोज सफाई करके साफ रखते है. मेरे घर में एक रसोई घर है जहां पर रोज मेरी माता जी हमें खाना बनाकर खिलाती है. मेरे घर के आंगन में एक तरफ हमने एक छोटा मंदिर भी बनवाया है जिसमें हम रोज सुबह शाम पूजा करते है.

मेरा घर मुझे बहुत ही प्यारा लगता है जब भी मैं स्कूल या कहीं और बाहर से थक कर घर आता हूं तो सारी थकान भूल जाता हूं. मेरे घर के आंगन में मैं और मेरी बहन रोज खेलते है मेरे दादाजी आंगन में योगा करते है. मेरे विचार से मेरा घर दुनिया का सबसे सुंदर घर है.

Mera Ghar Essay in Hindi For Class 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12

मेरा घर मुझे बहुत अच्छा लगता है मेरा घर राजस्थान की झुंझुनू जिले में एक गांव में स्थित है. मेरा घर मुझे बहुत प्यारा लगता है वैसे तो घर ईटों पर तो चूना सीमेंट का बना होता है लेकिन जब तक है उस घर में एक दूसरे से प्यार करने वाले सदस्य नहीं रहते हो उसे घर नहीं कहा जा सकता है वह मकान ही कहलाएगा.

इसलिए मुझे मेरा घर बहुत अच्छा लगता है क्योंकि हमारे परिवार के सभी सदस्य मिलजुलकर और बड़े प्यार से रहते है. एक मकान घर तभी बनता है जब वहां रहने वाले सदस्यों में मनमुटाव में हो और वे एक दूसरे में भेदभाव नहीं करते है. एक दूसरे से स्नेह करते हो और मुसीबत में एक साथ खड़े होकर इस मुसीबत का सामना करते हो.

यह भी पढ़ें –  मेला पर निबंध – Essay on Mela in Hindi

मेरा घर एक पुश्तैनी घर है जो कि मेरे दादाजी ने बनवाया था. हमारे घर में दादा-दादी, माता-पिता, मैं, मेरा छोटा भाई और छोटी बहन रहते है.

हमारे घर में सात कमरे है जिन्हें हम सभी खुशी खुशी रहते हैं एक रसोई है जहां पर मेरी माता जी रोज खाना बनाती है. मेरे घर में एक मंदिर भी है जहां पर मेरी दादी जी रोज पूजा पूजा पाठ करती रहती है.

हमारे घर के एक और छत पर जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है. हमारे घर के चारों ओर चारदीवारी बनी हुई है. हमारे घर में मेहमानों के बैठने के लिए एक अलग से बड़े कमरे की व्यवस्था की गई है जब भी हमारे यहां मेहमान आते हैं तो वह वहीं पर रुकते है. हमारे घर में एक छोटा पुस्तकालय भी बना हुआ है

जहां पर हम लोग जाकर पढ़ाई करते हैं और हमारे दादा जी भी वहां पर पुस्तके पढ़ते रहते हैं जो कि हमें रोज नई नई शिक्षाप्रद कहानियां सुनाते है और साथ ही अपने जीवन की मजेदार घटनाओं के बारे में भी बताते हैं जिनको सुनकर हम बहुत ही खुश होते हैं

हमारे घर में स्नान के लिए दो बाथरूम बने हुए है और दो शौचालय बने हुए है. हमारे घर के आगे एक छोटा सा बगीचा है जहां पर दुब लगाई हुई है. हमारे घर के पीछे भी बहुत जगह है जिसमें हमने तरह तरह के फलों और फूलों के पेड़ पौधे लगा रखे है. मुझे उनमें से आम और अमरुद के पेड़ बहुत पसंद है क्योंकि हर साल हमारे यहां आम और अमरुद लगते हैं और वह मैं बड़े चाव से खाता हूं.

फूलों की बात करें तो हमारे बगीचे में गुलाब गेंदा सूरजमुखी, चमेली और अन्य सुगंधित पौधे लगे हुए है जिससे हमारे घर का वातावरण सुगंधित और स्वच्छ बना रहता है. घर में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए घर की छत पर दो पानी की टंकी रखी हुई है और साथ ही घर के पीछे एक बड़ी पानी की टंकी बनी हुई है.

हर साल जब भी दीपावली या होली आती है तो हम हमारे घर को रंग बिरंगे रंगों में रंग होते हैं जिससे हमारा घर देखने में बहुत सुंदर लगता है और साथ ही हमारे घर की उम्र भी बढ़ जाती है. हमारा घर बड़ा होने के कारण छत पर बहुत सी जगह होती है. मकर सक्रांति त्यौहार आने पर मैं मेरे छोटे भाई बहन और मेरे दोस्त वहां से पतंग उड़ाते है.

मेरा घर गांव में होने के कारण यहां का वातावरण शहरों के मुकाबले बहुत ही स्वच्छ है यहां पर शहरों की तरह अत्यधिक शोर-शराबा भी नहीं होता है जिसके कारण हम आराम से अपने घर में रह पाते है. गांव में एक और पहाड़ है और पास ही से एक छोटी नदी भी रहती है जिसके कारण हमारे यहां कभी जल की कमी नहीं होती और साथ ही यहां पर हरियाली भी बनी रहती है.

हमारे घर के पास ही बाजार है जहां से हम खाने पीने की वस्तुएं लेकर आते है. हमारे घर से कुछ ही दूरी पर डाकघर, बैंक और हॉस्पिटल की सुविधा भी उपलब्ध है. हमारे घर में पेड़ पौधे और हरियाली अधिक होने के कारण पक्षी वहां पर पूरे दिन चह-चाते रहते हैं जिनकी आवाज बहुत ही मधुर होती है.

यह भी पढ़ें –  पुस्तक मेला पर निबंध – Pustak Mela Essay in Hindi

हमारे घर में हमने एक गाय और कुछ बकरियां भी पाल रखी है जिनको हम रोज खाना खिलाते है और छोटे बकरी के बच्चों से रोज खेलते है. गाय का दूध पीकर हम हष्ट-पुष्ट और स्वस्थ बने रहते है. मेरे घर से मेरा विद्यालय अधिक दूरी पर नहीं है जिसके कारण मुझे विद्यालय आने जाने में कोई परेशानी नहीं होती है.

कुछ दिनों पहले मेरे पिताजी घर में एक नया सदस्य लेकर आए वह था हमारा प्यारा कुत्ता जो कि देखने में बहुत ही मासूम और बहुत प्यारा था कुछ ही दिनों में उसके साथ हमारी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई और हम सुबह शाम उसके साथ खेलते है. जब हम स्कूल से आते हैं तो वह भो भो की आवाज से हमें को पुकारता है और हमारे आगे पीछे घूमता रहता है. जब भी दादा जी बाजार में जाते हैं तो वह उनके साथ जाता है और उन को सुरक्षा प्रदान करता है

मेरे घर के बाहर गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनी हुई है जिससे गंदा पानी गलियों में नहीं फैलता है और हमारे घर का वातावरण स्वस्थ रहता है. बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए हमारे घर में गड्ढा बना हुआ है जिसमें जब भी बारिश होती है तो बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है और वह सीधा धरती के अंदर चला जाता है ऐसा हमारे गांव के सभी घरों में है जिसके कारण हमारे गांव का भू-जल स्तर गिरता नहीं है.

मैं जब भी घर से बाहर कहीं चला जाता हूं तो होटलों या धर्मशालाओं में रहता हूं जहां पर मुझे वह सुकून नहीं मिलता है जो अपने घर पर मिलता है और वहां पर नींद भी नहीं आती है जो मुझे मेरे घर पर आनंद के साथ आती है.

मेरे ख्याल से मेरा घर धरती पर जन्नत के समान है जहां पर अपनों का प्यार मिलता है मां का दुलार मिलता है जो कि शायद किसी को स्वर्ग में भी नसीब नहीं होता होगा. जीवन को जीने के लिए घर में प्यार होना बहुत ही जरूरी है तो ऐसा है मेरा घर.

यह भी पढ़ें –

पुस्तक मेला पर निबंध – Pustak Mela Essay in Hindi

मेला पर निबंध – Essay on Mela in Hindi

Mera Gaon Essay in Hindi – मेरा गाँव पर निबंध

Mera Priya Mitra Essay in Hindi – मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

पिता पर निबंध – My Father Essay in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Mera Ghar Essay in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

10 thoughts on “Mera Ghar Essay in Hindi – मेरा घर पर निबंध”

very nice👍 it helped me a lot

Thank you Raushan for appreciation.

Very good essay

Thank you Maheep Singh for appreciation.

Very good essays..helps me a lot!!

Thank you Ankita for appreciation keep visiting our website.

आपको घर एक मंदिर के उपर निबंद लिखना चाहिए।

ममता भकत, हम जल्द ही घर एक मंदिर पर निबंध लिखेंगे, आप ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे धन्यवाद

Bahut badhiya 👍

Akash awasthi, सराहना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment Cancel reply

Nibandh

मेरा घर पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरा घर (My House)

मैं मुंबई में रहता हूँ। मेरा घर कल्याण के जैतपुर रोड पर है। हमारे मकान का नाम 'अमोल निवास' है। यह चार मंजिली इमारत है। मेरा घर पहली मंजिल पर है।

मेरे घर में मेरे मम्मी-पापा, भाई-बहन, और दादा-दादी रहते हैं। मेरे घर में चार कमरे हैं। पहले कमरे में बैठक है। दूसरा कमरा रसोईघर है। हमारे घर का किचन बहुत बड़ा और बहुत ही साफ सुथरा है। दो कमरा सोने के लिए है। स्नान घर और शौचालय भी घर के अंदर है। मेरा घर हवादार है। मेरे घर की बालकनी में तुलसी का पौधा है। मेरा घर हमेशा साफ-सुथरा रहता है। घर की चीजें अपनी-अपनी जगह रखी जाती हैं।

घर में एक छोटा सा मंदिर भी है जिसमें घर के सभी लोग मिलजुल कर पूजा करते हैं। हम सभी परिवार के लोग घर की अक्सर सफाई करते हैं और घर को कभी गंदा नहीं होने देते हैं। हमारे घर में सारा सामान व्यवस्थित ढंग से रहता है। हमारे घर में बहुत ज्यादा सामान नहीं है जिससे घर थोड़ा खाली रहता है और हम सब अच्छे से घर में खेलते हैं। मेरे घर में एक बड़ा सा टेलीविजन है जिसे सभी लोग मिलकर अक्सर देखा करते हैं। हम सभी अपने घर को दीपावली में खूब अच्छी तरह सजाते हैं।

मेरे घर में एक बहुत सुंदर बालकनी भी है जिसने तरह तरह के फूल पौधे गमले में लगाए गए हैं जो दिखने में काफी सुंदर लगता है। मेरे घर की दीवारों पर तरह-तरह की पेंटिंग और फोटो लगे हैं जो दिखने में काफी सुंदर लगते हैं। पढ़ाई करने के लिए हमारे घर में हम बच्चों के लिए एक स्टडी रूम भी है जिसमें हम सभी बच्चे शांति पूर्वक पढ़ पाते हैं ।

मुझे अपना घर बहुत अच्छा लगता है।

Nibandh Category

Hindi Essay on “My Home”, “मेरा घर”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरा नाम अमित है। मैं सी-23, अशोक विहार, दिल्ली में रहता हूँ। मेरा घर बहुत साफ-सुथरा है। इसमें सात कमरे हैं। जिसमें से एक बड़ा हॉल है जो बैठक का कमरा है। जो भी हमारे घर में मेहमान आते हैं उसे हम

बैठक वाले कमरे में ही बैठाते हैं। उसके बाद तीन कमरे शयनकक्ष (बेड रूम) के हैं जहाँ हम सोते हैं। हमारे घर में एक बड़ी रसोई भी है। जो बहत साफ-सुथरी है। हमारे कमरों का फर्श बहुत अच्छा बना हुआ है। वह सफेद पत्थर (मार्बल) का बना है। हमारे घर में एक स्टोर वाला कमरा भी है। जिसके अन्दर फालतू का सामान तथा बेकार की वस्तुएँ रखी हुई हैं। मैं अपनी साईकिल भी इसी में रखता हूँ। हमारे घर के दरवाजे और खिड़कियाँ सभी हवादार तथा बड़ी हैं। पहले जाली का दरवाजा है और उसके बाद लकड़ी का दरवाजा है। दरवाजे तथा खिड़कियों पर सफेद पॉलिश की गई है। हमारा बैठक वाला कमरा बहुत सुन्दर सजाया गया है। हमारे सभी कमरों में बड़े ही सुन्दर पर्दे लगे हुए हैं। मेरा पढ़ाई का कमरा भी अलग से है। जिसमें मेरी कापी और किताबें रखी हुई हैं। वह कमरा एक कोने में है जहाँ बड़ी शांति रहती है। और मैं पढ़ाई का कार्य बड़े अच्छी तरह से कर लेता  हूँ।

हमारे घर के अन्दर एक बगीचा भी है। जहाँ रंग-बिरंगे फूल खिले हैं। जहाँ घास उगी हुई है। हम शाम की चाय वहीं पीते हैं तथा रात को वहीं और करते हैं। मुझे भी वहाँ बहुत अच्छा लगता है। हमारे बगीचे में आम तथा अनार का पौधा भी है। जिसे मैं रोज शाम को पानी देता हूँ। मेरा घर मेरे लिए सबसे अच्छा तथा सुरक्षित स्थान है जहाँ मुझे बड़ा अच्छा लगता है। मैं अपने घर को बहुत प्यार करता हूँ।

Related Posts

10-Lines-Essay

Absolute-Study

Hindi Essay, English Essay, Punjabi Essay, Biography, General Knowledge, Ielts Essay, Social Issues Essay, Letter Writing in Hindi, English and Punjabi, Moral Stories in Hindi, English and Punjabi.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Paragraph Buzz

  • Essay on My Home in 200, 300, 400, 500, 600 Words for All Classes

A very beautiful collection of My Home Essays. We have got an essay on every form, short and long. You can find a suitable one for your needs. I am sure you will find the best one for yourself. 

In This Blog We Will Discuss

Essay on My Home in 200 Words

We are a big family living together in a big house. I love to live with my family and that’s why I always enjoy living in my home. We live in a village near Ahmedabad. It’s a very beautiful village and only a 1 hour drive from the city . My grandfather built that two-storied building for the family.

We are a joint family still now. We have 13 family members in total. Still, now that’s a big building for us. There are 10 bedrooms and each bedroom has an attached toilet. The location of the house is near a small river. And when I come to my veranda on the west side, I can see a very beautiful natural view.

We have a good internet and electricity connection in our home. That’s why our life is not that much different from city life . Although, we don’t need to face all the traffic problems here. There are so many reasons why I love to live in my home.

This is the place where I find peace. Wherever I stay, I always feel homesick and I want to get back to my family. And I know everyone is like this because we have some extra affection for our home. 

My Home Essay in 300 Words

Introduction: 

Home is where we are born, live, and spend the sweetest time of our life. We all love and enjoy living in our home. Today I am going to share lots of information about my home. I will tell you how much home looks and how we are living there. 

I live in a small village near Azamgarh, UP, India. My village is one of the most beautiful places here due to natural beauty. My father never intended to move from here because he loves to stay with the people of this village. 

We have a very big and old house here in the village. Because we are a joint family with my 4 uncles. My father is the oldest son of his dad and that’s why he controls everything. My uncles, aunties, and their kids are living here together with us. 

We are a big family. Our home was built almost 50 years ago. My grandfather built it by marble stone. This is one of the most beautiful homes in the village. It is two-storied and there are almost 25 rooms in the building. 

I love to live here a lot. There is a huge garden in front of the house. My father tries to paint the house every year, and that’s why it looks very beautiful. 

We have to spend a big amount of money on the maintenance of the home. I feel this house is the safest place for me and I feel a lot relieved when I am staying there. 

Conclusion:

Everyone loves their home and they love to live there like me. It doesn’t matter how your home is, but everyone loves it. Because it’s the place where we were born, and it’s the place where our family lives. 

Essay on My Home in 400 

Introduction:

To me, my home is the best place to live in. The first reason behind it is my mother is here. We all have immense affection for our own home. We all have a home and we love to live there. Today I am going to share some important things about my home. 

My home is located in Bandra, Mumbai. My father built this home almost 20 years ago. This neighborhood was not that much crowded before and only a couple of buildings were here. But now it has been a really important place for the entire city. 

The value of land is pretty high here. We are very lucky that my dad made this building for us. It is a three-storied building. We live on the 2nd floor and the entire building is on rent. We make a good amount of money from this rent. 

We are living in a unit with two bedrooms. Each bedroom has an attached toilet. And there is an extra toilet too. There are very beautiful kitchen and a dining room. 

My mom keeps the entire home very neat and clean. Especially she keeps the living room very beautiful. The living room has some beautiful paintings and I love them a lot. 

My room is the most beautiful room in the entire building. My room is full of beautiful dolls, paintings, and different types of toys. My bed is very small but very beautiful. My dad bought that for me from Canada. 

I have a very beautiful veranda there and I can enjoy the beautiful outside view from there. My reading table and chair are also beautiful. I can use my computer there too. Overall it’s a very beautiful set up for me. 

Garden at Front of My Home:

There is a big and beautiful garden in front of our home. The garden is completely made by my dad. He has worked very hard for the garden. It has been so beautiful because of his hard work.

There are different types of flower plants in the garden. I love to work in the garden. It has added huge beauty in our home. I love the garden a lot. I am planning to add more plants there. 

Conclusion: 

That’s all about my home. I love my home very much and I love living there with my family. It’s a very important place for me because my family lives here. 

My Home Essay in 500 Words

My Home Essay in 500 Words

A home is a place where our heart is. We all love to be with our family and it’s only possible when we are living with our family. Today I am going to share all about my home. My home is very special to me.

My home is located in Banani, Dhaka. This is a very reputed area in the city. When my father came here to build this home, this place was not that much value and only a couple of buildings were here. 

But now it has been the most important place in the country. It is the perfect place for operating a business based on Dhaka. Our building is two-storied. We live on one floor and the other one is on rent. 

It was designed by a very good architect and the building structure is pretty good. We color it after a regular break and that’s how the entire building looks very beautiful. The people live here for rent, they are also very happy about our house. 

They always say that they love to stay here forever. We have got a good bonding with them. On our floor, we have two-bedrooms, three toilets, one kitchen, and a dining room. There is lots of space for the living room there. 

My parents decorated the room properly and made it a perfect living room. My room is one of the most beautiful parts of the entire building. I have got everything in the room. My veranda is on the west side and I can see a bit of a natural view from there. 

Sometimes I come out and sit there with a book in my hand. I have a big wardrobe to keep my clothes and a big bookshelf to keep my books. My computer table is also very beautiful. I love to work on that. 

We don’t have any cars, that’s why we don’t require any parking space. But we have enough parking space in front of our house. It will be required because we are planning to get a car soon. Overall, my home is amazing and very interesting to me. 

Why Do I Love to Be in My Home?

There are so many reasons why I love to stay in my home. First of all, I think I feel some extra comfort here. Everything is very easy and effortless here. I love to live with my family. 

And that’s another huge reason behind living in my home. When I go away from my home, I feel very homesick. I want to get back home as soon as possible.

Happiness doesn’t depend on the size of the house, but on the attitude of the family members. We are a very happy family living together happily with lots of love and fun. Our house may not have a lot of luxury but we feel very comfortable and safe here. 

Essay on My Home in 600 Words

Essay on My Home in 600 Words

‘Home is where the heart is’, it’s a famous quote about your own home or homeland. Almost everyone has their own home and they prefer to live in their home. In this essay, I am going to talk about my home.

I always think that my home is the best place for me to live in this world. We all feel special when we stay at home. When you go away for a few days or a week, you can realize how much you miss your home and get homesick. 

I have a very beautiful home. It was built by my father 10 years ago. It’s a two-storied building located in Delhi, India. My father shifted himself here with the entire family. He struggled a lot before building this house here. 

There are some beautiful things that I am going to share with all of you about my home. First of all, let’s talk about the rooms. We have a total of 10 rooms in the building. The terrace is very beautiful with lots of beautiful flower plants. 

My reading room and bedroom are on the 2nd floor. I love to live there. But our kitchen and dining room on the first floor. My parent’s bedroom is on the 2nd floor too. My elder brother and sister and my grandma live on the first floor. 

Our living room is also on the first floor. This is a very well decorated room with two beautiful sofa sets and a big screen Television. I love spending time in the living room. My sister made this room very special with her own interior knowledge. 

When any guest arrives at our house, we let them sit here. There are some mind-blowing paintings too on the wall. We have got a well decorated and complete kitchen. My mother and maid cook food there. My mom can cook delicious food. 

The dining room is pretty big and we all eat together there. My father never tolerated eating separately. My room is also very big and I try to keep it neat and clean always. My sister helps sometimes to keep my room organized. 

There are so many reasons that are why I love to be in my home. The first reason is my family. When I’m living in my home, I can stay with my family. And I love my family a lot. 

It is very easy to live with them. When I live outside of my home, I can feel how hard it is. Everything in my home is very familiar and known to me. I don’t need to go through any hardships while I’m here. Food is a huge issue for me. 

It’s hard for me to digest outside food. I love eating food that is cooked by my mom. My sister also cooks sometimes. She can cook well too.

Who Lives in My Home?

There are six members in my family. My two siblings, parents, and my grandmother . We’re a very small and sweet family. 

All members of my family are very caring and loving. They all love me a lot and that’s why my home has been more interesting for me. 

That’s all about my home. I love this place and that’s where I love to live. This is an amazing place for me. All the things that are related to my home are very fond of me. I can’t stop loving my home. Wherever I live I want to get back to my home. 

10 Lines Essay on My Home

Here is a beautiful and short 10 lines essay on my home. This short essay is very easy and important for the students. 

1. Home is where our heart is, and that’s a very true saying for us. We all love to be with our family in our home. 

2. My home is very beautiful, built by my grandfather. He is still alive with us. 

3. It’s a small but beautiful house. We are totally 5 members living in the home. 

4. There are a total three bedrooms in the house. My parents share one bedroom, and my brother shares one with me and another one is for grandpa. 

5. Every bedroom has an attached toilet. And there is an external toilet too. 

6. The kitchen is huge and it looks beautiful. 

7. My mom keeps the living room well decorated and there are some amazing paintings too. 

8. The other rooms are also very good in condition and my mom take care of the entire house. 

9. We are living a simple and happy life together. 

10. I love living in this home with my entire family and I find lots of peace on that. It has some extra comfort. 

How can I write about my house? 

If you want to write about your house, you can follow this beautiful ‘my home essays’. We have provided tons of simple and easy-to-learn examples for you. 

More Essay:

  • Essay on Freedom of the Press in 600 Words for Students
  • Essay on Internet Advantages and Disadvantages for Class 1-12
  • Essay on Winter Season in 200, 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-12
  • Essay on Internet in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-12
  • Essay on Good Manners in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10
  • Essay on Early Rising in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10
  • Essay on Advantages and Disadvantages of Mobile Phone for Class 1-12
  • Essay on My Favourite Teacher in 400, 500, 600, 700 Words for Class 1-12
  • Value of Education Essay in 300, 400, 500, 600, 700 Words for Class 1-12
  • Essay on Childhood Memories in 200, 300, 400, 500, 600 Words
  • Essay on My Favourite Book in 200, 300, 400, 500, 600 Words
  • Essay on Village Life in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10
  • Essay on My Father in 300, 400, 500, 600, 700 Words for Class 1-10
  • Essay on My Village in 200, 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10
  • Essay on My Daily Routine | 200, 300, 400, 500 Words for Class 1-10
  • Essay on My Dream in 200, 300, 400, 500, 600 Words for Students
  • Importance of Reading Newspaper Essay | For All Classes

Related posts:

  • Essay on Importance of Games and Sports: 200, 300, 400, 500, 600 Words
  • Essay on Importance of Computer for All Students
  • Essay on Social Media for School and College Students
  • Essay on Female Education: For All Students
  • Essay on Aim in Life | 100, 150, 300, 500 Words Paragraphs and Essays

my home ka essay

Logo

Essay on My Home

Students are often asked to write an essay on My Home in their schools and colleges. And if you’re also looking for the same, we have created 100-word, 250-word, and 500-word essays on the topic.

Let’s take a look…

100 Words Essay on My Home

Introduction.

My home is my sanctuary, a place where I feel safe and comfortable. It’s a small yet cozy house situated in a peaceful neighborhood.

My room is my favorite part of the house. It’s filled with books, toys, and my personal belongings.

The Living Room

Our living room is where we gather as a family, watch television, and share our daily experiences.

The Kitchen

The kitchen, where my mother cooks delicious meals, is the heart of our home. It always smells wonderful.

In conclusion, my home is not just a building; it’s a place filled with love, care, and happiness.

Also check:

  • 10 Lines on My Home
  • Speech on My Home

250 Words Essay on My Home

The concept of “home” transcends beyond the physical structure of bricks and mortar. It is a realm of comfort, familiarity, and emotional security, embodying personal space and freedom. My home, in particular, is a microcosm of my existence, reflecting my personality, values, and aspirations.

The Physical Structure

My home is a beautiful amalgamation of tradition and modernity. The architecture is a testament to our family’s eclectic taste, blending the vintage charm of wooden furniture with the sleek elegance of contemporary design. Each room, from the cozy living area to the tranquil bedrooms, exudes warmth and tranquility.

Symbol of Relationships

More than its physical attributes, my home is the embodiment of the relationships and memories nurtured within its walls. It is a place where love is unconditionally given and received, where disagreements are resolved, and where laughter and tears are shared. The kitchen, brimming with my mother’s culinary expertise, is the heart of our home, while the living room, filled with shared stories and laughter, is its soul.

A Sanctuary of Solitude

My home is also my sanctuary, a place where I can retreat from the world’s chaos. My room, in particular, is a sanctum of solitude, where I can introspect, meditate, and rejuvenate. It’s where I delve into the depths of literature, music, and art, enriching my intellect and creativity.

In essence, my home is more than a physical structure; it is a reflection of who I am and what I value. It is a sanctuary of love, comfort, and growth, a testament to my journey and evolution. It is, indeed, the place where my heart truly resides.

500 Words Essay on My Home

Introduction: the concept of home.

Home is much more than a physical structure consisting of walls, doors, and windows. It is an intimate space that nurtures our growth and development, serving as a sanctuary from the outside world. The concept of home is deeply intertwined with our identity, emotions, and experiences, shaping our understanding of comfort, safety, and belonging.

The Architecture of Memories

A home is the canvas on which we paint the story of our lives. Each corner holds a memory, each room echoes with laughter, debates, triumphs, and sometimes, tears. The kitchen, often the heart of the home, resonates with the aroma of shared meals and conversations. The living room, a space for communal engagement, is where we learn the art of social interaction. In our personal rooms, we explore our individuality, cherishing solitude and introspection. These spaces collectively shape our experiences, contributing to our personal growth and emotional well-being.

Home as a Reflection of Self

Our homes often reflect our personalities, interests, and values. The choice of decor, the arrangement of furniture, the books on the shelves, or the art on the walls provide a glimpse into our inner world. This personalization of space allows us to express ourselves freely, fostering creativity and authenticity. Moreover, the sense of ownership and control over our environment can instill a sense of security and self-confidence.

The Emotional Sanctuary

Home serves as an emotional sanctuary, providing a safe space to express and process our feelings. It is where we can be our most authentic selves, free from societal judgments and expectations. This emotional safety nurtures our mental health, empowering us to face life’s challenges with resilience. Furthermore, the bonds we form with family or housemates within these walls contribute to our social support system, crucial for our emotional well-being.

Home: A Catalyst for Personal Growth

The home environment plays a significant role in our personal development. It is where we learn our first lessons about love, trust, cooperation, and conflict resolution. The experiences we encounter within our homes shape our worldview, influencing our attitudes, beliefs, and behaviors. Thus, home serves as a foundational platform for our intellectual, emotional, and social growth.

Conclusion: The Universality of Home

While the physical aspects of homes may differ across cultures and geographies, the emotional essence remains universal. Home is a symbol of safety, comfort, and identity. It is a repository of memories, a canvas for self-expression, and a catalyst for personal growth. Regardless of its size or location, the value of home lies in its ability to provide a nurturing space for us to grow, learn, and thrive. It is not just a place, but a feeling, a state of being, and a testament to our journey through life.

That’s it! I hope the essay helped you.

If you’re looking for more, here are essays on other interesting topics:

  • Essay on Importance of Old Age Homes
  • Essay on Homestay
  • Essay on Our National Game Hockey

Apart from these, you can look at all the essays by clicking here .

Happy studying!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

my home ka essay

Logo

My House Essay

لوگوں کی طرف سے پناہ گاہ اور رہائش کے مقصد سے تعمیر کی گئی عمارت کو گھر کے طور پر بیان کیا جا سکتا ہے۔ وہ اپنی ضروری سرگرمیاں گھروں میں کرتے ہیں۔ گھر بنیادی طور پر خاندان کے لیے بنایا گیا ہے۔ گھر گھر والوں کی دیکھ بھال اور پیار سے گھر بن جاتا ہے۔ گھر ایک ایسی جگہ ہے جو سکون، سلامتی اور تندرستی کا احساس دیتی ہے۔

Table of Contents

اردو میں میرا گھر پر مختصر اور طویل مضامین

مضمون 1 (250 الفاظ) – میرا گھر.

گھر ایک ایسی جگہ ہے جہاں ہم رہتے ہیں۔ یہ کسی بھی انسان کی بنیادی ضرورت ہے۔ ہم اپنے گھر اپنی ضرورت کے مطابق بناتے ہیں۔ گھروں کی تعمیر کے لیے لکڑی، سیمنٹ، مارٹر، لوہا اور اینٹیں درکار ہوتی ہیں۔

میرے گھر کے بارے میں

میرا گھر آدرش کالونی، گورکھپور میں واقع ہے۔ میرا گھر ایک چھوٹا سا گھر ہے کیونکہ ہمارا تعلق ایک متوسط ​​گھرانے سے ہے۔ میرا گھر واقعی ایک خوبصورت گھر ہے جہاں میرے والد، والدہ، میرے تین بھائی اور ہماری دادی رہتی ہیں۔

ہمارے گھر میں دو بیڈروم، ایک بڑا برآمدہ، کچن، لونگ روم، واش روم، اور باغبانی کے لیے باہر ایک چھوٹا سا لان اور گیراج کی تھوڑی سی جگہ ہے۔ میرے والد سال میں ایک بار گھر کی دیکھ بھال اور سفیدی کا کام کرتے ہیں۔ میرے گھر کے سامنے ایک خالی پلاٹ ہے جہاں مختلف قسم کے درخت لگائے گئے ہیں۔

یہ میرے پیارے چھوٹے گھر میں اور بھی خوبصورتی کا اضافہ کرتا ہے۔ ہم تین بہنیں ایک کمرہ بانٹتے ہیں اور اسے ہماری پسند کے مطابق نیلا رنگ دیا گیا ہے۔ ہم مطالعہ کے لیے ایک ہی کمرہ استعمال کرتے ہیں۔ ہم اپنے کمرے کو ہمیشہ صاف ستھرا رکھتے ہیں۔ میری والدہ ایک گھریلو خاتون ہیں جو گھر کے ارد گرد اور گھر کے باہر بھی صفائی کا خیال رکھتی ہیں۔

ہمارا یہ چھوٹا لیکن خوش کن خاندان ایک چھوٹے سے گھر میں رہتا ہے۔ میرا گھر مجھے تحفظ اور سکون کا احساس دیتا ہے۔ مجھے اپنے گھر میں رہنا اچھا لگتا ہے، میرے بچپن کی یادیں بھی یہاں موجود ہیں۔ تہواروں اور تقریبات کے موقع پر ہم اپنے گھر کو سجاتے ہیں، ایسا کرنے سے یہ بہت خوبصورت لگتا ہے۔

میرا گھر بہترین جگہ ہے جہاں میں آرام کر سکتا ہوں۔ جب بھی گھر کا کوئی نام ہمارے ذہن میں آتا ہے تو ایک لگاؤ ​​کا احساس پیدا ہوتا ہے۔ میرا گھر مثبتیت اور برکتوں سے بھری جگہ ہے۔ میرا خاندان میرے گھر کو ایک خوبصورت جگہ بناتا ہے۔

مضمون 2 (400 الفاظ) – میرے گھر کی خصوصیت

عام طور پر کہا جاتا ہے کہ روٹی، کپڑا اور مکان کسی بھی شخص کے لیے تین انتہائی ضروری چیزیں ہیں۔ اکثر، ہم دیکھتے ہیں کہ ہر کوئی پہلے ان تینوں پہلوؤں کو حاصل کرنے کے لیے جدوجہد کرتا ہے اور پھر دوسری خواہشات کو پورا کرتا ہے۔ اگر ہمارے پاس رہنے کے لیے گھر ہو تو ہمارے ذہن میں مکمل اطمینان کا احساس ہوتا ہے۔

میرے گھر کی تفصیل

میرا گھر میرے گاؤں کے علاقے میں بنا ہے۔ درحقیقت ایسا تھا کہ ہمارے والد کی ملازمت کے دوران ہم حکومت کے فراہم کردہ اپارٹمنٹ میں رہ رہے تھے۔ لیکن سروس کی مدت ختم ہونے کے بعد، میرے والدین نے رہائش کے لیے گاؤں منتقل ہونے کا فیصلہ کیا، کیونکہ یہ ایک پرامن جگہ ہے۔ ہمارے گاؤں میں پہلے سے ایک گھر تھا۔

خصوصیات – یہاں ہمارے پاس پانچ کمرے، کچن، باتھ روم اور ایک بڑا برآمدہ ہے۔ ہمارے یہاں ایک چھوٹی سی جھونپڑی بھی ہے۔ یہ گرمیوں کے دوران بہترین جگہ ثابت ہوتی ہے۔ ہمارے گھر کا سائز شہروں کے گھروں کے مقابلے بہت بڑا ہے۔ میرا گھر ہرے بھرے کھیتوں سے گھرا ہوا ہے۔ یہ ہمیں خوبصورتی کا احساس دلاتا ہے۔ گاؤں میں آلودگی کی سطح بھی شہر کے مقابلے بہت کم ہے۔ میرا گھر گاؤں میں ہونے کے باوجود ہر سہولت سے آراستہ ہے۔ دیہات کے لوگ بھی فطرتاً بہت مددگار ہوتے ہیں۔

باہر سے میرا گھر ایک چھوٹی سی حویلی لگتا ہے۔ ہم ہر سال دیوالی کے دوران اپنے گھر کی دیکھ بھال اور سفیدی کرتے ہیں۔ میرے گھر والوں نے میرے گھر کو میرے لیے گھر بنایا۔ اس میں میری ماں، میرے والد، دو بھائی اور میں شامل ہیں۔ تہواروں کے دوران، ہمارے خاندان کے تمام افراد دوبارہ مل کر جشن مناتے ہیں۔ بہت سی خاص یادیں ہیں جو ہمارے گھر میں موجود ہیں۔

میرے گھر کے باہر جگہ کا استعمال

جیسا کہ میرا گھر ہمارے اپنے علاقے میں بنایا گیا ہے۔ تو، ہمارے گھر کے سامنے کافی جگہ خالی ہے۔ میرے والد نے اس جگہ کو باغبانی اور گائے اور کتوں جیسے جانوروں کے لیے چھوٹی پناہ گاہیں بنانے کے لیے استعمال کیا ہے۔ اس کے لیے ابھی تھوڑا سا تعمیراتی کام باقی ہے۔ ہم نے وہاں جانوروں اور پرندوں کے لیے کھانے اور پانی کا بھی انتظام کیا ہے۔ ان سرگرمیوں اور میرے خاندان نے میرے گھر کو رہنے کے لیے سب سے خوبصورت جگہ بنا دیا۔ میرے گھر میں یہ جگہ میرے پسندیدہ حصوں میں سے ایک ہے۔

گھر ہمارے لیے ہمارے والدین کی ایک خوبصورت تخلیق ہے۔ میں اپنے گھر سے بے پناہ محبت کرتا ہوں کیونکہ یہ تحفظ اور رہنے کا احساس دیتا ہے۔ خاندان کے کسی فرد کی محبت اور پیار ہمارے گھر کو مزید خوبصورت بناتا ہے۔

مضمون 3 (600 الفاظ) – میرا خواب گھر

گھر انسان کی بنائی ہوئی رہائش ہے۔ مختلف قسم کے گھر موسمی حالات اور جگہ کی دستیابی کے مطابق بنائے جاتے ہیں۔ آپ کا گھر ایک اپارٹمنٹ، سنگل فیملی ہوم، بنگلہ، کیبن وغیرہ ہو سکتا ہے۔ یہ لوگوں کی ضروریات اور ان کی معاشی حالت پر منحصر ہے۔

گھر کا خیال

گھر کی ضرورت بچپن سے ہی محسوس ہوتی ہے۔ قدیم زمانے میں انسان پناہ اور تحفظ کے لیے غاروں میں رہتے تھے۔ چونکہ اس زمانے میں زندگی غیر منظم اور غیر منظم تھی۔ جیسے جیسے انسان کی ضروریات بڑھتی گئیں، منظر نامہ بھی بدلنے لگا۔ یہ صرف ضرورت تھی جس نے اس طرح کی ترقی کو جنم دیا۔ لوگوں کو اپنے خاندان کے افراد کے ساتھ رہنے کے لیے گھروں کی ضرورت ہے۔

گھر کی تعمیر سمجھداری سے کی جائے چاہے وہ چھوٹا گھر ہو یا بڑا۔ گھر بنانا آپ کی ضروریات اور تصورات پر منحصر ہے۔ اس طرح ہم دیکھ سکتے ہیں کہ گھر کی ساخت کی تزئین و آرائش ضروریات کے مطابق بہت بہتر ہے۔

میں اپنے اہل خانہ کے ساتھ دہلی میں 1 bhk فلیٹ میں رہ رہا ہوں۔ میرے خاندان میں کل چار افراد ہیں۔ چونکہ ہم میٹرو سٹی میں رہ رہے ہیں اس لیے ہمیں زیادہ کرائے پر چھوٹے مکان ملتے ہیں۔ ہم ایک چھوٹے سے گھر میں رہتے ہیں جو خاندان کی ضروریات کے مطابق نہیں ہے، لیکن خاندان کی دیکھ بھال اور پیار ہمیں کبھی جگہ کی کمی کا احساس نہیں ہونے دیتا۔ صرف ایک بیڈروم ہے، لہذا ہم دونوں بچوں نے خود کو رہنے والے کمرے میں ڈھال لیا ہے۔

ہمارے پاس ایک عمدہ کچن، باتھ روم اور ایک چھوٹی بالکونی بھی ہے۔ ہمارا گھر پینٹ کیا گیا ہے اور یہ ہمیشہ صاف رہتا ہے۔ ہمارے پاس زیادہ جگہ نہیں ہے لیکن یہ ہمارے چھوٹے خاندان کے لیے کافی ہے۔ ہمارے اپارٹمنٹ کے سامنے ایک پارک ہے، جو ایک خوبصورت منظر پیش کرتا ہے۔ یہاں ایک چبوترہ بھی ہے اور کبھی کبھی ہم اچھی ہوا لینے وہاں جاتے ہیں۔ میرے پاس ایک چھوٹا سا گھر ہے لیکن یہ اچھی طرح سے منظم ہے اور مجھے یہ جگہ بہت پسند ہے۔

اگر کسی شخص کا خاندان بڑا ہے تو میٹرو شہروں میں اس کے لیے بہت پریشانی ہوتی ہے۔ یہاں کے بڑے فلیٹس کافی مہنگے ہیں اور یوں لوگ چھوٹی جگہوں پر رہنے پر مجبور ہیں اور گھر کی خراب حالت کی وجہ سے آئے روز صحت سے متعلق مسائل کا خطرہ ہے۔

میرے خوابوں کے گھر کا ایک منظر

مستقبل میں میری خواہش ہے کہ میرا اپنا گھر ہو، کیونکہ اس وقت ہم ایک چھوٹے سے گھر میں رہ رہے ہیں۔ میں اپنے خوابوں کے گھر میں اپنے والدین اور بہنوں کے ساتھ رہنا چاہتا ہوں۔ میرے مطابق گھر تمام سہولیات سے آراستہ ہونا چاہیے جیسے پرتعیش واش روم، کچن اور ہوا دار کمرے وغیرہ۔ میں کبھی بھی بڑے گھر کا خواب نہیں دیکھتا، اس کے بجائے ایک ایسی جگہ جو مجھے خوشی اور تحفظ اور قربت کا احساس دے۔ میں یہاں اپنے خوابوں کے گھر کی خصوصیات درج کر رہا ہوں۔

  • ہوادار اور خالی جگہ – میرے گھر میں قدرتی ہوا کے آنے کا مناسب انتظام ہو گا اور گھر کے آس پاس کی جگہوں کو بھی اچھوتا چھوڑ دیا جائے گا۔ اس سے گھر کو ہوا دار اور رواں دواں بنانے میں مدد ملے گی۔
  • باغبانی کے لیے جگہ – میرے گھر میں باغبانی کے لیے جگہ ہوگی، کیونکہ پودے ہوا کو صاف کرنے میں مدد دیتے ہیں اور ان کی موجودگی بھی بہتر منظر پیدا کرتی ہے۔
  • میرے کمرے کے ساتھ ایک بالکنی لگی ہوئی ہے – مجھے اپنے گھر میں اپنے کمرے کے ساتھ ایک بالکونی لگنی چاہیے جسے جب بھی دل چاہے کھولا جا سکتا ہے باہر کی تازہ ہوا اور خوبصورت نظارے دیکھنے کو۔ میرے خوابوں کے گھر کا سامنے کا منظر خوبصورت ہونا چاہیے، چاہے وہ پارک ہو یا کھیل کا میدان۔
  • متحرک کمرے – میرا گھر متحرک کمروں پر مشتمل ہوگا، مختلف رنگوں سے پینٹ کیا گیا ہے۔ میں اپنے گھر میں پڑھنے کی جگہ چاہتا ہوں۔
  • واٹر ہارویسٹنگ سسٹم – میرے گھر میں چھت سے بارش کا پانی جمع کرنے اور اسے ضائع ہونے سے بچانے کے لیے پانی جمع کرنے کا نظام بھی ہوگا۔

گھر بہترین جگہ ہے جو ہمیں تحفظ کے ساتھ ساتھ پیار اور پیار کا احساس بھی فراہم کرتی ہے۔ یہ وہ جگہ ہے جہاں ہم سب سے زیادہ آرام اور آزاد محسوس کرتے ہیں۔ میں اپنے گھر اور اپنے خاندان کے تمام افراد سے پیار کرتا ہوں جو اسے ایک خوبصورت گھر بنا رہے ہیں۔

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

my home ka essay

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

my home ka essay

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

my home ka essay

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

my home ka essay

  • Trending Events /

Essay on My Village in Hindi: जानिए मेरे गांव पर स्टूडेंट्स के लिए 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध

' src=

  • Updated on  
  • अक्टूबर 23, 2023

Essay on my village in Hindi

ऊंची-ऊंची पहाड़ियों और हरी-भरी हरियाली के बीच बसा मेरा गांव सिर्फ एक ज्योग्राफिक लोकेशन से कहीं अधिक है। यह मेमोरीज, ट्रेडिशंस और क्लॉज कम्यूनिटीज की एक टेपेस्ट्री है। ग्रामीण जीवन के आकर्षण और महत्व के लिए सभी को जानकारी होनी चाहिए। प्रत्येक स्कूल या कॉलेज की परीक्षाओं में गांव पर निबंध के प्रश्न पूछे जाते हैं, Essay On My Village In Hindi, My village essay in Hindi के बारे में जानकारी यहां दी गई है। 

This Blog Includes:

मेरा गांव 100 शब्दों में निबंध, मेरा गांव 200 शब्दों में निबंध, गांव का जीवन कैसा होता है, गांव का वातावरण तथा काम, गांवों का महत्व, गांवों पर कोट्स, गांव के जीवन से जुड़े तथ्य.

मेरा गांव मेरे दिल में बसता है। मेरा एक छोटा सा गांव है, जो शांति और सामाजिक सांझ के माहौल के लिए बहुत प्रसिद्ध है। गांव के सभी लोग अपने साथी गांववालों के साथ एक परिवार की भावना से रहते हैं। हमारे गांव के आस-पास प्राकृतिक सौंदर्य और यहां की हरियाली सबसे ख़ास है। वहां के खेतों में फसलें उगती हैं और आकाश में चिड़ियों का गुंथन अमित सौंदर्य का दर्शन कराता है।

गांव के लोग एक साथ खेलते हैं, मिलकर मनाते हैं और साथ में प्रयास करते हैं। हमारे गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। मेरे गांव का माहौल शांतिपूर्ण है और यहां की सांझा कुछ ख़ास है। यहां के लोग एक-दूसरे के साथ एक गांव की भावना से जुड़े रहते हैं और हमारे गांव को अद्वितीय बनाते हैं। मेरे गांव के लोग समृद्धि और समरसता के प्रतीक हैं। हम विभिन्न जातियों और धर्मों के लोगों के साथ मिलकर रहते हैं और एक दूसरे की सहायता करने में समर्थ हैं।

हमारे गांव में कई पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें सभी लोग भाग लेते हैं। यहां के उत्सव और मेले गांव को रंगीन बनाते हैं।

मेरे गांव का नाम रामगढ़ है। यह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित है। रामगढ़ मेरी जन्मभूमि है। यह पूरी तरह से प्रकृति से घिरा हुआ है। हमारा यह गांव सुंदरता, ताजगी और शांति काभरा हुआ स्वर्ग है। मेरे गांव में हर यहां साल तरह-तरह के फल, फूल उगते हैं। मेरे गाँव में लगभग 500 से भी अधिक घर बने हुए हैं। यहां करीब दो हजार लोग रहते हैं।  हमारे गांव में सभी प्रकार के धर्मों के लोग प्रेम और सुख-शांति से रहते हैं। 

मेरे गाँव में बच्चों के पढ़ने के लिए एक प्राइमरी स्कूल है और एक हाई स्कूल भी बना है। मेरे गाँव में डाक भेजने के लिए एक पोस्ट ऑफिस और मरीजों के उपचार के लिए एक अस्पताल भी है। मेरा गाँव का आज के समय के कम्युनिकेशन सिस्टम के मामले में बहुत डेवलप है। गाँव की पंचायत सड़क के माध्यम से पास के भारत के नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ है। हमारे गाँव की सभी मुख्य सड़कें पक्की हैं तथा वाहनों के आने जाने के लिए बहुत चौड़ी हैं।

हमारे गांव में अलग-अलग प्रोफेशंस के लोग रहते हैं, लेकिन मुख्यत: हमारे गांव के अधिकतर लोग किसान हैं। इसके साथ गांव के कुछ लोग मछली पकड़ने, बुनाई, हस्तशिल्प, दुकानदारी आदि से जुड़े हैं। इसके अलावा, कुछ लोग मजदूर के रूप में भी काम करते हैं। एक गाँव का एक मुख्य बाज़ार भी है जो एक सप्ताह में दो लोगों की खरीद दारी के लिए एक बार आयोजित होता है। इसकी वजह से गांव में लोगों के अपने पसंद की चीजें खरीदने और बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। हमारे गाँव का तथा उसके आस-पास का मौसम बहुत अधिक सुहावना और सुन्दर है। यहां ताजी हवा और ऑक्सीजन मिलना संभव है। गांव में पीने का पानी स्वच्छ है एवं यह प्रदूषण मुक्त है मेरा गाँव दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है। गांव का प्रत्येक बचा शिक्षा की ओर बढ़ रहा है और कई सारे छात्र पढ़ाई के लिए विदेश भी जा पा रहे हैं। मुझे अपने इस गांव पर बहुत अधिक गर्व है।

मेरा गांव 500 शब्दों में निबंध

My village essay in Hindi 500 शब्दों में निबंध दिया गया है-

मेरा गाँव आबादी में छोटा लेकिन मनमोहक है, यह मेरे दिल में एक बहुत ही विशेष स्थान रखता है। मेरा गांव प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। यह शांति, सादगी और प्रेम से रहने वाले लोगों के घनिष्ठ समुदाय की भावना का प्रतीक है। हमारी तेजी से भागती हुई दुनिया में गांव दुर्लभ होता जा रहा है। वास्तव में मेरे गाँव की प्राकृतिक सुंदरता और जीवनशैली वास्तव में असाधारण है। यह गांव मेरे लिए यह एक ऐसा स्वर्ग है जहाँ समय धीमा लगता है, और ग्रामीण स्तर का जीवन का सार अपनी अलग ही महिमा में प्रकट होता है।

गांव का जीवन अपने प्राकृतिक सुंदरता और शांति से भरपूर होता है। यहां के लोग साथ में मिलकर सादगी और समरसता के साथ रहते हैं। खेतों में उगती हरियाली, गायों के विसर्पण की गंध और आसमान में चिड़ियों की चहचहाहट गांव का वातावरण सुखद बनाती हैं।

सबका एक-दूसरे के साथ एक खास रिश्ता है। समुदाय में उत्सव और त्योहारों का आयोजन होता है, जो लोगों को एकसाथ लाता है। खेती-बाड़ी के कामों के साथ-साथ गांव में विभिन्न शिक्षा और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है।

गांव में लोग आपसी सहायता करते हैं और एक-दूसरे के साथ साथीपन के भावना से जुड़े रहते हैं। यहां के बच्चे अपनी पारंपरिक भूमिकाओं और मौलिक विद्या को अपनाते हैं। गांव का जीवन नगरों की भागमभाग की भीड़-भाड़ से मुक्त है। यहां के लोग अपने विशेष संस्कृति और लोककला को बचाए रखते हैं। इस प्रकार, गांव न केवल एक स्थान है, बल्कि एक आत्मा का निवास है जो सदैव लोगों के दिलों में बसता है।

गांव का वातावरण स्वच्छ, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और शांतिपूर्ण होता है। पेड़-पौधों की हरियाली, नदियों का मनमोहक संगीत, और खुले आकाश के नीले रंग का दृश्य गांव को अद्वितीय बनाता है। गांव के लोग प्राथमिक रूप से कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में लगे होते हैं। खेतों में फसलों की खेती, गाय और भैंसों के पालन-पोषण के काम में लोग लगे रहते हैं। सबका एक-दूसरे के साथ साथीपन के भावना से जुड़ा होता है, और वे आपसी सहायता करते हैं। किसान अपनी मेहनत और ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ गांव की सामृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे अपने कामों में मन, धन, और मेहनत लगाते हैं ताकि वे अच्छी खेती और पशुपालन कर सकें।

गांव का वातावरण खुद में ही एक शिक्षा है, जो लोगों को समरसता, गरिमा, और सादगी का महत्व सिखाता है। यहां के लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में संतुष्ट रहते हैं और प्रकृति के साथ एक साथ जीने का आनंद लेते हैं। गांव में किसान अपने खेतों की देखभाल करते हैं, जो मुख्य रूप से फसलों की उपज बढ़ाने के लिए होते हैं। यहां की परंपरागत खेती तकनीकों का प्रयोग करती है और मौसम के अनुसार खेतों की जोड़बंदी करती है।

गांव के लोग बच्चों की शिक्षा को महत्व देते हैं और विद्या में उच्च योग्यता के लिए प्रयासरत होते हैं। स्थानीय स्कूल और साक्षरता अभियानों के माध्यम से वे शिक्षा को बढ़ावा देते हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बेहतर हो सके। गांव का जीवन खुद में एक शिक्षा है, जो सामृद्धि के लिए मेहनत, जोश, और साझेदारी की महत्वपूर्ण भावना सिखाता है। गांव में लोगों के बीच सहयोग और सामाजिक सांझा गांव की गरिमा को बनाए रखते हैं और यहां का जीवन अपनी अलगीपन में अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है।

गाँव किसी भी देश के सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका महत्व समाज के विभिन्न पहलुओं और राष्ट्र के समग्र विकास से गहराई से जुड़ा हुआ है।  गांवों के महत्व को उजागर करने वाले कुछ प्रमुख कारण यहां दिए गए हैं-

  • कृषि का केंद्र: गाँव कृषि की रीढ़ हैं, जो अधिकांश भोजन का उत्पादन करते हैं जो ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी का भरण-पोषण करता है।  वे फसल की खेती, पशुधन पालन और अन्य कृषि गतिविधियों में संलग्न हैं।  गांवों का कृषि उत्पादन न केवल देश का पेट भरता है, बल्कि निर्यात के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।
  • संस्कृति का संरक्षण: गाँव अक्सर परंपराओं, संस्कृति और विरासत के भंडार होते हैं।  वे सदियों पुराने रीति-रिवाजों, अनुष्ठानों और प्रथाओं को कायम रखते हैं जो किसी देश की पहचान के लिए अंतर्निहित हैं।  ये अनूठी परंपराएँ किसी राष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता को जोड़ती हैं और उसके इतिहास के एक जीवित संग्रहालय के रूप में काम करती हैं।
  • रोज़गार के अवसर: गाँव रोज़गार का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं, विशेषकर कृषि क्षेत्र में।  वे खेती, पशुपालन और विभिन्न अन्य संबंधित गतिविधियों में रोजगार प्रदान करते हैं।  इसके अलावा, गांवों में लघु-स्तरीय कुटीर उद्योग कई निवासियों को आजीविका के अवसर प्रदान करते हैं, जिससे शहरी प्रवास कम होता है।
  • पर्यावरण संतुलन: गाँव अक्सर प्रकृति से घनिष्ठ संबंध बनाए रखते हैं।  ग्रामीण पर्यावरण जैव विविधता के लिए आवश्यक है, और कई गाँव जंगलों, नदियों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षक हैं।  वे पारिस्थितिक संतुलन और स्थिरता बनाए रखने में योगदान देते हैं।
  • शहरी क्षेत्रों के लिए आपूर्ति श्रृंखला: गाँव शहरी क्षेत्रों में कच्चे माल, खाद्य उत्पाद और श्रम की आपूर्ति करते हैं, जिससे शहरों के कामकाज में सहायता मिलती है।  वे आवश्यक संसाधनों के स्रोत हैं जिन पर शहरी आबादी भरोसा करती है, जिससे शहरी जीवन का सुचारू संचालन सुनिश्चित होता है।
  • शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ: हालाँकि कुछ गाँवों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच सीमित हो सकती है, लेकिन उनमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।  ग्रामीण आबादी के लिए गाँव के स्कूल और स्वास्थ्य सेवा केंद्र आवश्यक हैं, जिससे शिक्षा और चिकित्सा सेवाएँ उन लोगों के लिए सुलभ हो जाती हैं जिन्हें अन्यथा उन तक पहुँचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती।
  • हस्तशिल्प को बढ़ावा: कई गाँव अपने अद्वितीय हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों के लिए जाने जाते हैं।  वे पारंपरिक कला और शिल्प उत्पादों का उत्पादन करते हैं, सांस्कृतिक विविधता में योगदान करते हैं और कारीगरों के लिए आय का स्रोत प्रदान करते हैं।
  • सामाजिक एकजुटता: गांवों में अक्सर समुदाय और सामाजिक जुड़ाव की मजबूत भावना होती है।  गांवों में लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं, जिससे अपनेपन और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।

मेरा गाँव सिर्फ एक भौगोलिक स्थान नहीं है;  यह यादों, परंपराओं और समुदाय की मजबूत भावना से भरी जगह है।  हमारे इस गांव के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता।  यह हमारी जड़ों, हमारे मूल्यों और जीवन के सरल लेकिन गहन तरीके की याद दिलाता है जिसे हममें से कई लोग प्रिय मानते हैं।  जैसे-जैसे हम तेजी से बदलती दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं, हमारे गांवों के महत्व को याद रखना और उनके विकास और संरक्षण की दिशा में काम करना महत्वपूर्ण है।  केवल ऐसा करके ही हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ग्रामीण जीवन का आकर्षण, संस्कृति और सार आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे जीवन और हमारे राष्ट्र को समृद्ध बनाते रहें।  मेरा गाँव हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेगा, एक ऐसी जगह जहाँ अतीत वर्तमान से मिलता है, और जहाँ एकजुटता और लचीलेपन की भावना पनपती है।

My Village Essay In Hindi के ऊपर कोट्स यहां दिए गए हैं-

  • गाँव वे हैं जहाँ आपको असली लोग, असली दोस्त, असली रिश्ते और असली सुंदरता मिलती है। – इटालो कैल्विनो
  •  गाँव में जीवन शांत हो सकता है, लेकिन नीरस नहीं है। यह सरल और समृद्ध दोनों हो सकता है।  – ओरिकुची शिनोबू
  • गांव में आप अभी भी धरती के सांस लेने की आवाज सुन सकते हैं।  – विलियम डॉयल
  • गांव खुली किताबों की तरह हैं; वे परंपराओं, संस्कृति और पीढ़ियों के ज्ञान की कहानियां सुनाते हैं। – अज्ञात
  • किसी राष्ट्र का दिल उसके गांवों में होता है, जहां लोगों की आत्मा बसती है। – महात्मा गांधी

My village essay in Hindi के जीवन से जुड़े तथ्य यहां दिए गए हैं-

  • बलिया, एक गाँव जो दूषित पानी के कारण आर्सेनिक विषाक्तता की समस्या का सामना कर रहा था, ने इस समस्या पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया है, जिससे इसके निवासी आर्सेनिक विषाक्तता के हानिकारक प्रभावों से मुक्त हो गए हैं। भारतीय गांवों के बारे में ये सात उल्लेखनीय तथ्य हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर सकते हैं।
  • गुजरात के साबरकांठा जिले के एक छोटे से गांव पुंसारी ने व्यापक CCTV कवरेज सहित अपने उन्नत बुनियादी ढांचे के लिए ध्यान आकर्षित किया है। गांव में वाईफाई और वातानुकूलित कक्षाओं जैसी सुविधाएं हैं, जो इसे काफी उल्लेखनीय बनाती हैं।
  • मेघालय का एक गांव मावलिनोंग अपने मातृसत्तात्मक समाज के लिए जाना जाता है। 2003 में, डिस्कवर इंडिया पत्रिका ने इसे “एशिया का सबसे स्वच्छ गांव” करार दिया। आगंतुकों का दावा है कि यहां एक भी सिगरेट का बट नहीं मिलेगा।
  • बिहार का एक सुदूर गांव धरनई, लगभग तीन दशकों से बिजली की कमी के कारण रात में अंधेरे से पीड़ित था। हालाँकि, सौर ऊर्जा प्रणाली की बदौलत अब इसमें पर्याप्त रोशनी है।
  • केरल का एक गाँव, पोथनिक्कड़, प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय स्तर तक, निजी संस्थानों सहित अपने उत्कृष्ट स्कूलों की बदौलत 100 प्रतिशत साक्षरता दर का दावा करता है।
  • महाराष्ट्र में स्थित हिवरे बाज़ार, पोपटराव पवार के प्रयासों की बदौलत एक संघर्षरत गाँव से एक समृद्ध गाँव में बदल गया। गाँव ने नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया और पशुपालन और वर्षा जल संचयन जैसी गतिविधियों में निवेश को प्रोत्साहित किया।
  • कर्नाटक का एक गांव कोकरेबेल्लूर अपने पक्षी-अनुकूल समुदाय के लिए प्रसिद्ध है। यहां के निवासी पक्षियों के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से रहते हैं, जो भारत के कई अन्य स्थानों से बिल्कुल अलग है, जहां पक्षियों को अक्सर फसल के कीटों के रूप में देखा जाता है।

My village essay in Hindi के लिए टिप्स निम्न हैं- 1. आकर्षक परिचय : एक आकर्षक परिचय के साथ शुरुआत करें।  पाठक को आकर्षित करने के लिए किसी कहानी, तथ्य या संक्षिप्त विवरण का उपयोग करें। 2 . विवरण: अपने गाँव का स्पष्ट चित्र चित्रित करें।  इसके स्थान, प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करें और संवेदी विवरण का उपयोग करें। 3 . विशिष्टता को उजागर करें: चर्चा करें कि आपके गांव को क्या अद्वितीय बनाता है, जैसे परंपराएं, स्थलचिह्न, या जीवन शैली, और उनके महत्व को समझाएं। 4. व्यक्तिगत अनुभव: अपने निबंध को प्रासंगिक बनाने के लिए गाँव में अपनी व्यक्तिगत यादें और अनुभव साझा करें। 5 . समुदाय और संस्कृति: परंपराओं, त्योहारों और लोगों की गर्मजोशी सहित समुदाय और स्थानीय संस्कृति की भावना का अन्वेषण करें। बताएं कि इन पहलुओं ने गांव के बारे में आपकी धारणा को कैसे आकार दिया है।

गांवों में पाई जाने वाले मुख्य जीवित प्राणी जो की शहरों में आसानी से नहीं मिलते वे हैं: गाय, बकरी, भैंस, पक्षियों, इंसान, बिल्ली, तितली, कुत्ता, पौधे और पेड़ हैं। 

गाँव में अधिकतर किसान रहते हैं और वार कृषि, पशुपालन, मछली पालन और मजदूरी करते है। हालांकि वर्तमान समय से गांव तेजी से डेवलप हो हैं और गांवों के लोग सिर्फ कृषि पर निर्भर ना होकर नए रोजगार के साधन अपना रहे हैं। 

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में Essay on my village in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

my home ka essay

Resend OTP in

my home ka essay

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

my home ka essay

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

  • School Guide
  • English Grammar Free Course
  • English Grammar Tutorial
  • Parts of Speech
  • Figure of Speech
  • Tenses Chart
  • Essay Writing
  • Email Writing
  • NCERT English Solutions
  • English Difference Between
  • SSC CGL English Syllabus
  • SBI PO English Syllabus
  • SBI Clerk English Syllabus
  • IBPS PO English Syllabus
  • IBPS CLERK English Syllabus
  • Essay on My House in English: Check 300, 500 & 800 Words Essay
  • Essay on My Father in English: 300, 500 & 800 Words Essay
  • Essay on Science in English: Check 200, 300 & 500 Words Essay
  • 500+Words Essay on My Hobby in English
  • Essay on Dog For Kids and Children: Check 200, 300 & 500 Words Essay
  • Essay on my Best Friend: 10 Lines, 100 Words, 200 Words Essay
  • My Aim in Life Essay For Students: 100, 200 & 500 Words Essay
  • 500+ Words Essay on Importance of Education in English
  • Essay on My Mother: 10 lines, 100 Words and 200 words essay
  • Essay on My Family: Short, 10 Lines, 100 Words Essay
  • 500+ Words Essay on Newspaper in English For Students
  • Essay on My Favourite Teacher (10 Lines, 100 Words, 200 Words)
  • 50+ Words That Start With R: Check their Meaning
  • 200+ Action Words in English: Know How to Use
  • 500+ Words Essay on Air Pollution
  • 1000 Most Common Words in the English Language
  • List of 100+ Hardest English Words to Pronounce and Spell
  • NCERT Solutions for Class 9 English Moments Chapter 8 A House is Not a Home
  • Essay on Summer Vacation For Students in English: Samples Class 3 to 5
  • Most Expensive House in the World [2022]

Essay on My House in English: Check 300, 500 & 800 Words Essay

Home is where the heart is, and within the sanctuary of our homes lies a special place that holds memories, shelter, and comfort – my house. From the architectural style to the interior design, every aspect of the house speaks volumes about who we are and what we value. But beyond its physical attributes, the house holds a deeper significance in our lives. It’s where we create cherished memories, celebrate milestones, and forge bonds with loved ones. A house is more than just a place to live; it’s a symbol of stability, love, and the countless moments that make life worth living.

In this article, we’ll explore writing an essay on my house, exploring its significance, structure, and the role it plays in shaping our lives.

Table of Content

Important Terms for House

10 lines on my house, 500 word essay on my house, 800 word essay on my house.

Here are some terms that can help you write an essay on my house:

  • House: A building or structure where people live, providing shelter and accommodation.
  • Home: Not just a physical structure, but also a place of belonging, comfort, and emotional attachment.
  • Architecture: The art and science of designing and constructing buildings.
  • Interior Design: The arrangement and decoration of the interior spaces of a house to create a functional and aesthetically pleasing environment.
  • Floor Plan: A diagram showing the layout of rooms and spaces within a house, including dimensions and furniture placement.

Here are 10 lines that can help you write an essay on My House:

1. My house is a cozy place where I feel safe and happy.

2. It has a welcoming door and colorful flowers in the garden.

3. Inside, there’s a living room where my family plays games and watches TV together.

4. The kitchen smells delicious with Mom’s cooking, and I love helping her sometimes.

5. Upstairs, my bedroom is my favorite spot, filled with my toys and books.

6. From my window, I can see the trees and birds chirping in the morning.

7. Outside, there’s a swing where I love to play with my friends.

8. Sometimes, we have a barbecue in the backyard, and it’s so much fun!

9. My house is where I make lots of happy memories with my family.

10. I’m grateful for my house because it’s where I feel loved and cozy every day.

My small house may be tiny in size, but it is bursting with charm and coziness that make it a special place for me. Situated in a quiet corner of the neighborhood, my cute little house stands out with its colorful exterior and welcoming front porch that beckons visitors with its friendly vibe.

As I step through the front door, I am greeted by a snug living room that feels like a warm hug. The space may be small, but it is filled with love and laughter, making it the heart of our home. A comfy sofa sits against the wall, inviting me to sink into its soft cushions and relax after a long day at school. The kitchen, though compact, is a bustling hub of activity where delicious meals are cooked with care and shared with family. Every inch of space is cleverly utilized, from the neatly organized cabinets to the cozy dining nook where we gather for meals and conversations. The aroma of freshly baked cookies or simmering soup fills the air, creating a sense of comfort and warmth. Upstairs, my bedroom is a cozy retreat that reflects my personality and interests. The limited space has been transformed into a magical haven where I can dream, play, and unwind. A colorful bedspread adorns my bed, while shelves filled with books and toys add a touch of whimsy to the room.

One of the most delightful features of my small house is its backyard, a tiny oasis of greenery and tranquility where nature’s wonders unfold. A small garden patch blooms with vibrant flowers and fragrant herbs, attracting butterflies and bees that flit about in the sunshine. A swing set beneath a shady tree offers hours of fun and laughter as I soar through the air with glee. Despite its size, my small house is filled with big memories and moments that make it truly special. From family movie nights in the living room to impromptu picnics in the backyard, every corner of my house is alive with joy, love, and togetherness.

In conclusion, my small house may be petite in size, but it is grand in charm, coziness, and character that make it a cherished haven for me. Its compact layout encourages creativity and imagination in design, while its warm ambiance fosters a sense of comfort and belonging. My cute little house may be small on the outside, but it is mighty in love, laughter, and happiness – qualities that truly make it feel like home.

My house in Delhi is not a grand mansion, but a cozy middle-class home that holds a special place in my heart. Situated in a bustling neighborhood, it stands tall with four floors that offer ample space for my family and me to live, play, and create memories together. Despite its modest size, our house is filled with love, laughter, and warmth that make it a cherished haven for us.

As I walk through the front door of our house, I am greeted by a cozy living room on the ground floor that serves as the heart of our home. The walls are adorned with family photos and colorful artwork, creating a cheerful and inviting atmosphere. A comfortable sofa and a small coffee table sit in the center of the room, inviting us to relax and unwind after a long day at school or work.

The kitchen, located on the first floor, is a bustling hub of activity where delicious meals are prepared with love and care. The aroma of spices and cooking fills the air as we gather around the dining table to share stories and laughter. Despite its compact size, the kitchen is well-equipped with all the essentials needed to whip up our favorite dishes and treats.

Each floor of our house has its own unique charm and purpose. The second floor houses our bedrooms – cozy retreats where we rest and recharge after a busy day. My room is filled with my favorite toys, books, and posters that reflect my interests and personality. From my bed by the window, I can watch the world go by and daydream about adventures yet to come.

The third floor is a versatile space that serves as a family room where we come together to watch movies, play games, or simply spend quality time with each other. The walls are lined with shelves filled with board games, books, and family photos that tell the story of our lives. It is a space where memories are made and bonds are strengthened through shared experiences and laughter.

The fourth floor leads to our rooftop terrace – a hidden gem that offers panoramic views of the city skyline. From here, we can watch the sunset paint the sky in hues of orange and pink, listen to the sounds of the city below, or simply bask in the warmth of the sun on lazy afternoons. It is a peaceful retreat where we can escape the hustle and bustle of daily life and enjoy moments of tranquility together.

In conclusion, my house in Delhi may not be extravagant or luxurious, but it is filled with love, laughter, and cherished moments that make it truly special. Its four floors offer ample space for us to live, play, and grow together as a family. From cozy bedrooms to bustling kitchens, from family rooms to rooftop terraces, every corner of our house holds memories and experiences that shape who we are and bring us closer together. Our middle-class home may not be grand in size or stature, but it is rich in love, warmth, and happiness – qualities that truly make it feel like home for me and my family.

500+ Words Essay on Mother Teresa in English For Students 500+ Words Essay on Swami Vivekananda in English for Students Rabindranath Tagore Essay in English For Students APJ Abdul Kalam Essay For Students: Check 500 Words Essay

My House Essay- FAQs

What is a house.

A house is a structure designed for human habitation, providing shelter, comfort, and privacy. It typically consists of rooms for living, sleeping, cooking, and other activities.

What are the different types of houses?

There are various types of houses, including single-family homes, apartments, townhouses, condominiums, and mobile homes. Each type has its own layout, size, and ownership structure.

What factors influence the design of a house?

The design of a house is influenced by factors such as location, climate, cultural preferences, budget, and the needs of the occupants. These factors determine aspects like architectural style, materials used, and layout.

How does a house contribute to our well-being?

A well-designed house can contribute to our physical, mental, and emotional well-being. It provides a safe and comfortable environment for rest, relaxation, and social interaction, promoting overall quality of life.

What are some common household maintenance tasks?

Common household maintenance tasks include cleaning, repairs, landscaping, and regular inspections of systems such as plumbing, electrical, and HVAC. These tasks help ensure the safety, functionality, and longevity of the house.

Please Login to comment...

Similar reads.

  • English Blogs
  • School English

Improve your Coding Skills with Practice

 alt=

What kind of Experience do you want to share?

Talk to our experts

1800-120-456-456

  • My Dream House Essay in English for Students

ffImage

Read My Dream House Essay on Vedantu

English is one of the leading languages ​​in the world. Since English is the language of international trade, English is a basic requirement for everyone. Not only that, you can also interact with people from all over the world. Today, fluency in English is one of the basic requirements for a trouble-free life. To be perfect in any language, you must be able to write, read, and speak. These skills include understanding the grammatical aspects of English, writing letters, essays, etc.

Essay-writing is a fun activity for every kid. Kids enjoy writing essays as it gives them creative freedom and allows them to express their thoughts. Essay writing has many benefits: it improves students’ command over the language, allows them to learn sentence formation, etc. Kids can get free essays on several topics on Vedantu’s site. 

My Dream House- An Essay 

I always imagine how my future house will be. A home is a place surrounded by the people one loves. A house is not made beautiful by its furniture or decor, but by the people that live inside it. My dream house should be a house that I can share with my family when I grow old. I always dream of a wooden house in the hilly areas. My dream house should be the one facing a small river. Through the windows, I could see the sun setting and disappearing into the mountains. My dream house would have a small garden where I will grow my own vegetables and fruits. 

The house that I fancy would be considerably big with four rooms and a spacious common area. My dream house should be comfortable for my parents, grandparents and siblings. The house should be equipped with all the modern amenities. It should have a big TV with a home theatre system and a Playstation attached to it. The walls of the house will have light colours that will make it appear bright. There will be sufficient light bulbs and lamps in every room. I also dream of a chandelier in the guest room and a big sofa where everyone will sit and enjoy watching TV together. My grandparents love reading. I wish that my dream house will have a reading space with lots of books.

I have a 3-year old pet dog called Tiger. I also want to have a small yet cosy space in my house for Tiger where he can sleep and relax when he grows old. The house will have beautiful interiors and will have all the facilities like a modern kitchen, three bathrooms, a staircase leading to the terrace, ACs, etc. My dream home should be the one where we all can live happily and comfortably.  

arrow-right

FAQs on My Dream House Essay in English for Students

1. Why should students write essays about My Dream House?

Essay writing is loved by all ages. When writing an essay on any topic, they can describe their chain of thoughts and ideas. Children must be able to understand the importance of home. Home is a symbol of togetherness and love. Writing an essay about my dream house gives students the opportunity to express their feelings about the dream house in simple words. My dream house essay tries to introduce children to the most important aspects of a home that they can include in their essay. Everyone has their own idea of ​​the perfect home. With this article, the experts try to write what a children's dream house looks like. Writing a short essay about my dream house encourages children to gather their thoughts and develop their own ideas about the subject. It develops better language skills and increases self-confidence. Therefore, writing essays has been a part of the curriculum since the formation years of children. 

2. What is a dream house?

Home is the dream of many people because it is one of the few things that give happiness and comfort to everyone. Dream homes can have designs that vary from person to person and this has led to many beautiful dream homes. A dream home should be a place where the person finds comfort, no matter where they go, they will find peace at that one place. A dream house is a place that a person dreams and each day wishes to be in that place. There are many essays on dream homes that can easily be found on the Vedantu website for the students to refer to. 

3. Why should students be encouraged to write essays?

An essay is written to convince someone about a certain topic or just to inform the reader. In order to convince or properly inform the reader, the essay must include several elements that are important to be convincing and logical. Essay writing is a very important part of the English curriculum because it understands how to describe something in words or how to express your point of view without losing its meaning. Essays are the most important way to understand the structure of writing and present it to the reader.

4. How does Vedantu help students write essays?

Writing an essay takes a little guidance and a lot of practice. To understand this, Vedantu offers students various essays on various topics to understand the proper way to write an essay. Students can refer to these essays and reproduce them in their own style to get a better test. On the Vedantu website, there are complete guidelines on how to write an essay and its types. These tips and ample examples available on the website are the perfect guide for any student to write an essay.

5. What perspectives should students keep in mind when writing an essay entitled My Dream House?

Home is a completely safe place to live with our family. We live with our parents, grandparents, and siblings and it is a place that gives us love and warmth. In this article, we'll review the essay ook, "My Dream Home," and understand the importance of a dream home from a toddler's perspective. When I write "My Dream home", the child needs to understand the importance of the dream house in his life. In addition, children should see the house as a symbol of human togetherness, a place where everyone learns the first steps in his life.

  • Study Abroad Guide
  • Study Abroad Visa
  • Study in Australia
  • Study in Canada
  • Study In china
  • Study In Ireland
  • Study in UK
  • Study in USA
  • Sample Papers
  • Universities
  • Accountancy
  • Introduction
  • Courses After 10th
  • courses after 12th
  • Engineering
  • Mass Communication
  • O/A Level Courses
  • Research Thesis
  • Short Courses
  • Spoken English
  • Islamic banks In Pakistan
  • Educational Institutes
  • Research Institutes in Pakistan
  • Admission Fee
  • Training & workshops
  • Merit Lists
  • Roll No Slip
  • Technology News
  • English Tests
  • Amazing Tips
  • Girls Fashion
  • Latest technology Blog
  • Student experience's
  • Student jokes
  • Ramzan ul Mubarak Special
  • Career in Pakistan
  • CV & RESUME
  • Jobs in Karachi
  • jobs in Lahore
  • Sample Interview Questions
  • Learning articles
  • Learning English
  • Pakistan Information
  • Pakistan Issues
  • B.A/BSC Past Papers
  • Balochistan and AJK Board
  • CSS Past Papers
  • Punjab Board
  • Sindh Board
  • Great Personalities
  • Inter Model Papers
  • Matric Model Papers
  • Scholarships
  • Uncategorized
  • Book Reviews
  • Foreign Universities
  • Pakistan Universities
  • student stories
  • Top Universities
  • University Reviews

Pakistan Education News, Universities admission scholarships, and Results

My House Essay in English For 10 Class

House is undoubtedly a necessity of life for shelter and security which is why here we are going to discuss today My House Essay in English For 10 Class. In order to live a comfortable life, a house is very necessary. Nothing in this world is living without a house. Allah doesn’t make any living thing in this world without a house. We may extract an example from animals and birds. Birds and animals are also living in houses in the form of holes and nests. Therefore, the house is mentioned at the top of the list of necessities of life. I have also a very beautiful house which is situated on the bank of the canal. It shows splendid and outstanding views due to the canal. There are so many lush green trees present near my house which adds some extra charm to its beauty.

My house is situated near one of the ideal places such as near the bank of the canal. My house is spread over an area of 700 yards. There are a total of 5 rooms in my house excluding the kitchen and bathroom. Two bathrooms and one kitchen are also available. There is also one storeroom. All rooms are fully furnished with the latest essential goods. Every room has a large airy window. Doors and windows are made up of aluminum metal.

My House Essay in English For 10 Class

There is also a huge garden in my house. So many types of flowers blooming in this garden. The attractive fragrance of these flowers gives a fresh feel in the morning. The lush green grass of this garden gives an awesome charming look to our house. The walls of my house are painted with a unique off-white color. A big yard is also situated inside my house for parking cars.

Also Read: My Aim in Life

There is also a huge tree of guava present in my house. It is 7 feet high and also gives fresh guava in the season of guava. I daily water my house’s garden and grass with fresh water. I am very proud to be a member of this house and family. The beautiful structure of your house ultimately increases the quality of your life and gives you a sense of standard living. There are a total of six members in my family and happily live in my house.

Also Read : Why I Love Pakistan

Undoubtedly I am very blessed that Allah had given me such a beautiful house. I never want to leave this beautiful house ever. My grandfather laid the foundation of this house so many years ago. Finally, I love my house very much and want to live in it happily. I pray to Allah that He blessed everyone with this type of beautiful house full of necessities. That is all from our side about today’s topic My House Essay in English For 10 Class with quotations you can also add some if you want by commenting on this page.

Moin akhtar

I am committed to helping Pakistani students craft successful career paths by merging their individual passions with market trends. As a career counselor, we'll explore both well-established fields and modern industries to find the best fit for you. With personalized counseling and strategic planning, we aim to transform your educational journey into a thriving professional future.

Post Comment Cancel reply

My Village Essay for Students and Children

500+ words essay on my village.

My Village Essay- My village is a place that I like to visit in my holidays or whenever I feel tired and want to relax. A village is a place that is far away from the pollution and noise of the city. Also, you feel a connection with the soil in a village.

Moreover, there are trees, a variety of crops , diversity of flowers, and rivers, etc. Besides all this, you feel the cold breeze at night and a warm but pleasant breeze in the day.

My Village Essay

The Facts About the Village

Around more than 70% of India’s population resides in villages. Likewise, villages are the main source of food and agricultural produce that we consume. After independence, the villages have grown much in both populations as well as education .

Village peoples are more dedicated to their work then the people of the city also they have more strength and capacity then urban area people.

Moreover, the entire village lives in peace and harmony and there is no conflict of any kind. Villagers come forward in each other sorrows and happiness and they are of helpful nature.

Most importantly, you can see stars at night which you no longer see in the city.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

Description of My Village

My village exists in a low lying area that has a warm summer and a chilly winter. Mostly I visit my village in summers because of the holidays. Although the village is far cooler than the city during the summer. Also, you do not need air conditioners in a village because of the breeze. In a village you see greenery and almost every household has a minimum of one tree in their courtyards.

my home ka essay

In addition, the thing that I like the most about my village is the fresh and revitalizing air. The air gives a feeling of refreshment even if I have slept for 4-5 hours. Most importantly, at night I see and count stars which I can’t do in the city.

Importance of Village

Villages existed in India from ancient times and they have been dependent on each other for the demand and supply of goods. Likewise, they contribute a lot to the growth and development of the country. India is a country who depends on agriculture more than its secondary and tertiary sector.

Also, India is the second most populated nation of the world and to feed this big population they need food which comes from the villages. This describes why they are important to us and everybody.

In conclusion, we can say that villages are the backbone of the economy. Also, my village is a part of all the villages in India where people still live in peace and harmony . Besides, the people of the villages are friendly and lives a happy and prosperous life as compared to the people of urban areas.

FAQs about My Village

Q.1 What is the best thing about the villages? A.1 There are many good things about villages such as fresh air, rivers, trees, no pollution, the earthy smell, fresh and organic food, and many more great things.

Q.2 Do villages lack in development? A.2 No, villages have developed quite well also they are developing at a pace faster than the cities.

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

  • Share full article

Advertisement

Supported by

Guest Essay

I’ve Seen How the Biden-Trump Rematch Ends, and It’s Pretty Scary

Boris Yeltsin holding a small child aloft. He is surrounded by cameras and men in suits.

By Mikhail Zygar

Mr. Zygar is a Russian journalist and the author of a book about Russia in the 1990s.

An elderly president isn’t sure whether he should run for a second term. His approval ratings are low, and there are concerns about his health. His advisers, adamant that he is the only bulwark against a formidable opponent, insist that his candidacy is crucial for the survival of democracy. If he does not run, they say, dictatorship will prevail. Despite his reservations, the president agrees. He pledges to defeat his opponent and protect his country’s future.

This isn’t America today; it’s Russia in 1996. That aged president is not Joe Biden but Boris Yeltsin. His fearsome rival is not Donald Trump but the Communist leader Gennady Zyuganov . As I watch the American presidential campaign unfold, I’ve been constantly reminded of their contest. For all the differences between them, I can’t shake a sense of déjà vu.

Back in the ’90s, Russia stood at a crossroads, seemingly faced with a clear choice: democracy or tyranny. Today it is evident that this was a false dichotomy. Instead, a dishonest campaign based on fear not only undermined Russians’ faith in democracy but also inadvertently facilitated the rise of a future dictator, Vladimir Putin. It’s a pretty scary story.

At the end of 1995, Boris Yeltsin’s popularity was dismally low, with approval ratings around 6 percent. Yet his advisers were bullish. Overlooking other, more popular democratic candidates — Viktor Chernomyrdin and the young Boris Nemtsov — they believed Mr. Yeltsin was the only one capable of saving the nation from a Communist resurgence, citing his electoral victory over the Communists in 1991. The country’s young democracy was at stake. Reluctant at first, he was eventually convinced.

It’s true there was reason to be concerned. Amid countrywide discontent, Mr. Zyuganov was running a campaign that might be summarized by a familiar slogan: “Make Russia great again.” By the end of 1995, his party had triumphed in the parliamentary elections , effectively securing control over the lower house. In early 1996, his presence at the World Economic Forum in Davos cemented his status as the presumptive next president of Russia, with many considering his victory all but assured.

But Mr. Yeltsin’s advisers were not going to give up easily. Instead, they set about creating a remarkably effective campaign, following what they called the formula of fear. One of the campaign managers, Sergei Zverev, explained their thinking to me when I was researching a book about the ’90s in Russia. “It was essential to deploy every tactic to instill a fear of the future among the populace,” he told me, “ensuring that the potential horrors of a non-Yeltsin victory would overshadow any existing discontent with his persona.”

The Russian media, which previously enjoyed a significant degree of freedom, transformed into an extension of the presidential propaganda machine. Major television channels and newspapers not only supported Mr. Yeltsin but also vilified Mr. Zyuganov. They depicted grim scenarios of a Communist victory — including the restoration of the Soviet Union, mass arrests, widespread repression and the introduction of stringent censorship.

In the absence of press scrutiny, the president’s re-election campaign was opaque. Officially, there were voluntary contributions from big business to stave off a Communist victory. The reality was starkly different. Vast sums of state money were funneled to businessmen close to the regime who siphoned off a portion for themselves before allocating the remainder to the campaign. Several years ago, multiple oligarchs candidly admitted to me that they profited from the campaign, revealing the depth of the corruption that underpinned it.

By the spring of 1996, Mr. Yeltsin’s bid for re-election was in full swing. He wasn’t well. He had suffered several heart attacks and there were numerous reports that he frequently consumed excessive amounts of alcohol, claims his family persistently denied. Yet despite his health challenges, he traveled extensively across Russia, speaking energetically at numerous rallies and even dancing onstage to dispel any concerns about his vitality. The media, meanwhile, continued to do its work.

Despite early concerns about his performance, Mr. Yeltsin narrowly won the first round of the election in June, leading his Communist challenger by a slim margin of 3 percent. But just days before the runoff, disaster struck: Mr. Yeltsin suffered another heart attack . His campaign team, in shock, made a decision. The seriousness of the president’s health would be kept from the public. He no longer made live appearances; instead, television channels broadcast old footage of him.

Mr. Yeltsin emerged victorious in the second round of the election. Yet it remains unclear whether he was capable of governing. His inaugural speech was alarmingly brief, lasting only 44 seconds, and many pivotal decisions afterward were reportedly made not by him but by his family. Vladimir Potanin, a prominent Russian oligarch and first deputy prime minister in the late ’90s, once described the era to me starkly: “No one was managing the country.”

In 1999, with Mr. Yeltsin still ailing from his last heart attack, his inner circle orchestrated his early resignation. Casting around for someone easy to manage, they named as his successor the director of the Federal Security Service at the time. Mr. Putin would go on to embody the dire predictions that were spread by the media in 1996. He initiated efforts to restore aspects of the Soviet Union, carried out censorship and began a series of repressions — a level of authoritarianism that, in retrospect, seems far beyond what Mr. Zyuganov might have imagined at his worst.

Remarkably, many architects of the 1996 election still believe their actions were justified. Anatoly Chubais, who was the head of the presidential administration in 1996 and ’97, told me that those elections were crucial for preserving Russian democracy. He even claimed they paved the way for what he called the “Russian economic miracle of the 2000s.”

Other views are available. Alexei Navalny, for instance, argued that the 1996 election significantly eroded Russians’ trust in the principles of free speech and fair elections. While imprisoned in 2022, he wrote “ My Fear and Loathing ,” in which he expressed disdain for those he believed dashed Russia’s democratic prospects in the ’90s. “I despise those who sold, squandered and wasted the historic opportunity our country had at the start of the ’90s,” he wrote. “I abhor those we mistakenly called reformers.”

Many Americans might think the comparison between the Russian election of 1996 and the current U.S. presidential campaign is a bit of a stretch. To be sure, there are plenty of differences. Mr. Biden is clearly a very different leader from the hard-drinking Mr. Yeltsin; the American electoral system is markedly more transparent, with campaign financing regulated by law; and the media, far from an organ of state propaganda, is free and sharply polarized. American democracy, what’s more, is no fledgling.

Yet Mr. Yeltsin’s campaign is a cautionary tale. Besides underscoring the need for a candidate to offer more to voters than protection from something worse, it reveals the risks of arguing that only one person can save democracy. The formula of fear, however well founded, is a losing one. When voters vote not for but against — out of fear alone — it undermines faith in the system. And trust in democratic institutions, once lost, is hard to recover.

The tragedy of Russia did not unfold entirely in 1996; rather, the year laid the groundwork for Mr. Putin’s eventual dictatorship by eroding public trust and fostering widespread cynicism among citizens. In America today, I frequently hear that the fate of democracy hinges on the coming election. I agree. But as Russia’s experience shows, it’s never as simple as just defeating the bad guy.

Mikhail Zygar ( @zygaro ) is a former editor in chief of the independent news channel TV Rain and the author of “ War and Punishment : Putin, Zelensky and the Path to Russia’s Invasion of Ukraine” and The Last Pioneer newsletter.

The Times is committed to publishing a diversity of letters to the editor. We’d like to hear what you think about this or any of our articles. Here are some tips . And here’s our email: [email protected] .

Follow the New York Times Opinion section on Facebook , Instagram , TikTok , WhatsApp , X and Threads .

IMAGES

  1. 10 Excellent Essay on My House- Must for Every Exam!

    my home ka essay

  2. My Home Essay for Students and Children

    my home ka essay

  3. My Ideal Home Essay Example

    my home ka essay

  4. मेरा घर पर निबंध

    my home ka essay

  5. My house essay in english

    my home ka essay

  6. मेरा घर पर निबंध

    my home ka essay

VIDEO

  1. My second home ka  tour 🙏🏻

  2. My house essay in english 10 lines || About 10 lines on my house

  3. My Home ka First Vlog In Hindi

  4. Essay On "My House" In English With Quotations

  5. #funny my home ka bare ka vlog #comedy

  6. My house essay in english || Essay writing || Write an essay on my house

COMMENTS

  1. My Home Essay for Students and Children

    500 Words on My Home Essay. A home is a place that gives comfort to everyone. It is because a home is filled with love and life. Much like every lucky person, I also have a home and a loving family. Through My Home Essay, I will take you through what my home is like and how much it means to me. A Place I Call Home. My home is situated in the city.

  2. मेरा घर पर निबंध My House Home Mera Ghar Essay in Hindi

    Mera Ghar Essay in Hindi 250 words For Class 5,6,7,8. Ghar Essay in Hindi - मेरा घर निबंध my home essay in hindi paragraph : वह घर ही होता है जिसमें सभी अपनों का प्यार बसा माता होता हैं. जिनमें माता ...

  3. मेरा घर पर निबंध

    मेरा घर पर निबंध (My House Essay in Hindi) आश्रय और रहने के उद्देश्य के लिए लोगों द्वारा बनाई गई इमारत को घर के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। वे ...

  4. Essay on My Home in Hindi

    Essay on My Home in Hindi-मेरे घर पर निबंध: Paragraph and Short Mera Ghar My Home Essay in Hindi Language for students of all Classes in 250 & 450 words.

  5. मेरा घर पर निबंध Essay on my home in hindi

    मेरा घर पर निबंध Essay on my home in hindi. घर सबसे अच्छा होता है। घर जैसी को जगह नहीं होती है। यह पूरे संसार में सबसे प्यारी जगह होती है। घर से आशय है ...

  6. मेरे घर पर निबंध 10 lines (Essay On My House in Hindi) 100, 200, 300

    मेरा घर पर निबंध 10 लाइन (My House Essay 10 Lines in Hindi) 1) मेरा घर मध्य प्रदेश के छोटे से शहर में स्थित है।. 2) मेरे घर का निर्माण मेरे दादाजी ने कई साल पहले ...

  7. मेरा घर पर निबंध

    10 Lines on My House in Hindi. Essay on My Village in Hindi. Essay on Mera Ghar in Hindi ( 200 words ) मेरा घर बहुत सुन्दर है । इसमें तीन कमरे हैं । एक बैठक, दो सोने के कमरे हैं । एक रसोईघर है । बैठक ...

  8. Essay on Mera Ghar in Hindi मेरे घर पर निबंध Essay on My Home in Hindi

    Essay on Mera Ghar in Hindi. Essay on Mera Ghar in Hindi 200 Words. मेरे लिए मेरा घर दुनिया की सबसे सर्वोतम जगह है, जहाँ मै अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता हूँ। मै एक ...

  9. Mera Ghar Essay in Hindi

    Mera Ghar Essay in Hindi For Class 2. मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्थान जहां पर मेरा जन्म हुआ था वह है मेरा प्यारा घर जो कि ईश्वर की तरफ से मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है.

  10. मेरा घर पर निबंध

    मेरा घर (My House) मैं मुंबई में रहता हूँ। मेरा घर कल्याण के जैतपुर रोड पर है। हमारे मकान का नाम 'अमोल निवास' है। यह चार मंजिली इमारत है। मेरा घर पहली मंजिल पर है।

  11. Essay on My House for Students and Children

    Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas. My House. I live in my ancestral home with my grandparents, parents, and siblings. My grandfather built this house with his hard work. It has four rooms, one kitchen, two bathrooms, and a patio. My house is at least fifty years old.

  12. Hindi Essay on "My Home", "मेरा घर", for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class

    Jasveen Kaur on Punjabi Essay on "Vaisakhi", "ਵਿਸਾਖੀ", Punjabi Essay for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations. Mannat on Punjabi Essay on "Sadak Durghatna", "ਸੜਕਾਂ ਤੇ ਦੁਰਘਟਨਾਵਾਂ", Punjabi Essay for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations.

  13. Essay on My Home in 200, 300, 400, 500, 600 Words for All Classes

    Here is a beautiful and short 10 lines essay on my home. This short essay is very easy and important for the students. 1. Home is where our heart is, and that's a very true saying for us. We all love to be with our family in our home. 2. My home is very beautiful, built by my grandfather. He is still alive with us. 3.

  14. Essay on My Home

    500 Words Essay on My Home Introduction: The Concept of Home. Home is much more than a physical structure consisting of walls, doors, and windows. It is an intimate space that nurtures our growth and development, serving as a sanctuary from the outside world. The concept of home is deeply intertwined with our identity, emotions, and experiences ...

  15. 10 lines on my house in hindi

    10 lines on my house in hindi | Mera Ghar Hindi Essay 10 line | मेरा घर पर निबंध About this videoIn this Video, you will learn how to write an essay on my ho...

  16. میرا گھر اردو میں مضمون

    میرا گھر اردو میں مضمون - My House Essay - WriteATopic.com. لوگوں کی طرف سے پناہ گاہ اور رہائش کے مقصد سے تعمیر کی گئی عمارت کو گھر کے طور پر بیان کیا جا سکتا ہے۔. وہ اپنی ضروری سرگرمیاں گھروں میں کرتے ہیں۔. گھر ...

  17. Essay On My Village In Hindi: जानिए ...

    Essay on my village in Hindi कैसे लिखें?. My village essay in Hindi के लिए टिप्स निम्न हैं-1. आकर्षक परिचय: एक आकर्षक परिचय के साथ शुरुआत करें। पाठक को आकर्षित करने के लिए किसी कहानी, तथ्य ...

  18. Essay on My House in English: Check 300, 500 & 800 Words Essay

    10 Lines on My House. Here are 10 lines that can help you write an essay on My House: 1. My house is a cozy place where I feel safe and happy. 2. It has a welcoming door and colorful flowers in the garden. 3. Inside, there's a living room where my family plays games and watches TV together. 4.

  19. My Dream House Essay in English for Students

    A home is a place surrounded by the people one loves. A house is not made beautiful by its furniture or decor, but by the people that live inside it. My dream house should be a house that I can share with my family when I grow old. I always dream of a wooden house in the hilly areas. My dream house should be the one facing a small river.

  20. My House Essay in English For 10 Class

    The walls of my house are painted with a unique off-white color. A big yard is also situated inside my house for parking cars. Also Read: My Aim in Life. There is also a huge tree of guava present in my house. It is 7 feet high and also gives fresh guava in the season of guava. I daily water my house's garden and grass with fresh water.

  21. My Village Essay for Students and Children

    500+ Words Essay On My Village. My Village Essay- My village is a place that I like to visit in my holidays or whenever I feel tired and want to relax. A village is a place that is far away from the pollution and noise of the city. Also, you feel a connection with the soil in a village. Moreover, there are trees, a variety of crops, diversity ...

  22. My house essay in urdu

    My house essay in urdu | Essay on my house in urdu | My home essay in urdu | Short essay on my house in urdu | My home essay in urdu | Essay on my house| My ...

  23. 10 lines on my house in english/my house 10 lines in English/my house

    In this video we can learn how to write Best and easy 10 lines on my house.This 10 lines short english essay is very useful for us . ...

  24. Opinion

    Understanding My Son, One Game of Catch at a Time. Ms. Shattuck is the author of the forthcoming novel "Last House.". I have never played on an athletic team. As a child, I was not fast or ...

  25. Opinion

    Mr. Zygar is a Russian journalist and the author of a book about Russia in the 1990s. An elderly president isn't sure whether he should run for a second term. His approval ratings are low, and ...